भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1953(b) 1956
(c) 1954
(d) 1958
विटामिन-सी का रासायनिक नाम है
(a) फोलिक अम्ल(b) साइट्रिक अम्ल
(c) एस्कोर्बिक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल
निम्न में से, कौन सी धातु चाकू से काटी जा सकती है?
(a) चाँदी(b) एल्युमिनियम
(c) जस्ता
(d) सोडियम
दक्षिण दिशा से चलने वाली एक कार 8 किमी. दूर जाती है और दाईं ओर मुड़कर पुनः 9 किमी. चलती है और फिर से दाईं ओर मुड़कर रुक जाती है। अब वह किस दिशा की ओर अभिमुख है?
(a) दक्षिण(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
14वें वित्त आयोग (2015-20) ने भारत के राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
(a) दिसम्बर, 2014(b) जनवरी, 2015
(c) अक्टूबर, 2016
(d) मई, 2017
भारत में किसी क्षेत्र से, ‘अधिकतम कुल घरेलू बचत’ प्राप्त होती हैं?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र(b) घरेलू क्षेत्र
(c) निजी क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन सी अवधि प्रथम पंचवर्षीय योजना की थी?
(a) 1946-50(b) 1951-56
(c) 1952-57
(d) 1953-58
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1 जून, 2000(b) 10 जून, 2002
(c) 24 मई, 2004
(d) 12 जुलाई, 2006
“निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा सम्बन्धित है?
(a) कार्ल मार्क्स(b) आर. नर्कसे
(c) एडम स्मिथ
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं होता है?
(a) हीरा(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) बलुआ पत्थर
भारी जल है एक
(a) शीतलक(b) मन्दक
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ईंधन
निर्देश : नीचे दिये गये विकल्पों में से संबंधित अक्षरों/शब्द/संख्या/ आकृति को चुनिए
चिकित्सालयः चिकित्सक : : मंदिर : ?
(a) दंडाधिकारी(b) प्रबंधक
(c) पण्डित
(d) मन्दिर के कलाकार
3 : 18 : : 13 : ?
(a) 48(b) 78
(c) 24
(d) 26
BDFH : IKMO : : QSUW : ?
(a) GIKL(b) XZBD
(c) OPQR
(d) BDFG
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन-से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है?
कथन : सभी बस्ते मेज हैं।
कोई मेज लाल नहीं है।
निष्कर्ष : कुछ बस्ते लाल हैं।
सभी बस्ते लाल हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।कथन : सभी बस्ते मेज हैं।
कोई मेज लाल नहीं है।
निष्कर्ष : कुछ बस्ते लाल हैं।
सभी बस्ते लाल हैं।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) न तो निष्कर्ष I और न ही II सही है
(d) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं ।
नीचे प्रश्नों में एक अनक्रम दिया गया है। जिसमें एक पद लुप्त है। चार दिये गये विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे 6, 17, 39, 72, ?
(a) 94(b) 127
(c) 83
(d) 116
निर्देश : नीचे दिए गये प्रश्नों में उसे चुनिये जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है
(b) किलोग्राम
(c) फर्लाग
(d) गज
(a) ACEG
(b) RTVX
(c) JLNP
(d) BDFG
(a) 143
(b) 171
(c) 117
(d) 195
प्रीति का अरुण नामक पुत्र है। राम, प्रीति का भाई है। नीता की भी रीमा नामक पुत्री है। नीता, राम की बहन है। अरुण का रीमा के साथ क्या संबंध है?
(a) भाई(b) भतीजा
(c) मौसेरा भाई
(d) मामा
निर्देश : नीचे दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बनाया जा सकता है
LANDSCAPE
(a) DANCE(b) SCAN
(c) SAND
(d) SCRAP