Economics के परीक्षाओं में पूछे गए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
आज हमने यहाँ पर उन उम्मीदवारों के लिए हिंदी में अर्थशास्त्र के प्रश्न प्रदान कर रहें है ,जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस पोस्ट में जो प्रश्न दिए है वह Bank के exam के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है .क्योंकि Bank की परीक्षा में यह पहले भी आ चुके है .अगर कोई उम्मीदवार Bank या किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर हरे है ,उन्हें नीचे economics important question in hindi pdf economics question in hindi pdf अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें आप अच्छे से पढ़े .
1.देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?
(a) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO)
(b) राष्ट्रीय आय समिति
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
2.किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय निम्नलिखित में से क्या होती है ?
(a) सरकार का वार्षिक राजस्व
(b) कुल उपदान आय
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का अधिशेष
(d) निर्यात-(ऋण) आयात
3.नम्य विनिमय दर प्रणाली के अन्तर्गत, विनिमय दर किसके द्वारा निर्धारित होती है ?
(a) देश का केन्द्रीय बैंक
(b) विदेशी विनिमय बाजार में माँग और पूर्ति की शक्तियाँ
(c) सोने की कीमत
(d) मुद्राओं की क्रय-शक्ति
Answer
विदेशी विनिमय बाजार में माँग और पूर्ति की शक्तियाँ
4.व्यापार नीति में शामिल है
(a) निर्यात आयात नीति
(b) लाइसेंसिंग नीति
(c) विदेशी-मुद्रा नीति
(d) भुगतान-सन्तुलन नीति
5.नाबार्ड (NABARD) किसका नाम है?
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) वित्तीय संस्था
(c) कृषि सहायक विशिष्ट बैंक
(d) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था
Answer
कृषि सहायक विशिष्ट बैंक
6.किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है
(a) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्यह्रास भत्ते घटा कर
(b) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों में निवल आय जोड़ कर
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटा कर
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यह्रास भत्ते घटा कर
Answer
सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्यह्रास भत्ते घटा कर
7.भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या है ?
(a) अप्रैल-मार्च
(b) जुलाई-जून
(c) अक्टूबर-सितम्बर
(d)जनवरी-दिसम्बर
8.’नकदी रिजर्व अनुपात’ जितना कम होगा, बैंकों द्वारा उधार देने की गुंजाइश उतनी ही :
(a) बड़ी होगी
(b) कम होगी
(c) कमजोर होगी
(d) लघु होगी
9.एस आई डी बी आई इसका द्योतक है:
(a) स्मॉल इंडस्ट्रियल डिज़ाइंड बैंक ऑफ इण्डिया
(b) स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
(c) स्मॉल इन्नोवेशन डेवलपमेंट बैंकर्स इंस्टिट्यूट
(d) इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंकर इंस्टिट्यूट
Answer
स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इण्डिया
10.निम्नलिखित में से कौन-से सार्वजनिक उपक्रमों को ‘महारत्न’ का दर्जा नहीं दिया गया है?
(a) सेल
(b)भेल
(c)ओ.एन.जी.सी.
(d)कोल इंडिया लिमिटेड
11.समाचारों में वर्तमान में छार्ड एफडीआई (FDI) का परा नाम क्या है?
(a) फ्लेटिग डिपोजिट इन्वेस्टमेंट
(b) फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
(c) फॉरेन डायवर्स इन्वेस्टमेंट
(d) फाइनेंशियल डेरिवेटिस इन इंडिया
Answer
फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट
12.सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP)और निवल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) के बीच अंतर किसके बराबर होता है ?
(a) टिकाऊ वस्तुओं पर उपभोक्ता व्यय
(b) प्रत्यक्ष करों से आय
(c) अप्रत्यक्ष करों से आय
(d) पूँजी मूल्यहास
13.भारत में FERA का स्थान ले लिया है
(a) FEPA ने
(b) FEMA ने
(c) FENA ने
(d) FETA ने
14.सतत् भुगतान-शेष घाटे के कारण गिरते हुए विनिमय दर वाली मुद्रा को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है
(a) सुलभ मुद्रा
(b) दुर्लभ मुद्रा (हार्ड करेन्सी)
(c) दुर्लभ करेन्सी (स्केयर्स करेन्सी)
(d) अतिरिक्त मुद्रा (फालतू करेन्सी)
15.वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे गए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते हैं
(a)नकदी रिजर्व
(b) जमा रिजर्व
(c)बेशी रिजर्व
(d) क्षणिक रिजर्व
16.बैंक दर क्या हैं?
(a) वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक, देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
(b) वह दर जिस पर बैंक ग्राहकों को ऋण देता है
(c) वह दर जिस पर बैंक परस्पर ऋण देते हैं।
(d) वह दर जिस पर बैंक महाजनों को ऋण देते हैं
Answer
वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक, देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
17.प्रच्छन्न बेरोजगारी को और किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) अल्प रोजगार
(b) संघर्ष संबंधी बेरोजगारी
(c) मौसमी बेराजगारी
(d) चक्रीय बेरोजगारीगारी
18.’मिश्रित अर्थव्यवस्था’ किसका उल्लेख करती है?
(a)भारी, लघु और कुटीर उद्योगों का सह-अस्तित्व
(b) कृषि के साथ-साथ कुटीर उद्योगों का संवर्धन
(c) धनी और निर्धन दोनों का सह-अस्तित्व
(d) सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का सह-अस्तित्व
Answer
सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का सह-अस्तित्व
19.आर.बी.आई.का मुख्यालय कहाँ है?
(a) दिल्ली
(b) कानपुर
(c) मुम्बई
(d) नासिक
20.भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या है
(a) 14
(b) 21
(c) 20
(d) 22
21.’स्वर्ण’ मुख्यत: संबंधित होता है
(a) स्थानीय बाजार से
(b) राष्ट्रीय बाजार से
(c) अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
(d) प्रादेशिक बाजार से
Answer
अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
22.अवमूल्यन का उद्देश्य होता है:
(a) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना
(b) निर्यात को प्रोत्साहित करना
(c) निर्यात को हतोत्साहित करना
(d) आयात को प्रोत्साहित करना
Answer
निर्यात को प्रोत्साहित करना
23.निम्न में से किसे ‘बैंकर्स चेक’ कहा जाता है?
(a) आईपीओ
(b) डीडी
(c) एफडी
(d) आरडी
24.समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के सभी कारक किसके स्वामित्व और नियंत्रण में रहते हैं?
(a) जनता के
(b) उत्पादकों के
(c) राज्य के
(d) श्रमिक संघों के
25.आर्थिक सहायता सरकार द्वारा किसको किया जाने वाला भुगतान है?
(a) उपभोक्ता यूनिट
(b) उत्पादक यूनिट
(c) बैंकिंग यूनिट
(d) सेवानिवृत्त व्यक्ति
26.प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से लोगों के आर्थिक कल्याण में वृद्धि का संकेत उस स्थिति में नहीं माना जाता है जब
(a) ऐसी वृद्धि सुखदों के वर्धित उत्पादन के परिणामस्वरुप हुई हो
(b) ऐसी वृद्धि कृषि उत्पादन में वृद्धि के परिणामस्वरूप हुई हो
(c) ऐसी वृद्धि औद्योगिक माल के उत्पादन में वृद्धि का परिणाम हो
(d) ऐसी वृद्धि मादकों के वर्धित उत्पादन का परिणाम हो
Answer
ऐसी वृद्धि मादकों के वर्धित उत्पादन का परिणाम हो
27.किसी देश का भुगतान शेष साम्यावस्था में कब होता है?
(a) जब घरेलू मुद्रा की माँग और आपूर्ति भी सर्वाधिक होती है
(b) जब घरेलू मुद्रा की माँग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है
(c) जब घरेलू मुद्रा की माँग सर्वाधिक होती है
(d) जब घरेलू मुद्रा की माँग सबसे कम होती है
Answer
जब घरेलू मुद्रा की माँग उसकी आपूर्ति के बराबर होती है
28.भारत में, निम्नोक्त में से कौन-सा सबसे बड़ा नियोक्ता है ?
(a) भारत का खाद्य निगम
(b) डाक-तार विभाग
(c) भारतीय रेल
(d) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
29.शब्द ‘अहस्तक्षेप’ अर्थव्यवस्था के किस रूप के साथ सम्बन्धित है?
(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) निर्देशित अर्थव्यवस्था
Answer
पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
30.2016-17 के बजट के अनुसार, भारत सरकार के लिए पूँजी का सबसे बड़ा साधन क्या है?
(a)आय कर
(b) निगम कर
(c) गैर-कर राजस्व
(d) ऋण एवं अन्य दायित्व
Answer
ऋण एवं अन्य दायित्व
31.मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था की एक विशिष्टता क्या है ?
(a) सक्रिय राज्य हस्तक्षेप
(b) उत्पादन के कारकों का लोक स्वामित्व
(c) राशनिंग और कीमत नियंत्रण
(d) उपभोक्ता संप्रभुता
Answer
उपभोक्ता संप्रभुता
32.’Bull (बुल)’ और ‘Bear (बियर)’ शब्द किससे सम्बद्ध हैं ?
(a) बैंकिंग
(b) विदेश व्यापार
(c) स्टॉक बाजार
(d) इन्टरनेट ट्रेड (व्यापार)
33.भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्रक में सर्वोच्च उत्पादकता है ?
(a) विनिर्माण
(b) परिवहन, संचार एवं वाणिज्य
(c) कृषि
(d) अन्य क्षेत्रक
Answer
परिवहन, संचार एवं वाणिज्य
34.श्रम-प्रधान तकनीक चुनी जाएगी
(a) श्रम अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में
(b) पूंजी अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में
(c) विकसित अर्थव्यवस्था में
(d) विकासशील अर्थव्यवस्था में
Answer
श्रम अधिशेष वाली अर्थव्यवस्था में
35.निम्नलिखित में से कौन सी महारत्न कंपनी नहीं है?
(a) स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
(b) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
(c) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
(d) कोल इण्डिया लिमिटेड
Answer
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
36.मूल्यह्रास किसके बराबर होता है?
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) निवल राष्ट्रीय उत्पाद – सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – वैयक्तिक आय
(d) वैयक्तिक आय – वैयक्तिक कर
Answer
सकल राष्ट्रीय उत्पाद – निवल राष्ट्रीय उत्पाद
37.किस प्रकार का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश असुरक्षित माना जाता है?
(a) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ.डी.आई.)
(b) पोर्टफोलियो निवेश
(c) एन.आर.आई. जमा
(d) बाहरी वाणिज्यिक उधार
38.भारत में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय किस राज्य की है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
39.वाणिज्यिक बैंक क्रेडिट सृजित करते हैं
(a) अपनी प्रतिभूतियों के आधार पर
(b) अपनी परिसम्पत्तियों के आधार पर
(c) अपनी आरक्षित निधि के आधार पर
(d) अपनी जमा के आधार पर
Answer
अपनी प्रतिभूतियों के आधार पर
40.बैंकिंग लेन-देन में ECS का क्या अर्थ है ?
(a) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्स्ट्रा कैश स्टेटस
(c) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(d) इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस
Answer
इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस
41.एन.टी.पी.सी.एक केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम है जो निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) विद्युत
(d) परिवहन
42.भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) आनुपातिक रिजर्व पद्धति
(b) नियत रिजर्व पद्धति
(c) न्यूनतम रिजर्व पद्धति
(d) परिवर्ती रिजर्व पद्धति
Answer
न्यूनतम रिजर्व पद्धति
43.कापरिट ऋण किसे दिया गया है?
(a) लिमिटेड कंपनियों को
(b) लिमिटेड व्यक्तियों को
(c) प्रप्राइइटेरी व्यवसायों को
(d) लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को
Answer
लिमिटेड शैक्षिक संस्थानों को
44.मौद्रिक और उधार नीति निम्नलिखित में से किसके द्वारा घोषित की जातीकब की गई थी,
(a) केन्द्र में वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारत का योजना आयोग
45.भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) आर.बी.आई.
(c) एस.ई.बी.आई.
(d) सी.एल.बी.
46.भारत में किस प्रकार की वाणिज्यीय बैंकिंग व्यवस्था है?
(a) मिश्रित बैंकिंग
(b)एकल बैंकिंग
(c) शाखा बैंकिंग
(d)उपरोक्त में से कोई नही
47.कौन-सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रा स्फीति – दर के संबंध को प्रतिलोमत: दर्शाता है?
(a) पूर्ति वक्र
(b) अनाधिमान वक्र
(c) आई एस वक्र
(d) फिलिप्स वक्र
48.नकदी रिजर्व अनुपात किसका उपकरण है?
(a) मौद्रिक नीति
(b) कर नीति
(c) कृषि नीति
(d) राजकोषीय नीति
49.निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व व्यापार में गैर-सीमा शुल्क अवरोध नहीं है?
(a) मात्रा प्रतिबन्ध निर्धारण
(b) विनिर्माण में श्रम के मानकों की स्थापना करना
(c) आयात शुल्क की दर का एक-रुपता से निर्धारण
(d) वस्तुओं की गुणवत्ता से संबंधित प्रतिबन्ध
Answer
आयात शुल्क की दर का एक-रुपता से निर्धारण
50.निम्नलिखित में से कौन सा आर्थिक क्षेत्रकों का एक गलत युग्म है?
(a) मत्स्य-प्राथमिक क्षेत्रक
(b) परिवहन-द्वितीयक क्षेत्रक
(c) बैंकिंग-तृतीयक क्षेत्रक
(d) सॉफ्टवेयर कंपनी-तृतीयक क्षेत्रक
Answer
परिवहन-द्वितीयक क्षेत्रक
इस पोस्ट में आपको economics question bank in hindi, Economics Questions in Hindi for Competitive Exams ,economics mcq in hindi pdf, economics objective questions and answers pdf in hindi ,economics objective question paper in hindi, अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, Economics Question And Answer in Hindi, अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.