Economics Question Paper Class 11 in Hindi Medium
कक्षा 11 अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न – हर साल लाखों विद्यार्थी कक्षा 11 वीं की तैयारी करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी कक्षा 11 वीं अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो विद्यार्थी कक्षा 11 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में 11th economics notes in hindi pdf, Class 11 Economics Sample Paper अर्थशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप कक्षा 11 वीं Economics पेपर की तैयारी कर सकते हैं. हमारी वेबसाइट अर्थशास्त्र से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
1. किस कारण से सरकार ने “समापक बीजों” के आयात पर प्रतिबंध लगाया था?
(a) उस वाइरस को रोकने के लिए जो स्थानीय फसलों को नष्ट कर सकता है
(b) ये बीज मानव तथा पशु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।
(c) इन बीजों में आनुवंशिक रूप से वे गुणधर्म होते हैं जिनसे आगे और बीज पैदा नहीं हो सकते
(d) इन बीजों का बहुगुणन अत्यंत मंद दर से होता है
Answer
इन बीजों में आनुवंशिक रूप से वे गुणधर्म होते हैं जिनसे आगे और बीज पैदा नहीं हो सकते
2. तिलहन उत्पादन कार्यक्रम (ओपीपी) कब प्रारंभ किया गया था?
(a) 1986
(b) 1987
(c) 1988
(d) 1990
3. ‘नाबार्ड’ का सम्बन्ध किसके विकास के साथ है?
(a) कृषि क्षेत्र और ग्रामीण इलाके
(b) भारी उद्योग
(c) बैंकिंग क्षेत्र
(d) स्थावर संपदा
Answer
कृषि क्षेत्र और ग्रामीण इलाके
4. कृषि संबंधी तकनीक का प्रचार आसान नहीं है, इसका कारण क्या है ?
(a) इसे स्थानीय जरूरतों के अनुसार अपनाना होता है।
(b) ग्रामीण लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाते ।
(c) किसानों को डर रहता है कि उनकी भूमि पर किया प्रयोग असफल न हो जाए
(d) उपर्युक्त सभी
5. एन.ए.बी.ए.आर.डी. (नाबार्ड) इसका घोतक हैं
(a) नेशनल बिज़नेस फॅार एकाउंटिंग एण्ड रीव्यूइंग
(b) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट
(c) नेशनल बैंक फॉर एरियोनॉटिक्स एण्ड रडार डेवलपमेंट
(d) नेशनल ब्यूरो फार एअर एण्ड रोड ट्रांसपोर्ट
Answer
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट
6. बफर स्टॉक कार्रवाइयाँ किसके द्वारा की जाती हैं?
(a) भारतीय मालगोदाम निगम
(b) भारतीय राज्य व्यापार निगम
(c) भारतीय खाद्य निगम
(d) कृषि मंत्रालय
7.स्फीति का एक अनिवार्य लक्षण है
(a) उत्पादन में कमी
(b) कीमतों में वृद्धि
(c) कालाबाजारी की अनुपस्थिति
(d) कालाबाजारी की उपस्थिति
8. वैश्विक खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम योगदान करने वाली तीन फसलें कौन-सी हैं?
(a) गेहूँ, चावल, जौ
(b) चावल, मक्का , सोर्घम
(c) गेहूँ, मक्का , सोर्घम
(d) गेहूँ, चावल, मक्का
Answer
गेहूँ, चावल, मक्का
9. निम्नलिखित में से कौन-सा बागवानी से संबंधित है?
(a) बाढ़ प्रचालन
(b) स्वर्ण क्रांति
(c) हरित क्रांति
(d) श्वेत क्रांति
10. स्फीति से संबद्ध गतिरोध ऐसी स्थिति है जिसका अभिलक्षण है
(a) रोजगार में गतिरोध और अपस्फीति
(b) अपस्फीति और बेरोजगारी बढ़ना
(c) मद्रास्फीति और रोजगार बढ़ना।
(d) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ना
Answer
मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ना
11. भारत में नई कृषि रणनीति कब शुरू की गई थी?
(a) 1956
(b) 1966
(c) 1976
(d) 1986
12. कृषि को स्थानीय समुदाय की आय, जीविका और अवसर का उपकरण होना चाहिए, यह कथन किस का है?
(a) डॉ. माधवन नायर
(b) डॉ. मनमोहन सिंह
(c) डॉ. अब्दुल कलाम
(d) डॉ. एम.एस. स्वामिनाथन
Answer
डॉ. एम.एस. स्वामिनाथन
13. मुद्रास्फीति आय तथा धन को किसके पक्ष में पुन: वितरित करती है?
(a) पेन्शनभोगी
(b) निर्धन
(c) मध्य वर्ग
(d) धनवान
14. केन्द्रीय तथा राज्य भण्डारण निगमों को बनाने का उद्देश्य क्या था?
(a) खराब होने वाले कृषि-उत्पादों को संसाधित करना
(b) भंडारण सुविधा
(c) उर्वरकों तथा बीजों के लिए वितरण केन्द्र
(d) एफ.सी.आई., एस.टी.सी. तथा एम.एम.टीसी. के थोक भंडार
Answer
खराब होने वाले कृषि-उत्पादों को संसाधित करना
15. निम्नलिखित में से क्या कृषि मूल्य नीति से संबंधित नहीं है?
(a) बफर स्टॉक
(b) आयात
(c) समर्थन मूल्य
(d) लाइसेंस प्रणाली
16.कम्पनी (निगम) कर निम्नलिखित में से किस पर लगाया जाता है ?
(a) कम्पनियों की निवल आय पर
(b) निगम की सम्पत्तियों पर
(c) निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई उपयोगिताओं पर
(d) वैयक्तिक सम्पत्तियों पर निगम द्वारा लगाये गये कर पर
Answer
कम्पनियों की निवल आय पर
17. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन-सा है जिसको मुद्रास्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?
(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक
18. कराधान एक उपकरण है
(a) मौद्रिक नीति का
(b) राजकोषीय नीति का
(c) कीमत नीति का
(d) मज़दूरी नीति का
19. ‘एगमार्क’ क्या है?
(a) यह श्रेणीकृत कृषि पण्यों के लिए जारी की गई एक ‘विपणन सील’ होता है
(b) इसका अर्थ कृषि विपणन से है
(c) यह कृषि प्रबंध तथा विनियमन का प्रतिनिधित्व करता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
इसका अर्थ कृषि विपणन से है
20. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?
(a) वस्तुओं की आपूर्ति में वृद्धि से
(b) सरकार के पास रोकड़ में वृद्धि से
(c) मुद्रा पूर्ति में कमी से
(d) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
Answer
मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
21. ‘श्वेत क्रांति का संबंध किससे है?
(a) गेहूँ उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) बाढ़ नियंत्रण
(d) मत्स्य उत्पादन
22. राष्ट्रीय कृषि विपणन केन्द्र स्थित है
(a) जयपुर में
(b) नई दिल्ली में
(c) नागपुर में
(d) हैदराबाद में
23. सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने से संबंधित नीति क्या कहलाती
(a) राजकोषीय नीति
(b) मौद्रिक नीति
(c) बैंक नीति
(d) कर नीति
24. मुद्रास्फीति होती है जब समस्त पूर्ति –
(a) समस्त मांग से अधिक हो
(b) समस्त मांग से कम हो
(c) समस्त मांग के बराबर हो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
समस्त मांग से कम हो
25. कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण और मानकीकरण किसके माध्यम से होता है?
(a) भारतीय खाद्य निगम
(b) विपणन और निरीक्षण निदेशालय
(c) भारतीय मानक संस्था
(d) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
Answer
विपणन और निरीक्षण निदेशालय
26. भारत जैसे विकासशील देश में, प्रच्छन्न बेरोजगारी की उच्च दर किस क्षेत्र में पाई जाती है?
(a) कंपनी क्षेत्र
(b) घरबार क्षेत्र
(c) सेवा क्षेत्र
(d) कृषि क्षेत्र
27. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार द्वारा अपनाई गई लोक प्रापण और वितरण प्रणाली का उद्देश्य नहीं है ?
(a) बफर स्टॉक बनाकर दाम की स्थिरता बनाए रखना
(b) उपभोक्ताओं और गरीब किसानों दोनों के हितों की रक्षा करना
(c) खाद्यान्नों के उत्पादन को नियंत्रित करना
(d) वितरण में निजी और प्रादेशिक असमानता को कम करना
Answer
खाद्यान्नों के उत्पादन को नियंत्रित करना
28. भारत में कृषि वस्तुओं के संबंध में न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रापण मूल्य आदि से संबंधित आयोग है
(a) योजना आयोग
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) कृषि मूल्य आयोग
(d) राष्ट्रीय विपणन आयोग
Answer
कृषि लागत और मूल्य आयोग
29. निम्न में से कौन सा संस्थान कृषि और ग्रामीण विकास के ऋण के साथ सम्बंधित है ?
(a) आरबीआई
(b) एसआईडीबीआई
(c) नाबार्ड
(d) एमएफआई
30.स्टैगफ्लेशन स्थिति है :
(a) गतिरोध और अवस्फीति की
(b) गतिरोध और मंदी की
(c) गतिरोध और मुद्रास्फीति की
(d) गतिरोध और पुनरुत्थान की
Answer
गतिरोध और मुद्रास्फीति की
31. रोजगार गारंटी योजना, जो अब NCMP का एक प्रमुख घटक है, पहले किस राज्य में शुरू की गई थी?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्रप्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
32. निम्नलिखित में कौन-सा मांगजन्य कारक ऐसा है जिससे मुद्रास्फीति होती
(a) योजनेतर व्यय
(b) अप्रत्यक्ष करों की वृद्धि
(c) निर्देशित कीमतें
(d) इमदाद (आर्थिक सहायता)
33. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) स्थिर बने रहना
(d) घट-बढ़
34. मुद्रास्फीति को अस्थायी तौर पर नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) मजदूरी में वृद्धि
(b) मुद्रा आपूर्ति में कमी
(c) करों में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
मुद्रा आपूर्ति में कमी
35. अंतरण अदायगी में शामिल हैं :
(a) किसी मित्र से प्राप्त उपहार
(b) नियोक्ता द्वारा नि:शुल्क आवास
(c) विदेश से निवल उपादान आय
(d) सामाजिक सुरक्षा में कर्मचारी का अंशदान
Answer
विदेश से निवल उपादान आय
36. यदि धन (मुद्रा)बहुत अधिक हो और माल बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है
(a) अवस्फीति
(b) (मुद्रास्फीति
(c) मंदी
(d) गतिरोध (गतिहीनता)
37. विकास की प्रक्रिया में कृषि की उपेक्षा से क्या होगा?
(a) उत्पादन का निचला स्तर
(b) समग्र विकास में गंभीर अवरोध
(c) अपर्याप्त बचत
(d) विदेशी विनिमय की कमी
Answer
समग्र विकास में गंभीर अवरोध
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कर ऐसा है, जिससे कीमत में वृद्धि नहीं होती
(a) आयात शुल्क
(b) आयकर
(c) चुंगी
(d) बिक्री कर
39. किस राज्य सरकार ने ग्रामों में सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘स्मार्ट विलेज प्रोग्राम’ शुरू किया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात
40. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यत: दिखाई देती है ?
(a) कृषि क्षेत्र में
(b) फ़ैक्टरी क्षेत्र में
(c) सेवा क्षेत्र में
(d) इन सभी क्षेत्रों में
41. मुद्रास्फीति को रोका जा सकता है
(a) निर्यात बढ़ाकर
(b) मुद्रापूर्ति बढ़ाकर
(c) सरकारी व्यय बढ़ाकर
(d) मुद्रापूर्ति घटाकर
Answer
मुद्रापूर्ति घटाकर
42. वह जोत जो किसानों को कम-से-कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है
(a) अनुकूलतम जोत
(b) सीमांत जोत
(c) आर्थिक जोत
(d) जीविका जोत
43. भारत में हरित क्रांति के अंतर्गत विकसित बीज वाली फसलों की उच्च पैदावार वाली किस्मों का चयन कीजिए।
(a) चावल, गेहूँ, दलहन, तिलहन और गन्ना
(b) मक्का, चना, ज्वार, कहवा और चाय
(c) चावल, गेहूँ, ज्वार, बाजरा और मक्का
(d) गेहूँ, चावल, गन्ना, दलहन और मक्का
Answer
चावल, गेहूँ, दलहन, तिलहन और गन्ना
44.भारत में जोत के औसत आकार में निरंतर कमी के निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिए: A. विरासत का नियम B. चकबंदी C.खेती का मशीनीकरण D. भूस्वामितव की कामना निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(a) A, B, C और D
(b) A,C और D
(c) A और D
(d) A और B
45. राष्ट्रीय बाढ़ आयोग (आर.बी.ए.) किससे सम्बन्धित है ?
(a) अनावृष्टि और बाढ़
(b) निर्धनता उपशमन
(c) बाढ़
(d) आपदा प्रबंधन
46. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है?
(a) धान
(b) चाय
(c) कहवा
(d) चीनी
47. भारतीय कृषि का विशिष्ट अभिलक्षण है
(a) अधिक भूमि, कम श्रमिक अर्थव्यवस्था
(b) अधिक भूमि, अधिक श्रमिक अर्थव्यवस्था
(c) कम भूमि, अधिक श्रमिक अर्थव्यवस्था
(d) कम भूमि, कम श्रमिक अर्थव्यवस्था
Answer
कम भूमि, अधिक श्रमिक अर्थव्यवस्था
48. किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACPन्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता है?
(a) औद्योगिक उत्पाद
(b) कृषि उत्पाद
(c) भैषज उत्पाद
(d) उपर्युक्त कोई भी नहीं
49. फसल बहुत ज्यादा जमा होने पर उसके भंडार को क्या कहा जाता है?
(a) पूँजी भंडार
(b) सुरक्षित भंडार
(c) उत्पाद भंडार
(d) अनाज भंडार
50.खाद्यान्नों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किस वर्ष शुरू किया गया?
(a) 1944
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1954
इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र कक्षा 11 ,कक्षा 11 अर्थशास्त्र के नोट्स economics question paper class 11 stateboard class 11 economics question paper 2023 economics class 11 notes in hindi pdf ncert solution for class 11 economics hindi medium से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Sunil Singh
Very nice