Economics Competition Important Question in Hindi

Economics Competition Important Question in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न – अर्थशास्त्र (Economics) सामाजिक विज्ञान की वह शाखा है,जिसके अन्तर्गत वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग का अध्ययन किया जाता है. आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में Economics से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आज हम Economics के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर लेकर आए है . जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इन प्रश्नों को अवश्य पढना चाहिए .

1. ऋणों पर सरकार द्वारा दिए गए ब्याज को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) ऋण सेवा
(b) घाटा वित्तीयन
(c) बट्टागत बजट बनाना
(d) ब्रिज-लोन
Answer
ऋण सेवा
2.सीमा शुल्क किसका साधन है?
(a) मौद्रिक नीति
(b) विदेश व्यापार नीति
(c) औद्योगिक नीति
(d) राजकोषीय नीति
Answer
विदेश व्यापार नीति
3. पैतृक सम्पत्ति पर जो कर लगता है उसे क्या कहते हैं?
(a) उत्पाद कर
(b) जायदाद कर
(c) उपहार कर
(d) बिक्री कर
Answer
जायदाद कर
4. मुद्रास्फीति को रोकने के लिए कौन सा सरकार द्वारा किया जाने वाला एक उपाय नहीं है ?
(a) उपभोग में बढ़ोत्तरी
(b) उत्पादन में वृद्धि
(c) घाटा वित्तीयन में कमी
(d) कराधान के उपाय
Answer
उपभोग में बढ़ोत्तरी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर है ?
(a) पूंजी अभिलाभ कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) धन कर
(d) संपदा शुल्क
Answer
उत्पाद शुल्क
6. भारत में कर्मचारियों हेतु महँगाई भत्ता तय करने का आधार ……………….. है।
(a) राष्ट्रीय मूल्य
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) रहन-सहन का स्तर
(d) मुद्रास्फीति की दर
Answer
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
7. एक निश्चित सीमा के बाद वित्तीय घाटा…….. की ओर निश्चित रूप में अग्रसर करेगा
(a) स्फीति
(b) अव-स्फीति
(c) सुस्ती
(d) आर्थिक गतिरोध
Answer
स्फीति
8. भारत में वर्तमान सरकार द्वारा किए जाने वाले व्यय की सबसे बड़ी एकल मद है
(a) रक्षा व्यय
(b) ऋण का ब्याज भुगतान
(c) सहायकों का भुगतान
(d) सामाजिक उपरिलागतों पर निवेश
Answer
ऋण का ब्याज भुगतान
9. प्रत्यक्ष- कर का मुख्य रूप से प्रभाव किस पर पड़ता है?
(a) खाद्य पदार्थों की कीमतों पर
(b) उपभोक्ता वस्तुओं पर
(c) पूंजीगत माल पर
(d) आय पर
Answer
आय पर
10. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता
(a) शराब पर आबकारी शुल्क
(b) पूँजीगत अभिलाभ कर
(c) सीमा शुल्क
(d) निगम कर
Answer
शराब पर आबकारी शुल्क
11. सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया जी. एस. टी. बिल (माल और सेवा कर) निम्नलिखित में से किन उत्पादों पर लगाया जाएगा?
(a) पेट्रोलियम अपरिकृत
(b) तम्बाकू
(c) प्राकृतिक गैस
(d) विमानन टर्बाइन ईंधन
Answer
तम्बाकू
12. कर को प्रतिगामी तब कहा जाता है जब उसका भार
(a) अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत कम पड़ता है।
(b) अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत अधिक पड़ता है।
(c) गरीबों और अमीरों पर समान रूप से पड़ता है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत अधिक पड़ता है।
13. निम्नलिखित में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर है?
(a) विक्रय कर
(b) उत्पाद कर
(c) धन कर
(d) मनोरंजन कर
Answer
धन कर
14. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए पूर्ति-विषयक उपाय है
(a) सार्वजनिक व्यय कम करना
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से कीमत नियंत्रण
(c) नकदी की समस्या से निपटने के लिए उच्च कराधान
(d) उधार नियंत्रण
Answer
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से कीमत नियंत्रण
15. निम्नलिखित में कौनसा कर केवल राज्य द्वारा लगाया जाता है?
(a) संपत्ति कर
(b) मनोरंजन कर
(c) आय कर
(d) उपहार कर
Answer
मनोरंजन कर
16. मुद्रा-स्फीति में निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति होती है ?
(a) कम वस्तु पर अधिक मुद्रा व्यय
(b) अत्यधिक वस्तु किंतु अल्प मुद्रा व्यय
(c) अत्यधिक जन और अल्प मात्रा में वस्तु
(d) अत्यधिक जन और अल्प मात्रा में मुद्रा
Answer
कम वस्तु पर अधिक मुद्रा व्यय
17. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का साधक नहीं है?
(a) बैंक दर
(b) सरकारी व्यय
(c) कर
(d) लाइसेन्स फीस
Answer
बैंक दर
18. निम्न में से कौन-सा कर केंद्र द्वारा लगाया और वसूल किया जाता है परंतु उसकी निवल आय सारी-की-सारी राज्यों को अंतरित कर दी जाती है?
(a) व्यय कर और उपहार कर
(b) बिक्री कर के एवज में उत्पाद का अतिरिक्त शुल्क
(c) स्टांप और पंजीयन
(d) विज्ञापनों पर कर
Answer
विज्ञापनों पर कर
19. किसी निगम के लेनदार होते हैं
(a) बाँड होल्डर (बंधपत्र धारक)
(b) स्टॉक धारक
(c) दोनों-बाँड और स्टॉक धारक
(d) अधिमान्य स्टॉक के धारक
Answer
दोनों-बाँड और स्टॉक धारक
20. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता?
(a) जीवन बीमा पॉलिसियां
(b) दीर्घावधि सरकारी बॉन्ड
(c) राष्ट्रीय बचत पत्र
(d) भविष्य निधि
Answer
जीवन बीमा पॉलिसियां
21. बिक्री कर का भार निम्नलिखित में से किस पर पड़ता है ?
(a) उपभोक्ताओं पर
(b) थोक व्यापारियों पर
(c) खुदरा व्यापारियों पर
(d) उत्पादकों पर
Answer
उपभोक्ताओं पर
22. भारत में मुद्रास्फीति की उच्चतर दर के परिणामस्वरुप, अमेरिकी डॉलर
(a) घट जाएगा
(b) नियत रहेगा
(c) उपेक्षणीय रहेगा
(d) बढ़ जाएगा
Answer
बढ़ जाएगा
23. उद्योग-कर्मियों के लिए ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या’ निम्नलिखित में से कौन प्रतिपादित करता है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैक
(b) श्रम ब्यूरो
(c) वाणिज्य विभाग
(d) नीति आयोग
Answer
श्रम ब्यूरो
24.किस कर को 1994-95 में छोटे रूप में लागू करने के बहुत समय बाद सांविधानिक दर्जा दिया गया?
(a) सीमा शुल्क
(b) कॉर्पोरेशन कर
(c) सेवाओं पर कर
(d) आय कर
Answer
सेवाओं पर कर
25. घाटे की वित्त व्यवस्था एक साधन है :
(a) मौद्रिक नीति का
(b) उधार नीति का
(c) राजकोषीय नीति का
(d) कर नीति का
Answer
राजकोषीय नीति का
26. वांचू समिति ने इससे संबंधित कार्य किया:
(a) कृषि कर
(b) प्रत्यक्ष कर
(c) एकाधिकार और व्यापार प्रथाएँ
(d) कृषि मूल्य
Answer
प्रत्यक्ष कर
27. ग्रामीण बैंकों पर कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किए गए थे:
(a) 1973 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में
Answer
1975 में ,
28. यदि सरकार का मुख्य उद्देश्य राजस्व को बढ़ाना है, तो उसे ऐसे पण्यों पर कर लगाना चाहिए जहाँ
(a) उच्च माँग-लोच हो
(b) निम्न आपूर्ति लोच हो
(c) निम्न माँग-लोच हो
(d) उच्च आय माँग-लोच हो
Answer
निम्न माँग-लोच हो
29.औसत राजस्व का क्या अर्थ है ?
(a) बेची हुई वस्तुओं की प्रति इकाई से प्राप्त राजस्व
(b) बेची हुई सभी वस्तुओं से प्राप्त राजस्व
(c) बेची हुई सीमांत इकाई से प्राप्त राजस्व
(d) सभी वस्तुओं की बिक्री से प्राप्त हुआ लाभ
Answer
बेची हुई सीमांत इकाई से प्राप्त राजस्व
30. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह केन्द्रीय कर से संबंधित है ?
(a) उत्पाद शुल्क, बिक्री कर तथा सीमा शुल्क
(b) उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर
(c) आय कर, सीमा शुल्क तथा गृह कर
(d) सीमा शुल्क, मनोरंजन कर तथा आय कर
Answer
उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर
31. निम्नलिखित में से किस कर की वसूली केन्द्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती?
(a) आयकर
(b) सीमा-शुल्क
(c) व्यावसायिक कर
(d) उत्पादन-शुल्क
Answer
व्यावसायिक कर
32. निम्नलिखित में कौन-सी मद विकासात्मक व्यय है?
(a) सिंचाई व्यय
(b) सिविल प्रशासन
(c) ऋण सेवाएँ
(d) सहायता अनुदान
Answer
सिंचाई व्यय
33. सरकार द्वारा प्रस्तुत मांग की राशि कम करके 1 रुपया करने संबंधी प्रस्ताव को क्या कहते हैं?
(a) पॉलिसी में असम्मति की कटौती
(b) टोकन कटौती
(c) मितव्ययिता कटौती
(d) लेखानुदान
Answer
पॉलिसी में असम्मति की कटौती
34. सार्वजनिक ऋण पर ब्याज किसका भाग है?
(a) उद्यमियों द्वारा अंतरण-भुगतान
(b) सरकार द्वारा अंतरण-भुगतान
(c) राष्ट्रीय आय
(d) परिवारों द्वारा ब्याज भुगतान
Answer
सरकार द्वारा अंतरण-भुगतान
35. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा कर केन्द्र द्वारा लगाया जाता है और राज्यों के साथ नहीं बाँटा जाता है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) निगम कर
(d) आय कर
Answer
निगम कर
36. बताइए कि निम्नलिखित में से कौन-सी सही है ? उपभोक्ता कीमत सूचकांक बताता है:
(a) जीवन-स्तर
(b) उपभोक्ताओं वस्तुओं की कीमतों में स्फीति की मात्रा
(c) बढ़ती हुई प्रति व्यक्ति आय
(d) अर्थ-व्यवस्था की संवृद्धि
Answer
उपभोक्ताओं वस्तुओं की कीमतों में स्फीति की मात्रा
37. उच्चतम कर राजस्व वाला भारतीय राज्य का नाम बताए।
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Answer
महाराष्ट्र
38. सार्वजनिक ऋण पर ब्याज किसका भाग है?
(a) उद्यमियों द्वारा अंतरण भुगतान
(b) सरकार द्वारा अंतरण भुगतान
(c) राष्ट्रीय आय
(d) परिवारों द्वारा ब्याज भुगतान
Answer
सरकार द्वारा अंतरण भुगतान
39. निम्नलिखित में से कौन-सी कर प्रणाली भारत में आ£थक विषमता को कम करने में सहायक होगी?
(a) प्रतिगामी कर
(b) प्रगामी कर
(c) समान दर कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रगामी कर
40. निम्नलिखित में से करों का कौन सा समुच्चय केन्द्रीय सरकार से सम्बद्ध है?
(a) आबकारी कर, बिक्री कर एवं सीमा शूल्क
(b) आयकर, सीमाशुल्क एवं गृहकर
(c) आबकारी कर, सीमाशुल्क एवं आयकर
(d) सीमाशुल्क, मनोरंजन कर व आयकर
Answer
आबकारी कर, सीमाशुल्क एवं आयकर
41. वैट (VAT)किस पर लगाया जाता है?
(a) सीधे उपभोक्ता पर
(b) उत्पादन के प्रथम चरण में
(c) उत्पादन के अंतिम चरण में
(d) उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में
Answer
उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में
42. ‘सेनवैट’ किससे संबंधित है?
(a) बिक्री कर
(b) उत्पाद शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) सेवा कर
Answer
उत्पाद शुल्क
43. कराधान का सामर्थ्य सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(a) एडम स्मिथ
(b) एजवर्थ
(c) जॉन रॉबिन्सन
(d) जे. एस. मिल
Answer
एडम स्मिथ
44.स्टैगफ्लेशन की स्थिति वह होती है, जब
(a) वृद्धि की कीमतों में परिवर्तन के साथ कोई सम्बन्ध न हो
(b) वृद्धि की दर और कीमत दोनों घट रही हों
(c) वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से तेज हो
(d) वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से धीमी हो
Answer
वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से धीमी हो
45. उत्पाद शुल्क किस पर लगाया जाता है?
(a) माल के बिक्री पर
(b) माल के उत्पादन पर
(c) माल के आयात पर
(d) माल के निर्यात पर
Answer
माल के उत्पादन पर
46. दीर्घकालीन राजकोषीय नीति में किसकी स्थिरता बनाए रखने का प्रस्ताव होता है?
(a) प्रत्यक्ष करों की दरें
(b) अप्रत्यक्ष करों की दरें
(c) कर राजस्व का राष्ट्रीय आय के साथ अनुपात
(d) प्रत्यक्ष कर राजस्व का अप्रत्यक्ष करों से राजस्व के साथ अनुपात
Answer
अप्रत्यक्ष करों की दरें
47. यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो, तो क्या स्थिति होगी?
(a) घाटा बजट
(b) शून्य आधारित बजट
(c) निष्पादन आधारित बजट
(d) अधिशेष बजट
Answer
घाटा बजट
48. कृषि आयकर………..के राजस्व का स्रोत है।
(a) केन्द्रीय सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) स्वायत्त शासन
(d) केन्द्र और राज्य सरकारें
Answer
राज्य सरकार
49. “व्यवसाय पर कर” की वसूली किसके द्वारा की जा सकती है?
(a) केवल राज्य सरकार द्वारा
(b) राज्य और संघ दोनों सरकार द्वारा
(c) केवल पंचायत द्वारा
(d) केवल संघ सरकार द्वारा
Answer
केवल राज्य सरकार द्वारा
50. विश्वव्यापी महान मंदी किस वर्ष आई?
(a) 1936
(b) 1929
(c) 1928
(d) 1930
Answer
1929

इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी,economics important question in hindi pdf, economics question in hindi pdf ,current economic objective question in hindi ,economics mcq in hindi pdf economics ke question answer, इकोनॉमिक्स का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ,इकोनॉमिक्स इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन इन हिंदी economics ke question ,इकोनॉमिक्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top