Delhi Police Constable Online Mock Test Practice Set
Delhi Police की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. Delhi Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में SSC Delhi Police Recruitment Exam Online Practice Test, SSC Delhi Constable Online Mock Test, Online Practice Test For SSC Delhi Police Constable से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
◉ राज्य सूची
◉ संघ सूची
◉ अवशिष्ट सूची
2. शुष्क वायु के दो मुख्य घटक (आयतन से) निम्न में से कौन-से हैं?
◉ नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
◉ ऑक्सीजन और आर्गन
◉ ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
3. यदि विरंजक चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता है?
◉ उसकी क्लोरीन क्रमशः समाप्त हो जाती है
◉ वह पीले रंग का हो जाता है
◉ उसकी ऑक्सीजन क्रमशः समाप्त हो जाती है
4. दूध के वितरण से पहले उसे स्थिर करने और रोगजनक बैक्टीरिया को निकालने के लिए किया जाने वाला ऊष्मा उपचार कहलाता है –
◉ किण्वन
◉ समांगीकरण
◉ स्कंदन
5. निम्नलिखित में से क्या SO2 प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है?
◉ टेरिडोफाइट
◉ लाइकेन
◉ शैवाल
6. सड़क या रेल की पटरी पर गोलाई की बैंकिंग क्या पैदा करने के लिए की जाती है?
◉ अभिकेंद्री बल
◉ गुरुत्व बल
◉ कोणीय वेग
7. मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?
◉ लसीका
◉ कॉलेस्ट्रोल
◉ यूरोक्रोम
8. वनरोपण प्रक्रिया है –
◉ वन साफ करने की
◉ वन संसाधनों को एकत्र करने की
◉ पेड़ काटने की
9. लोकपाल का विचार लिया गया है –
◉ अमेरिका से
◉ स्कैन्डिनेवियाई देशों से
◉ ब्रिटेन से
10. शीला, रवि की भाभी है। राम, रवि का भाई है और राम की पत्नी शीला है। दीपा, रवि की बहन है। दीपा की माँ, शांति है। तदनुसार, शीला का शांति से क्या सम्बन्ध है?
◉ पोती
◉ पुत्रवधू
◉ सास
11. जापान में तबाही मचाने वाली सुनामी कब घटित हुई थी?
◉ 14 मार्च, 2011
◉ 17 मार्च, 2011
◉ 8 मार्च, 2011
12. जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं और प्रदूषण को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में किस तरह के इंश्योरेंस की वकालत की है?
◉ क्लाइमेट इंश्योरेेंस
◉ ग्रीन इंश्योरेंस
◉ क्लीन इंश्योरेंस
13. ‘X’ दक्षिण की ओर चलता है और फिर दाएं, फिर बाएं और फिर दाएं मुड़ता है। वह अब किस दिशा में जा रहा है?
◉ उत्तर
◉ दक्षिण-पश्चिम
◉ दक्षिण
14. औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने में निम्न में से कौन-सा अपतृण प्रभावी पाया गया है?
◉ वाटर हाइईन्थ
◉ एलिफेंट ग्रास एवं पार्थेनियम
◉ पार्थेनियम
15. निम्न में से कौन-सी मद को पर्यावरणी परीक्षण में शामिल नहीं किया जाता है?
◉ विषैले रसायनों का भंडारण
◉ सरकारी एजेंसियों द्वारा संवीक्षा
◉ औद्योगिक कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था
16. थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित किया जाता है-
◉ पीयूष ग्रंथि से
◉ अधिवृक्क ग्रंथि से
◉ वृषण से
17. प्रांतों में द्विराज लागू किया गया था –
◉ गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935 द्वारा
◉ इंडियन कॉउंसिल्स एक्ट, 1861 द्वारा
◉ गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919 द्वारा
18. एक स्कूल के 34 छात्रों का माध्य भार 42 किग्रा है। यदि अध्यापक का भार भी शामिल कर दिया जाए, तो माध्य भार 400 ग्राम बढ़ जाता है। अध्यापक का भार (किग्रा में) ज्ञात कीजिए।
◉ 57
◉ 66
◉ 56
19. किस भारतीय एथलीट ने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप-2016 की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में जीत हासिल कर किसी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने का रिकॉर्ड बनाया है?
◉ धीरज चोपड़ा
◉ अजय चोपड़ा
◉ विजय चोपड़ा
20. जब किसी मोटे काँच के गिलास में गरम द्रव डाला जाए तो वह कड़क जाता है क्योंकि काँच –
◉ का प्रसार का ताप गुणांक उच्च है
◉ की विशिष्ट ऊष्मा बहुत कम है
◉ के प्रसार का ताप गुणांक न्यून है
21. रघु तथा बाबू जुड़वाँ हैं। बाबू की बहन रीमा है। रीमा का पति राजन है। रघु की माँ लक्ष्मी है। लक्ष्मी का पति, राजेश है। तदनुसार, राजेश का राजन से क्या रिश्ता है?
◉ चाचा
◉ दामाद
◉ चचेरा भाई
22. MDI का पूरा रूप है –
◉ मल्टिपल डॉक्यूमेंट इंटरफ़ेस
◉ मल्टिपल डिज़ाइन इंटरफ़ेस
◉ मल्टिपल डॉक्यूमेंट इंटरएक्शन
23. यदि 80 व्यक्ति किसी कार्य को 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 16 दिनों में पूरा कर लेते हैं, तो 64 व्यक्तियों को वही कार्य 15 दिनों में पूरा करने के लिए प्रति दिन कितने घंटे कार्य करना होगा?
◉ 6 घंटे
◉ 7 घंटे
◉ 5 घंटे
24. जल-वैद्युत शक्ति है-
◉ नवीकरणीय और अनवीकरणीय प्राकृतिक साधनों का मिश्रण
◉ अनवीकरणीय प्राकृतिक साधन
◉ न नवीकरणीय और न ही अनवीकरणीय साधन
25. भारतीय नौसेना किस देश की नौसेना के साथ ‘इंद्र’ श्रृंखला का संयुक्त अभ्यास करती है?
◉ अमेरिका
◉ रूस
◉ चीन
26. कौन-से पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है?
◉ कुनलुन
◉ अरावली
◉ हिन्दुकुश
27. किस प्रसिद्ध संगीत निर्देशक व गायक को पश्चिम बंगाल महानायक सम्मान दिया गया?
◉ गौतम घोष
◉ हनी सिंह
◉ बप्पी लाहिड़ी
28. भारत की समेकित निधि से व्यय किसके अनुमोदन से किया जा सकता है?
◉ नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
◉ राष्ट्रपति
◉ लोकसभा स्पीकर
29. यदि RACKET को कूट भाषा में 813524 लिखा जाए तो उस भाषा में TRACK को किस प्रकार लिखा जाएगा?
◉ 28153
◉ 81253
◉ 48135
30. 2 पुरुष और 3 महिलाऐं एक काम को 10 दिन में कर लेते हैं जबकि 3 पुरुष और 2 महिलाऐं उसी काम को 8 दिन में करते हैं तो 2 पुरुष और 1 महिला उस काम को कितने दिन में करेंगे?
◉ 12 दिन
◉ 12 ½ दिन
◉ 13 दिन
31. यदि CLOCK को KCOLC लिखा जाए, तो उसी कूट भाषा में STEPS को कैसे लिखा जाएगा?
◉ SPSET
◉ SPEST
◉ SPETS
32. श्रृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ स्थापित किए गए थे –
◉ अशोक द्वारा
◉ आदि शंकराचार्य द्वारा
◉ रामानुज द्वारा
33. निम्न में से कौन-सा भारत के लिए चुनौती पैदा नहीं करता है?
◉ जातीयता
◉ प्रादेशिकता
◉ समाजवाद
34. ‘SCOPE’ किस का संक्षिप्त रूप है?
◉ स्टैंडिंग कौन्फ्रेंस ऑफ़ पब्लिक एंटरप्राइजेज
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
◉ स्पेशलिस्ट कमेटी ऑफ़ पब्लिक एंटरप्राइजेज
35. कौन-सा स्थान सिंध नदी और गंगा नदी तंत्रों के बीच जल विभाजन पर स्थित है?
◉ इलाहबाद
◉ अम्बाला
◉ गया
36. निम्न में से कौन-सा किसी देश की विदेश नीति का निर्धारक तत्व नहीं है?
◉ धार्मिक परिस्थितियाँ
◉ परस्पर निर्भरता
◉ राष्ट्रीय हित
37. कोई धराशि 12% वार्षिक ब्याज की दर से कितने वर्षों में दुगनी हो जाएगी?
◉ 8 वर्ष, 4 महीने
◉ 6 वर्ष, 9 महीने
◉ 8 वर्ष, 6 महीने
38. पांच वर्ष पूर्व P और Q की औसत आयु 25 वर्ष थी। P, Q तथा R की आज औसत आयु 25 वर्ष है। पांच वर्ष बाद R की आयु होगी-
◉ 20
◉ 40
◉ 35
39. एक चींटी किसके अस्तित्व के कारण हर दिशा में वस्तुओं को देख सकती है?
◉ संयुक्त आँखें
◉ साधारण आँखें
◉ सुविकसित आँखें
40. विश्व हेपेटाइटिस दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
◉ 26 जुलाई
◉ 28 जुलाई
◉ 29 जुलाई
41. स्पर्श रोम किसके शरीर में पाया जाता है?
◉ स्तनपायी
◉ सरीसृप
◉ पक्षी
42. द स्टोरी ऑफ़ ‘माय एक्सपेरिमेन्ट्स विद ट्रुथ’ (The Story Of ‘My Experiments With Truth’) किसकी आत्मकथा है?
◉ गोपाल कृष्ण गोखले
◉ लाला लाजपत राय
◉ बाल गंगाधर तिलक
43. 0.8 तथा 0.2 तीसरा समानुपाती कौन-सा है?
◉ 0.8
◉ 0.032
◉ 0.05
44. भारत ने किस देश की सेना के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास ‘मैत्री-2016‘ में हिस्सा लिया?
◉ भूटान
◉ थाईलैंड
◉ वियतनाम
45. नाम ‘सह्याद्रि’ किससे सम्बंधित है?
◉ चक्रवात के जोखिम
◉ वृषावाही पवन
◉ हिमालय की चोटी
46. एक कार रु० 64,000/- में बेचने पर श्री राव को 20% हानि हुई। तदनुसार, उस कार का लागत-मूल्य कितना था?
◉ रु० 80,000/-
◉ रु० 72,000/-
◉ रु० 76,800/-
47. रु० 30,000/- पर 7% प्रतिवर्ष की दर से कुछ अवधि के लिए चक्रवृद्धि ब्याज रु० 4,347/- है। अवधि है-
◉ 2 वर्ष
◉ 2.5 वर्ष
◉ 4 वर्ष
48. 10%, 20% और 40% की छूट श्रृंखला कितनी एकल छूट के बराबर है?
◉ 50%
◉ 70%
◉ 70.28%
49. भारतीय मूल के लेखक पाराशर कुलकर्णी को उनकी किस रचना के लिए एशिया क्षेत्र के लिए राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरुस्कार-2016 से सम्मानित किया गया है?
◉ द पिजन
◉ काउ एंड कंपनी
◉ फैमिली लाइफ
50. धनात्मक पूर्णांकों के एक युग्म का योगफल 326 है और उनका महत्तम 21 है। ऐसे संभव युग्मों की संख्या है –
◉ 2
◉ 5
◉ 4
51. जैव निम्नकरणीय अपशिष्ट को प्रायः किसकी मदद से उपयोगी पदार्थों में बदला जा सकता है?
◉ नाभिकीय प्रोटीन
◉ वायरस
◉ रेडियोसक्रिय पदार्थ
52. उत्तर अमेरिका के शीतोष्ण घास स्थल कहलाते हैं –
◉ प्रेअरीज
◉ पम्पाज
◉ स्टेपीज
53. रु० 350/- अंकित एक कुर्सी 25% तथा 10% के आनुक्रमिक बट्टों पर उपलब्ध है। उस कुर्सी का विक्रय मूल्य है-
◉ रु० 242.25
◉ रु० 236.25
◉ रु० 230.25
54. देश का प्रथम उच्च न्यायालय कहाँ स्थापित किया गया?
◉ बंबई
◉ मद्रास
◉ कलकत्ता
55. लॉर्ड माउंटबेटन के बाद भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था?
◉ सी. राजगोपालाचारी
◉ जवाहर लाल नेहरू
◉ राजेंद्र प्रसाद
56. पानी की बूँदों का तैलिय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है-
◉ तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है
◉ आसंजक बल का अभाव
◉ आपस में मिल नहीं सकते
57. कंप्यूटर में वाइरस होता है –
◉ सिलिकॉन पर आक्रमण करने वाला रसायन
◉ सूक्ष्म जीव जो समेकित परिपथों में बाधा डालता है
◉ उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया था?
◉ 17 अक्टूबर, 1949
◉ 26 नवम्बर, 1949
◉ 26 जनवरी, 1949
59. केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में गठित 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है?
◉ अशोक मुखर्जी
◉ अशोक माथुर
◉ अशोक बनर्जी
60. मर्चेंट नेवी की किस महिला कैप्टन को, जोकि भारत में इस पद पर कार्यरत पहली महिला है, समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए वर्ष 2016 का इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन (IMO) पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है?
◉ राधिका मेनन
◉ कृति मेनन
◉ चन्द्रप्रभा द्विवेदी
61. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई थी-
◉ कराची में
◉ हैदराबाद में
◉ रावलपिंडी में
62. यदि FIREWOOD को किसी कूट भाषा में ERIFDOOW लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में FRACTION को किस प्रकार लिखा जाएगा?
◉ CARFNOIT
◉ ARFITCNO
◉ CRAFNOIT
63. उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
◉ D
◉ F
◉ G
64. बच्चों की एक पंक्ति में, A बाएं से नवें स्थान पर है और B दाएं से पाँचवें पर। यदि A तथा B अपने स्थानों की अदला-बदली कर लें, तो A बाएं से 18वें स्थान पर हो जाएगा। तदनुसार B दाएं से किस स्थान पर होगा?
◉ 9
◉ 18
◉ 14
65. भारत में शेयर बाजार की कार्यप्रणाली का विनियम निम्नलिखित में से कौन करता है?
◉ बी.आई.एफ.आर
◉ एम.आर.टी.पी. अधिनियम
◉ सेबी
66. पुरुष तथा महिला साक्षरता में अधिकतम अंतर वाला राज्य है-
◉ उत्तर प्रदेश
◉ केरल
◉ राजस्थान
67. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध शासक कौन था जिसने, अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?
◉ समुद्रगुप्त
◉ बिन्दुसार
◉ अशोक
68. कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता क्योंकि उसका श्वसन अंग है –
◉ वातक (ट्रेकिया)
◉ पुस्त फुप्फुस
◉ फुप्फुस कोश
इस पोस्ट में आपको Delhi Police Constable Online Mock Test Practice Set For DP Constable Previous Year Question Paper Important Notes Delhi Police CONSTABLE/Sub-Inspector Best Practice Delhi Police 2018 Online से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Nice qusns im very inspired this qusn paper thank u
Apke question achche the