Economics GK Questions for RRB NTPC
अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरियों की परिक्षाओं में आम तौर पर पूछे जाते हैं। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अर्थशास्त्र विषय बहुत महत्व रखता है.अब हल ही में RRB NTPC के लिए नौकरियां निकली है .जिसमे Economics GK से रिलेटिड काफी काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए RRB NTPC की तैयारी करने वाले उम्मीवारो Economics GK से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए नीचे आपको इस पोस्ट इकोनॉमिक्स जीके क्वेश्चन हिंदी Economics GK Quiz Hindi से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं .
1. गिफन वस्तुओं के लिए माँग वक्र होती है
(a) ऊपर की ओर चढ़ती हई
(b) नीचे की ओर गिरती हुई
(c) मात्रा अक्ष के समानांतर
(d) दाम अक्ष के समानांतर
2. निम्नलिखित में से कौन-सी मद अल्पाधिकार (ऑलीगोपोली) की परिभाषा के अनुरूप है?
(a) सिगरेट उद्योग
(b) नाई की दुकान (बार्बर शॉप)
(c) गैसोलीन स्टेशन
(d) गेहूँ पैदा करने वाले किसान
3.संतुलन-स्तर बिंदु पर, निम्नलिखित में से क्या होता है ?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) न हानि न लाभ
(d) आय
4. समुद्री जल, स्वच्छ वायु आदि को अर्थशास्त्र में माना जाता है –
(a) गिफन वस्तुए
(b) घटिया वस्तुएं
(c) नैसर्गिक (Free) वस्तुएं
(d) सामान्य वस्तुएं
Answer
नैसर्गिक (Free) वस्तुएं
5. अर्थशास्त्र में उत्पादन का अर्थ है –
(a) विनिर्माण
(b) बनाना
(c) उपयोगिता सर्जन
(d) काश्तकारी
6. निम्नलिखित में से कौन सी मद श्रम आपूर्ति का निर्धारण नहीं करती है?
(a) जनसंख्या का आकार एवं आयु संरचना
(b) कार्य का स्वरूप
(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता
(d) कार्य-फुरसत (अवकाश) अनुपात
Answer
कार्य-फुरसत (अवकाश) अनुपात
7. यदि किसी उद्योग की विशेषता परिमाणमूलक सुलभ हो, तो
(a) बाजार में प्रवेश की रोक व्यापक नहीं होती है ।
(b) उत्पादन की दीर्घावधि यूनिट लागत कम हो जाती है क्योंकि फर्म द्वारा उत्पादित मात्रा बढ़ जाती है
(c) बड़े पैमाने के प्रचालन की दक्षता के कारण पूंजीगत आवश्यकता कम होती है
(d) बाजार में प्रवेश की लागत में पर्याप्त वृद्धि होने की संभावना होती है
Answer
उत्पादन की दीर्घावधि यूनिट लागत कम हो जाती है क्योंकि फर्म द्वारा उत्पादित मात्रा बढ़ जाती है
8. यदि चाय का दाम कम हो जाए, तो कॉफी की मांग –
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) उतनी ही रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
9. पूर्ण प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है
(a) एक जैसे उत्पादों की विभिन्न कीमतें
(b) क्रेताओं तथा विक्रेताओं की विशाल संख्या
(c) अधिक संख्या में क्रेता व कम संख्या में विक्रेता
(d) बाजार में केवल एक ही विक्रेता
Answer
क्रेताओं तथा विक्रेताओं की विशाल संख्या
10.जब सीमांत उपयोगिता शून्य हो, तब कुल उपयोगिता
(a) न्यूनतम होती है
(b) बढ़ती है
(c) अधिकतम होती है
(d) घटती है
11.अंतरण आय या विकल्प लागत को अन्यथा क्या कहा जाता है?
(a) परिवर्ती लागत
(b) निहित लागत
(c) व्यक्त लागत
(d) विकल्प (अपॉरचूनिटी) लागत
Answer
विकल्प (अपॉरचूनिटी) लागत
12. अज्ञात अप्रचलन का अभिप्राय स्थायी परिसम्पत्तियों के मूल्य की हानि है । निम्नलिखित में से इसका कारण क्या है
(a) उत्पादन की तकनीक में परिवर्तन
(b) फैशन में परिवर्तन
(c) माँग में अचानक परिवर्तन
(d) प्राकृतिक आपदाएँ यथा बाढ़, आग आदि
Answer
उत्पादन की तकनीक में परिवर्तन
13. किसी वस्तु की मॉग मुख्यत: किस पर निर्भर करती है ?
(a) खरीदने की इच्छा
(b) खरीदने की शक्ति
(c) कर-नीति
(d) विज्ञापन
14. किसी व्यापार में कच्ची सामग्री, घटकों , चालू काम और तैयार माल को संयुक्त रूप से माना जाता है ?
(a) पूँजी स्टॉक
(b) माल सूची (इन्वेंट्री)
(c) निवेश
(d) निवल संपत्ति (नेट वर्थ)
Answer
माल सूची (इन्वेंट्री)
15. लाभ-अलाभ स्थिति का उत्पादन वह उत्पादन होता है जिसमें उत्पादक……
(a) केवल प्रचालन लागत की वसूली कर सकता है ।
(b) कुल लागत की वसूली कर सकता है ।
(c) पिछली हानियों को मिटा सकता है ।
(d) सामान्य लाभ कमा सकता है
Answer
कुल लागत की वसूली कर सकता है ।
16. आधुनिक विचारधारा के अनुसार ह्रास मान प्रतिफल नियम लागू होता है
(a) कृषि पर
(b) उद्योग पर
(c) खनन पर
(d) उत्पादन के सभी क्षेत्रों पर
Answer
उत्पादन के सभी क्षेत्रों पर
17. निम्नलिखित में से किस कारण से सीमांत प्रतिफल वर्धमान प्रतिफल से ह्रासमान प्रतिफल में बदल जाते हैं?
(a) परिवर्ती कारक के विभिन्न यूनिटों की असमान दक्षता
(b) नियत लागतों में वृद्धि
(c) नियोजित श्रमिकों की असमान दक्षता
(d) जब हम इष्टतम उत्पादन से परे जाते हैं
Answer
परिवर्ती कारक के विभिन्न यूनिटों की असमान दक्षता
18.कीमतों में परिवर्तन के कारण अपने व्यवसाय या परिसम्पत्तियों की रक्षा करने के लिए किसी क्रेता या विक्रेता द्वारा की गई कार्यवाही को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) प्रतिरक्षा
(b) सट्टा
(c) अंतर-पणन
(d) बंधक (रेहन)
19. पूर्ण प्रतियोगिता की आवश्यक शर्तों में से एक है—
(a) उत्पादों में विभेदन
(b) किसी एक समय में एक जैसे उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के मूल्य
(c) विक्रेता अधिक, लेकिन खरीददार कम
(d) किसी एक समय में एक जैसे सामानों के लिए एक समान मूल्य
Answer
किसी एक समय में एक जैसे सामानों के लिए एक समान मूल्य
20. यदि क्रेता एक हो और विक्रेता अनेक तो उस स्थिति को क्या कहा जाता है?
(a) एकाधिकार
(b) एकक्रेताधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) द्विक्रेताधिकार
21. ‘उपभोक्ता प्रभुत्व’ का अर्थ है
(a) उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं
(b) उपभोक्ताओं के पास अर्थव्यवस्था का प्रबंध करने की शक्ति है
(c) उपभोक्ताओं का व्यय संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है
(d) उपभोक्ता वस्तुएँ सरकारी नियंत्रण से मुक्त है
Answer
उपभोक्ताओं का व्यय संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है
22. कृषि उत्पादों की आपूर्ति प्राय :
(a) लोचदार होती है
(b) बेलोच होती है
(c) पूर्ण लोचदार होती है
(d) पूर्ण बेलोच होती है
23. एकाधिकारी प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है :
(a) अनेक क्रेता लेकिन एक विक्रेता
(b) कीमत विभेद
(c) उत्पाद विभेदीकरण
(d) समांगी उत्पाद
24. ‘संतुलन-स्तर बिंदु’ वह है जहाँ
(a) सीमांत आय सीमांत लागत के बराबर हो
(b) औसत आय औसत लागत के बराबर हो
(c) कुल आय कुल लागत के बराबर हो
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Answer
औसत आय औसत लागत के बराबर हो
25. किसी केमिस्ट की दुकान में काम कर रहा रेफ्रिजरेटर एक उदाहरण है
(a) मुक्त वस्तु का
(b) अंतिम वस्तु का
(c) उत्पादक की वस्तु का
(d) उपभोक्ता की वस्तु का
26. पूर्ति अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है’- यह उक्ति किसकी है ?
(a) एडम स्मिथ
(b) जे० बी० से.
(c) मार्शल
(d) रिकार्डो
27. जब पूर्ण उत्पाद वर्तमान दर से बढ़ता है, तो:
(a) सीमान्त उत्पाद शून्य होता है
(b) सीमान्त उत्पाद में वृद्धि होती है
(c) सीमान्त उत्पाद में गिरावट आती है
(d) सीमान्त उत्पाद स्थिर रहता है
Answer
सीमान्त उत्पाद में वृद्धि होती है
28. यदि माँग की आय लोच एक से अधिक है तो पण्य (वस्तु)- होगी
(a) आवश्यकता
(b) विलासिता
(c) घटिया वस्तु (माल)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. उसी मांग वक्र के साथ संचलन को–कहा जाता है।
(a) मांग का विस्तार तथा संकुचन
(b) मांग का बढ़ना और घटना
(c) पूर्ति का संकुचन
(d) पूर्ति का बढ़ना
Answer
मांग का विस्तार तथा संकुचन
30. किसी वस्तु की माँगी गई मात्रा का विस्तार या संकुचन निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन का परिणाम होता है?
(a) उस वस्तु की इकाई कीमत
(b) उपभोक्ता की आय
(c) उपभोक्ता की रुचि
(d) प्रदेश की जलवायु
Answer
उस वस्तु की इकाई कीमत
31. मूल लागत किसके बराबर होती है?
(a) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग
(b) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग
(c) परिवर्ती लागत मात्र
(d) नियम लागत मात्र
Answer
परिवर्ती लागत मात्र
32. यदि एक घटिया वस्तु की कीमत गिर जाती है, तो उसकी माँग
(a) बढ़ जाती है
(b) गिर जाती है
(c) वही बनी रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी हो सकती है
33. ‘परिमाणमूलक सुलाभ’ का अर्थ है:
(a) उत्पादन की इकाई लागत में कमी
(b) वितरण की इकाई लागत में कमी
(c) उत्पादन की कुल लागत में कमी
(d) वितरण की कुल लागत में कमी
Answer
उत्पादन की इकाई लागत में कमी
34. यदि मांग में परिवर्तन के कारण मांग-वक्र दायीं ओर पहली वाली कीमत पर पहुँच जाए तो मांग की गई मात्रा
(a) कम हो जाएगी
(b) बढ़ जाएगी
(c) वही रहेगी
(d) संकुचित हो जाएगी
35. उत्पादन के जिन कारकों को फर्म न किराये पर लेती है और न ही खरीदती है, उन पर नियत की गई लागत को कहते हैं
(a) सामाजिक लागत
(b) अवसर लागत
(c) आर्थिक लागत
(d) आरोपित लागत
36. मांग के नियम में, कथन “अन्य बातें स्थिर रहती है” का अर्थ है
(a) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन न हो
(b) अन्य वस्तुओं के दाम में परिवर्तन न हो
(c) उपभोक्ता की रुचि में परिवर्तन न हो
(d) उपर्युक्त सभी
37. एन्जेल का नियम किसके बीच सम्बन्ध बताता है ?
(a) किसी वस्तु की माँग की मात्रा और कीमत
(b) स्थानापान वस्तुओं की माँग की मात्रा की कीमत
(c) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओं की रुचि
(d) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओ की आय
Answer
माँग की मात्रा और उपभोक्ताओ की आय
38. कोई फर्म साम्यावस्था में होती है, जब इसकी
(a) सीमान्त लागत सीमान्त आय के बराबर हो
(b) कुल लागत न्यूनतम हो
(c) कुल आय अधिकतम हो
(d) औसत आय तथा सीमान्त आय बराबर हों
Answer
सीमान्त लागत सीमान्त आय के बराबर हो
39. “यदि अन्य बातें पूर्ववत रहें” का अर्थ है
(a) प्रत्येक वस्तु की उपेक्षा करना
(b) प्रत्येक घटक को शामिल करना
(c) अन्य सभी अपरिव£तत वस्तुएँ
(d) प्रत्येक परिवर्ती वस्तु
Answer
अन्य सभी अपरिव£तत वस्तुएँ
40.संतुलन कीमत का अर्थ है
(a) माँग और पूर्ति द्वारा निर्धारित कीमत
(b) लागत और लाभ द्वारा निर्धारित कीमत
(c) उत्पादन की लागत द्वारा निर्धारित कीमत
(d) लाभ को अधिकतम करने के लिए निर्धारित कीमत
Answer
माँग और पूर्ति द्वारा निर्धारित कीमत
41.संतुलन एक ऐसी स्थिति है जिसमें
(a) कभी परिवर्तन नहीं हो सकता
(b) तभी परिवर्तन हो सकता है जब किसी बाहरी कारक में परिवर्तन होता है
(c) तभी परिवर्तन हो सकता है जब किसी आंतरिक कारक में परिवर्तन होता है
(d) तभी परिवर्तन हो सकता है जब सरकारी नीतियों में परिवर्तन होता है .
Answer
तभी परिवर्तन हो सकता है जब किसी आंतरिक कारक में परिवर्तन होता है
42. एकाधिकारी प्रतियोगिता का सिद्धांत विकसित किया गया है :
(a) ई. एच. चैंबरलिन द्वारा
(b) पी.ए. सैमुअल्सन द्वारा
(c) जे.रॉबिन्सन द्वारा
(d) ए. मार्शल द्वारा
Answer
ई. एच. चैंबरलिन द्वारा
43. उद्यम योग्यता श्रम की एक विशेष किस्म है
(a) जिसे उच्च मजदूरी (वेतन) पर फर्मों को किराये पर दिया जाता है
(b) जो उत्पादन प्रक्रिया की व्यवस्था करती है
(c) जो ब्याज कमाने के लिए नए पूँजीगत माल का उत्पादन करती है
(d) जो सतत् नवाचार द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है
Answer
जो उत्पादन प्रक्रिया की व्यवस्था करती है
44. जो वस्तुएं दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें कहते हैं
(a) विलास वस्तुएँ
(b) महंगी वस्तुएँ ।
(c) पूँजीगत वस्तुएँ
(d) आर्थिक वस्तुएँ
45.उत्पादन फलन अभिव्यक्त करता है :
(a) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक सम्बन्ध
(b) भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच वित्तीय सम्बन्ध
(c) वित्त और प्रौद्योगिकी के बीच सम्बन्ध
(d) उत्पादन के कारकों के बीच सम्बन्ध
Answer
भौतिक निवेश और उत्पादन के बीच प्रौद्योगिक सम्बन्ध
46. संतुलन में पूर्णत: प्रतिस्पर्धी फर्म निम्नलिखित में से किसको समीकृत करेगी?
(a) सीमांत सामाजिक हित लाभ से सीमांत सामाजिक लागत को
(b) बाजार मांग से बाजार आपूर्ति को
(c) सीमांत लागत से सीमांत लाभ को
(d) सीमांत लागत से राजस्व को
Answer
सीमांत लागत से सीमांत लाभ को
.48. “मुक्त उद्यम पद्धति के अंतर्गत उपभोक्ता ही तय करते हैं कि किन पदार्थों तथा सेवाओं का उत्पादन किया जाएगा और किस मात्रा में,” इस संकल्पना को कहते
(a) उपभोक्ता संरक्षण
(b) उपभोक्ता का निर्णय
(c) उपभोक्ता का अधिमान
(d) उपभोक्ता प्रभुत्व
49.जो खर्चा कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहते हैं
(a) परिवर्ती लागत
(b) विकल्प लागत
(c) निमग्न लागत
(d) प्रचालनिक लागत
50. बायें से दायें नीचे की ओर सीमांत उपयोगिता वक्र ढाल निम्नलिखित में से क्या दर्शाते हैं?
(a) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच सीधा संबंध
(b) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के सतत् संबंध
(c) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच प्रतिलोम संबंध
(d) सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच आनुपातिक संबंध
Answer
सीमांत उपयोगिता तथा पण्य-स्टॉक के बीच प्रतिलोम संबंध
इस पोस्ट में आपको Economics GK Questions ,indian economy for rrb ntpc pdf, rrb ntpc economics questions pdf ,rrb ntpc economics pdf, economics questions for railway ,RRB NTPC के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न ,अर्थव्यवस्था ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन economics notes for rrb ntpc Economics GK questions and answers for competitive exams से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Very good sir ji , bhoot acha page tha apka. Isse rrb ntpc ki tyari kar rhe students ko benifit hoga . Next bhi isi trah ki post share karte rehna.
Thanku sir ????