Economics Questions in Hindi for BPSC Exam

Economics Questions in Hindi for BPSC Exam

BPSC परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न – जो उम्मीदवार BPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अर्थशास्त्र से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि BPSC के एग्जाम में अर्थशास्त्र से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है . जो उम्मीदवार अर्थशास्त्र के प्रश्न ढूढ़ रहे है.इसलिए आज इस पोस्ट हमने bpsc economics question paper ,bpsc economics mains question paper pdf , bpsc economics optional question paper से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न BPSC की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Economics से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. निम्नलिखित में से किसमें किए गए निवेश को आधारिक संरचना में निवेश नहीं माना जाता?
(a) विद्युत परियोजना
(b) रेलवे परियोजना
(c) दूरसंचार
(d) ऑटोमोबाइल उद्योग

Answer
ऑटोमोबाइल उद्योग
2.आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है?
(a) निर्माता
(b) विश्व अर्थव्यवस्था
(c) उपभोक्ता
(d) बिचौलिया

Answer
निर्माता
3.किस नियम में यह कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं वरियताओं के साथसाथ जैसे-जैसे आय बढ़ती है, भोज्य पदार्थों पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है?
(a) से का नियम
(b) ग्रिफिन का नियम
(c) ग्रेशम का नियम
(d) एंजिल का नियम

Answer
एंजिल का नियम
4. जब किसी निवेश का औसत उत्पाद अपने अधिकतम पर हो तो : (AP = औसत उत्पाद) (MP = सीमांत उत्पाद)
(a) AP = 0
(b) AP = MP
(c) AP > MP
(d) AP < MP

Answer
AP = MP
5. ब्याज से सम्बन्धित समापन अधिमान्य सिद्धांत का प्रतिपादन इन्होंने किया था:
(a) जे. एम. कैन्स
(b) डेविड रिकार्डो
(c) एल्ड मार्शल
(d) एडम स्मिथ

Answer
जे. एम. कैन्स
6. आर्थिक क्रियाकलापों में अल्प कालिक संकुचन और विस्तार को क्या कहते हैं?
(a) विस्तार
(b) मंदी
(c) घाटा
(d) व्यवसाय चक्र

Answer
व्यवसाय चक्र
7. एक वित्तीय प्रपत्र को ‘मूल प्रतिभूति’ कहा जाता है, यदि वह………..की देयता प्रदर्शित करता हो ।
(a) अंतिम उधारकर्ता
(b) भारत सरकार
(c) प्राथमिक सहकारी बैंक
(d) वाणिज्यिक बैंक

Answer
भारत सरकार
8. अर्थशास्त्र की दृष्टि से, यदि बिना किसी को बदतर बनाए किसी और कि बेहतरी संभव है, तो वह स्थिति कैसी होती है ?
(a) अदक्ष
(b) दक्ष
(c) इष्टतम
(d) पैरेटो-श्रेष्ठ

Answer
अदक्ष
9. वस्तु-विनिमय संव्यवहार का क्या अर्थ है?
(a) वस्तुओं का विनिमय सोने के साथ किया जाता है।
(b) वस्तुओं के बदले सिक्कों का विनिमय किया जाता है।
(c) मुद्रा विनिमय के माध्यम के रूप में कार्य करती है।
(d) वस्तुओं का विनिमय वस्तुओं के साथ किया जाता है।

Answer
वस्तुओं का विनिमय वस्तुओं के साथ किया जाता है।
10. समानांतर अर्थव्यवस्था या कालाधन से निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पडता है?
(a) अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है।
(b) मौद्रिक नीतियाँ कम प्रभावी हो जाती हैं ।
(c) आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है।
(d) वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है ।

Answer
मौद्रिक नीतियाँ कम प्रभावी हो जाती हैं ।
11. निम्नलिखित में से क्या आर्थिक गतिविधि नहीं है?
(a) फैक्टरी में काम करने वाला कामगार।
(b) देश की सीमाओं की चौकसी करने वाला CRPF जवान।
(c) अपने स्वयं के पुत्र को पढ़ाने वाला शिक्षक।
(d) अपनी स्वयं की जमीन जोतने वाला किसान।

Answer
अपने स्वयं के पुत्र को पढ़ाने वाला शिक्षक।
12. पश्च बंकन सप्लाई वक्र का संबंध किस बाजार से है ?
(a) पूँजी
(b) श्रम
(c) धन
(d) माल सूची

Answer
श्रम
13.व्यय पर कर का सुझाव निम्नलिखित में से किसने दिया है ?
(a) डाल्टन
(b) काल्डोर
(c) मुस्प्रेव
(d) गौतम माथुर

Answer
काल्डोर
14. विपदा के लिए योजना बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या कम करना है ?
(a) मृत्यु
(b) क्षति
(c) जोखिम
(d) सुभेद्यता

Answer
सुभेद्यता
15. जब अर्थव्यवस्था में मांग की कमी होती है तो क्या होता है ?
(a) गरीबी
(b) निष्क्रियता
(c) व्यापारिक मंदी
(d) मुद्रास्फीति

Answer
निष्क्रियता
16. में अर्थशास्त्र में “माइक्रो” और “मैक्रो” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) गर्ली
(b) आई. फिशर
(c) रगनार फ्रिस्क
(d) जेम्स टोबिन

Answer
रगनार फ्रिस्क
17. निम्न में से कौन सा एक राष्ट्र के आर्थिक विकास को सबसे अच्छी तरह से दर्शाता है?
(a) कृषि आय
(b) प्रति पूंजी आय
(c) सकल औद्योगिक उत्पादन
(d) मुद्रास्फीति की दर

Answer
प्रति पूंजी आय
18. कच्चे माल की उपलब्धता के अलावा किसी उद्योग का स्थल भी किसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है?
(a) पर्यावरण संरक्षण और पेड़-पौधे
(b) जन शक्ति और ऊर्जा स्रोत
(c) परिवहन एवं जैव ऊर्जा
(d) पानी और निवेश

Answer
जन शक्ति और ऊर्जा स्रोत
19. आय निर्धारण के सिद्धांत में निम्नलिखित में से किस पर व्यय को निवेश नहीं माना जाता?
(a) फैक्ट्री का निर्माण
(b) कम्प्यूटर
(c) अनबिकी वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि
(d) संयुक्त स्टॉक कंपनी में स्टॉक या शेयर

Answer
कम्प्यूटर
20. अप्रत्यक्ष कर से क्या आशय है ?
(a) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध न हो ।
(b) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में सीधा संबंध हो।
(c) कर आय पर आधारित हो।
(d) जिस पर कर लगाया गया हो, उसी पर उसका प्रभाव और दबाब पड़े।

Answer
करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध न हो ।
21. निम्नलिखित में से क्या स्फीतिकारी मूल्य वृद्धि का परिणाम है ?
(a) विकास में बाधा
(b) आर्थिक विषमताओं में वृद्धि
(c) यह सभी
(d) भुगतान संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव

Answer
यह सभी
22. नया पूँजी निर्गम रखा जाता है
(a) द्वितीयक बाजार में
(b) अलभ्य वस्तु बाजार में
(c) प्राथमिक बाजार में
(d) काला बाजार में

Answer
प्राथमिक बाजार में
23. किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है
(a) उसके उत्पादन के संदर्भ में
(b) उसके उत्पादन और बिक्री के संदर्भ में
(c) उसके उत्पादन और परिवहन के संदर्भ में
(d) उसके उत्पादन, परिवहन और बिक्री के संदर्भ में

Answer
उसके उत्पादन के संदर्भ में
24. “वृहत अर्थशास्त्र” (Macro Economics) शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(a) जे.एम. कीन्स
(b) रागनेर फ्रिस्क
(c) रागनेर न्युक्स
(d) प्रो.नाईट

Answer
रागनेर फ्रिस्क
25. सार्वजनिक अतिव्यय (पम्प प्राइ मग) किस समय किया जाना चाहिए?
(a) मुद्रास्फीति
(b) अवस्फीति
(c) स्फीति संबद्ध गतिरोध
(d) प्रत्यवस्फीति

Answer
अवस्फीति
26. किसी कर (टैक्स) का लक्षण समस्तर ईक्विटी होता है, यदि उसकी देयता
(a) करदाताओं की आय की समानुपातिक हो
(b) समान परिस्थितियों में करदाताओं के लिए समान हो
(c) करदाताओं के व्यय के समानुपातिक हो
(d) प्रत्येक करदाता के लिए समान हो

Answer
करदाताओं की आय की समानुपातिक हो
27. टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है?
(a) समानुपाती कर
(b) प्रगतिशील कर
(c) प्रतिगामी कर
(d) ह्रासमान कर

Answer
प्रगतिशील कर
28. इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती हैं।
(a) तेजी के दौरान
(b) मंदी के दौरान
(c) अकाल के दौरान
(d) युद्ध काल के दौरान

Answer
मंदी के दौरान
29. निम्नलिखित में से एक अर्थशासत्र में में ‘श्रमिक कहलाता है, वह कौन है ?
(a) कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा-निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
(b) कोई चित्रकार जो अपने आनंद के लिए कार्य कर रहा है
(c) शौक के तौर पर पुस्तक पढ़ने वाला
(d) अपने पुत्र को पढ़ाने वाली माँ

Answer
कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा-निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
30. कोई मांग अनुदान कब बनती है?
(a) जब मांग प्रस्तावित होती है
(b) मांग पर विचार-विमर्श समाप्त होने के बाद
(c) मांग की स्वीकृति के बाद
(d) जब बजट सत्र समाप्त हो जाता है

Answer
मांग की स्वीकृति के बाद
31. लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
(a) मार्शल
(b) क्लार्क
(c) शुम्पीटर
(d) जोन रॉबिन्सन

Answer
शुम्पीटर
32. जब किसी देश में निवेशकों की बड़ी संख्या अशांत आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपने निवेश दूसरी जगह अंतरित कर देते हैं, उसे कहते हैं
(a) पूँजी का अंतरण
(b) पूँजी का निर्गम
(c) पूँजी का बहिर्गमन
(d) पूँजी का पलायन

Answer
पूँजी का पलायन
33. किसने ‘लगान’ को भू-उपज के उस भाग के रूप में परिभाषित किया था जो मृदा को मूल और अनश्वर शक्ति के प्रयोग के लिए जमींदार को अदा किया जाता है?
(a) रिकार्डो
(b) मार्शल
(c) कीन्स
(d) पीगू

Answer
रिकार्डो
34.’अर्थशास्त्र का जनक (प्रवर्तक)’ किसे कहा जाता है?
(a) मैक्स मूलर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) ऐडम स्मिथ
(d) अल्ड मार्शल

Answer
ऐडम स्मिथ
35. इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती हैं।
(a) तेजी के दौरान
(b) मंदी के दौरान
(c) अकाल के दौरान
(d) युद्ध काल के दौरान

Answer
मंदी के दौरान
36. यह किसने कहा कि “राष्ट्रीय आय वस्तुओं तथा सेवाओं का संग्रह है जिसे मुद्रा के रूप में मापकर सामान्य आधार में परिवर्तित कर दिया जाता है” ?
(a) सैमुअल्सन
(b) कुजनेट्स
(c) हिक्स
(d) पिगू

Answer
पिगू
37. मालिक के कब्जे वाले भवनों का आरोपित किराया, निम्नलिखित में से किसका हिस्सा होता है ?
(a) पूँजी निर्माण
(b) अंतिम उपभोग
(c) मध्यवर्ती उपभोग
(d) उपभोक्ता टिकाऊ पद

Answer
पूँजी निर्माण
38. वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है?
(a) क्वेर्कस स्पेशीज
(b) सीड्रस देवदार
(c) फाइकस
(d) साइकस

Answer
क्वेर्कस स्पेशीज
39. मूल्यवर्धित कर (VAT)क्या है?
(a) उपभोक्ताओं पर लगाया गया एक सरल, पारदर्शी, भुगतान करने में आसान कर
(b) उच्च आय वर्ग पर कर का भार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किया गया एक नया उपक्रम
(c) एक अकेला कर जो अधिप्रभार, पण्यावर्त कर आदि राज्य करों का स्थान लेता
(d) पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादकों पर लगाया जाने वाला एक नया कर

Answer
उपभोक्ताओं पर लगाया गया एक सरल, पारदर्शी, भुगतान करने में आसान कर
40. किसी कर की उत्फुल्लता की परिभाषा है—
(a) कर राजस्व में प्रतिशतता वृद्धि/कर आधार में प्रतिशतता वृद्धि
(b) कर राजस्व में वृद्धि/कर राशि में प्रतिशतता वृद्धि
(c) कर राजस्व में वृद्धि/कर आधार में वृद्धि
(d) कर राजस्व में प्रतिशतता वृद्धि/कर राशि में वृद्धि

Answer
कर राजस्व में वृद्धि/कर आधार में वृद्धि
41. न्यूनतम पूर्ति कीमत से अधिक उत्पादन के किसी कारक की अतिरिक्त आय को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) लाभ
(b) किराया
(c) विकल्प लागत
(d) सीमांत लागत

Answer
सीमांत लागत
42. यदि सभी निवेशों में परिवर्तन के कारण उत्पाद में समानुपाती परिवर्तन होता है, तो यह किससे संबद्ध मामला बनता है?
(a) स्केल में नियत प्रतिफल
(b) स्केल में ह्रासमान प्रतिफल
(c) स्केल में वर्धमान प्रतिफल
(d) स्केल में परिवर्ती प्रतिफल

Answer
स्केल में नियत प्रतिफल
43. किसने स्वायत्त निवेश को प्रेरित निवेश से पृथक किया था?
(a) शुमपीटर
(b) माल्थस
(c) जोन रॉबिन्सन
(d) एडम स्मिथ

Answer
शुमपीटर
44. केन्द्रीय प्रवृत्ति का सर्वाधिक स्थिर माप क्या है?
(a) माध्य
(b) परास
(c) माध्य
(d) बहुलक

Answer
माध्य
45. आतरिक सुलाभ
(a) तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है।
(b) अर्थव्यवस्था में होते हैं जैसे ही यह प्रगति करती है।
(c) फर्म को तब होते हैं जब अपने उत्पाद का विस्तार करती है।
(d) तब होते हैं जब आंतरिक व्यापार में विस्तार होता है।

Answer
तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है।
46. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा
(a) समानुपातिक कर
(b) आरोही कर
(c) एकमुश्त कर
(d) अवरोही कर

Answer
आरोही कर
47. आर्थिक लाभ अथवा सामान्य लाभ इस रूप में लगभग एक से हैं।
(a) अनुकूलतम लाभ
(b) लेखा शास्त्र लाभ
(c) अधिकतम लाभ
(d) शुद्ध लाभ

Answer
शुद्ध लाभ
48. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप में वर्गीकृत करता
(a) संगठन
(b) पूंजी
(c) उपकरण
(d) श्रम

Answer
पूंजी
49. पट्टे पर देने वाली कंपनी निम्नलिखित में से क्या चीजें उपलब्ध कराती
(a) किराये पर मशीनें तथा पूंजीगत उपस्कर
(b) किसी उद्यम को स्थापित करने लिए कानूनी मार्गदर्शन
(c) किराये पर कार्यालय स्थान
(d) फीस पर तकनीकी परामर्श तथा विशेषज्ञ

Answer
किराये पर मशीनें तथा पूंजीगत उपस्कर
50. निम्नलिखित में से उस स्थिति में कौन-सी बात सही नहीं है जब अर्थव्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है?
(a) बचत बढ़ जाती है
(b) उधार देना कम हो जाता है
(c) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है
(d) पूँजी का प्रतिफल बढ़ जाता है

Answer
उत्पादन की लागत बढ़ जाती है

इस पोस्ट में आपको BPSC परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न , bpsc economics optional previous year question paper, Most important questions for BPSC Prelims Exam ,अर्थशास्त्र महत्वपूर्ण प्रश्न ,अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF ,BPSC Previous Year Question Economics (in Hindi) mportant Questions of Economics for BPSC economics gk से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top