Delhi Police Constable Old Paper in Hindi PDF

सभी परिसर व्यवस्थाओं को मिलाकर एक भौगोलिक क्षेत्र के रूप में बड़ी इकाई के रूप में बना दें, तो उसे ……….. कहते हैं।
(a) समुदाय
(b) बायोम
(c) प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
बायोम
दिल्ली, आगरा और मथुरा ……… नदी के किनारे स्थित है।
(a) गंगा
(b) चम्बल
(c) यमुना
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
यमुना
जवाहरलाल नेहरू को कहा जाता है
(a) मार्क्सवादी
(b) समाजवादी
(c) व्यवहारवादी
(d) तानाशाह
Answer
समाजवादी
भारत-चीन पंचशील सन्धि-पत्र पर कब हस्ताक्षर किए गए?
(a) वर्ष 1951
(b) वर्ष 1947
(c) वर्ष 1954
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्ष 1954
पवनों का विक्षेपण बल अधिकतम होता है?
(a) भूमध्यरेखा पर
(b) 60°-65° अक्षांशों के मध्य
(c) ध्रुवों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
ध्रुवों पर
ठण्डी व शुष्क स्थानीय पवनें हैं
(a) बिक्रफीडर
(b) हारमटन
(c) मिस्ट्रल
(d) चिनूक
Answer
मिस्ट्रल
……….. की आत्मकथा ‘ड्रीमिंग बिग : माय जर्नी टू कनेक्ट इण्डिया’ जारी की गई।
(a) सलमान रुश्दी
(b) सैम पित्रोदा
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) अरुण जेटली
Answer
सैम पित्रोदा
…….. ने ऑनलाइन फैशन स्टोर abof.com का शुभारम्भ किया।
(a) आदित्य बिड़ला समूह
(b) रिलायन्स
(c) टाटा समूह
(d) बजाज समूह
Answer
आदित्य बिड़ला समूह
किस राज्य सरकार ने गिद्ध आबादी को बचाने के लिए कोटोप्रोफेन नॉनस्टेरॉइड दवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया
(a) केरल
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखण्ड
(d) तमिलनाडु
Answer
तमिलनाडु
संघनन का रूप नहीं है
(a) ओस
(b) पाला
(c) गुप्त ऊष्मा
(d) कोहरा
Answer
गुप्त ऊष्मा
असत्य युग्म का चयन कीजिए। राज्य राजधानी
(a) ओडिशा
(b) चण्डीगढ़ चण्डीगढ़
(c) पंजाब चण्डीगढ़
(d) गुजरात गाँधीनगर
Answer
ओडिशा
सोनप्रयाग में सोनगंगा नदी का संगम ………. नदी से होता है।
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) रामगंगा
(d) मन्दाकिनी
Answer
मन्दाकिनी
‘मोनाल’ ………. देश का राष्ट्रीय पक्षी है और उत्तराखण्ड का राजकीय पक्षी है।
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बर्मा
(d) थाईलैण्ड
Answer
नेपाल
हिमकणों से युक्त मेघ होते हैं
(a) कपासी
(b) स्तरी
(c) पक्षाभ
(d) वर्षी
Answer
पक्षाभ
भूकम्प छाया क्षेत्र का लगभग विस्तार होता है?
(a) 40°
(b) 170°
(c) 220°
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
40°
पृथ्वी की परिधि की गणना करने के लिए प्रथम विख्यात विद्वान है?
(a) एनेक्सीमेण्डर
(b) टॉलमी
(c) स्ट्रेबो
(d) इराटास्थनीज
Answer
इराटास्थनीज
अरुणाचल प्रदेश व म्यांमार के मध्य सीमा बनाने वाली श्रेणी है
(a) पटकाई बुम
(b) मणिपुर
(c) नागा
(d) कोहिमा
Answer
पटकाई बुम

तर्कशक्ति निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/ संख्या को चुनिए :

कुत्ता : पिल्ला : : बकरी : ?
(a) बछड़ा
(b) मेमना
(c) बिलौटा
(d) शावक
Answer
मेमना
? : 72 : : 06 : 42
(a) 12
(b) 03
(c) 08
(d) 10
Answer
08
ACE : VXZ:: FHJ:?
(a) VXZ
(b) TVX
(c) PRT
(d) QSU
Answer
QSU
कन्नन, कुमार का भाई है। लक्ष्मी, कुमार की पुत्री है। कलई कन्नन की बहन है और गोविंद , लक्ष्मी का भाई है गोविंद का चाचा कौन है?
(a) लक्ष्मी
(b) कन्नन
(c) कुमार
(d) कलई
Answer
कलई

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/ संख्या/ अक्षर/ संख्या युग्म चुनिए :

(a) नदी
(b) झील
(c) बाँध
(d) तालाब
Answer
बाँध
(a) इनाम
(b) उपहार
(c) पुरस्कार
(d) दान
Answer
दान
(a) F
(b) O
(c) P
(d) U
Answer
O

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में, दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए

4 8 20
9 3 15
6 6 ?
(a) 22
(b) 18
(c) 16
(d) 20
Answer
18
18 16 7
35 25 ?
7 23 58
24 32 65
(a) 19
(b) 15
(c) 13
(d) 14
Answer
14
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता? MISUNDERSTAND
(a) TENT
(b) SEND
(c) SENT
(d) MEND
Answer
TENT
एक वर्ण A से Z तक एक-दूसरे को उलटे क्रम में दर्शाते हैं अर्थात् A = Z, B = Y, C=X आदि, तो ‘HOUR’ को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SLIF
(b) SLFI
(c) SLEI
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
SLFI
किसी कोड में BRIDGE को EULGJH के रूप में लिखा जाता है। FRUIT को उसी कोड में कैसे लिखा जाएगा?
(a) IVLXW
(b) IUWXL
(c) IUXLW
(d) IUXWL
Answer
IUXLW
यदि ‘+’ के लिए ‘÷’, ‘x’ के लिए ‘-‘, ‘÷’ के लिए ‘+’ और ‘-‘ के लिए ‘x’ लिखा जाए तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) 15 x 12 ÷ 18 – 4 = 40
(b) 72 + 9 – 13 ÷ 6 = 80
(c) 36 + 4 – 3 x 4 = 23
(d) 56 ÷ 13 -14 + 6 = 160
Answer
36 + 4 – 3 x 4 = 23

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top