DSSSB TGT PGT Previous Question Paper PDF

निर्देश : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

छायावादी काव्य में सामाजिकता और वैयक्तिकता दोनों का स्वर था। कालांतर में वैयक्तिक अनुभूति का आग्रह रखने वाले और सामाजिकता का आग्रह रखने वाले कवियों का अंतर स्पष्ट हुआ । यहाँ यह ध्यान रखना चाहिए कि स्वाधीनता की चेतना दोनों प्रकार के कवियों में है । यहाँ तक कि ‘हालावाद’ भी एक प्रकार की ‘विरोध- कविता’ (पोयट्री ऑफ प्रोटेस्ट) है । सामाजिकता का आग्रह रखने वाले कवियों में से अधिकांश समाजवादी विचारधारा से जुड़े। इससे 1936 ई. में प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना के बाद प्रगतिवादी कविता का प्रवर्तन हुआ ।

सामाजिकता का आग्रह रखने वाले कवि किससे जुड़े?
(A) कलावादी विचारधारा
(B) समाजवादी विचारधारा
(C) मनोविश्लेषणवादी विचारधारा
(D) सौंदर्यवादी विचारधारा
Answer
समाजवादी विचारधारा
प्रगतिवादी कविता का प्रवर्तन कब हुआ ?
(A) 1956
(C) 1926
(B) 1946
(D) 1936
Answer
1936
छायावादी काव्य में किसका स्वर था?
(A) सामाजिकता और वैयक्तिकता दोनों
(B) केवल सामाजिकता
(C) कायरता
(D) केवल वैयक्तिकता
Answer
सामाजिकता और वैयक्तिकता दोनों
दोनों प्रकार के कवियों में है :
(A) स्वाधीनता की चेतना
(B) धार्मिक चेतना
(D) राजनीतिक चेतना
(C) प्रयोगवादी चेतना
Answer
स्वाधीनता की चेतना
‘पोयट्री ऑफ प्रोटेस्ट’ किसे कहा गया है?
(A) रहस्यवाद
(B) हालावाद
(C) प्रयोगवाद
(D) नयी कविता
Answer
हालावाद
‘भलाई’ का विलोम होगा :
(A) बुराई
(B) चतुराई
(C) अच्छाई
(D) धृष्टता
Answer
बुराई
अन्य पुरुष सर्वनाम है :
(A) कुछ
(B) आप
(C) यह
(D) हम
Answer
यह
‘द्रव्य’ का पर्यायवाची नहीं है :
(A) कंचन
(B) संपत्ति
(C) धन
(D) सम्पदा
Answer
कंचन
निम्नलिखित में जातिवाचक संज्ञा कौन-सी है ?
(A) पुस्तक
(B) होली
(D) जुलाई
(C) चढ़ाई
Answer
पुस्तक
‘तेजोराशि’ का संधि विच्छेद होगा :
(A) तेजा + राशि
(B) तेजः + राशि
(C) तेजो + राशि
(D) तेज + राशि
Answer
तेजः + राशि
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अव्यय है?
(A) काला
(B) भविष्य
(C) परन्तु
(D) बाहरी
Answer
परन्तु
‘दो नदियों के मिलन का स्थान’ के लिए एक शब्द होगा :
(A) उद्गम
(B) संगम
(C) द्वीप
(D) प्रयाग
Answer
संगम
‘यह लोग क्या कहते हैं?’ वाक्य में अशुद्ध अंश है :
(A) कहते
(B) हैं ?
(C) क्या
(D) यह लोग
Answer
यह लोग
‘अग्रिम’ में प्रत्यय है :
(A) इम
(B) ग्रिम
(C) अ
(D) म
Answer
इम
‘दिनोंदिन’ में समास है :
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुब्रीहि
(D) अव्ययीभाव
Answer
अव्ययीभाव
निम्नलिखित में तद्भव शब्द कौन-सा है ?
(A) वाटिका
(B) वाद्य
(C) वार्ता
(D) बाग
Answer
बाग
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) आश्वासन
(B) आश्रय
(C) उपेक्षा
(D) आसन
Answer
उपेक्षा
‘अभिलाषा’ में उपसर्ग है :
(A) अभि
(C) आ
(B) आशा
(D) अ
Answer
अभि
निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द :
(A) पुष्टि
(B) पुस्टी
(C) पुष्टी
(D) पुस्टि
Answer
पुष्टि
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) मिट्टी
(C) मिठाई
(B) मुट्ठी
(D) मस्तक
Answer
मस्तक

इस पोस्ट में आपको DSSSB Previous Year Question Paper For PGT TGT PRT DSSSB TGT, PGT Question Paper PDF dsssb tgt previous year question papers with answers pdf dsssb pgt previous year question papers with answers pdf dsssb tgt pgt previous year question papers dsssb tgt pgt paper डीएसएसएसबी टीजीटी पीजीटी पिछला प्रश्न पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top