Delhi Police Constable Old Paper in Hindi PDF

Delhi Police Constable Old Paper in Hindi PDF

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ओल्ड पेपर 2023– अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार Rajasthan Patwari परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर Delhi Police Constable Question Papers दिए गए है . इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .Delhi Police Constable परीक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी होंगे

वृत्त जो ग्लोब पर दिन को रात से विभाजित करता है ……. कहलाता है।
(a) प्रदीप्ति वृत्त
(b) दिन-रात वृत्त
(c) दिन वृत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रदीप्ति वृत्त
पृथ्वी का अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से ……….. का कोण बनाती है।
(a) 237°
(b) 237°
(c) 66%
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
66%
लक्षद्वीप द्वीप समूह ………… में स्थित है।
(a) हिन्द महासागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) दक्षिण चीन सागर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
ब्राजील में पाया जाने वाला ‘कैम्पोस’ …
(a) एक जनजाति
(b) एक परम्परागत नृत्य
(c) एक उष्णकटिबन्धीय घास का मैदान
(d) एक उष्णकटिबन्धीय पशु
Answer
एक उष्णकटिबन्धीय घास का मैदान
जो शैल समूह, भू-जल को संचित नहीं करता, उसे कहते हैं?
(a) झरना
(b) चूना-पत्थर
(c) जलंधर
(d) एक्विक्लुड
Answer
झरना
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्राचीनकाल में ‘मगध’ के नाम से जाना जाता था?
(a) गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
(b) यमुना का दक्षिणी क्षेत्र
(c) गंगा और यमुना का मध्य क्षेत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
‘ऋग्वेद’ की मूल रचना ………… भाषा में हुई थी।
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) ब्राह्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
संस्कृत
अभ्रक का अत्यधिक उत्पादन देश कौन-सा
(a) भारत
(b) स्विट्जरलैण्ड
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
Answer
भारत
भाखड़ा बाँध किस नदी पर बना है?
(a) रावी
(b) चिनाब
(c) सतलुज
(d) झेलम
Answer
सतलुज
सागर का अत्यन्त सामान्य लवण है
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम नाइट्रेट
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) सोडियम सल्फेट
Answer
सोडियम क्लोराइड
कोलकाता बन्दरगाह …………. पर/में स्थित है।
(a) भागीरथी नदी
(b) हुगली नदी
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
Answer
ब्रह्मपुत्र नदी
संसार में किस महाद्वीप पर सबसे कम जनसंख्या है?
(a) यूरोप
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) अफ्रीका
Answer
ऑस्ट्रेलिया
लद्दाख में पाए जाने वाले ‘गम्पास’ ….
(a) बौद्ध बिहार/मन्दिर
(b) बकरी की प्रजाति/मन्दिर
(c) शॉल की किस्म
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
बौद्ध बिहार/मन्दिर
वायुमण्डलीय दाब मापने के लिए ………… प्रयोग किया जाता है।
(a) बैरोमीटर
(b) लैक्टोमीटर
(c) हैरोमीटर
(d) एटमेरोमीटर
Answer
बैरोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध पर्यावरण-अनकूल ऑटोमोबाइल ईंधन है?
(a) पी एन जी
(b) एल पी जी
(c) डीजल
(d) सी एन जी
Answer
सी एन जी
विश्व के 90% से अधिक जीव समूह इसमें
(a) ताजे पानी की नम भूमि में
(b) उष्णकटिबन्धी बरसाती वन में
(c) समुद्र में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
समुद्र में
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा लगभग इसके बराबर होती है?
(a) भूमध्यरेखा
(b) 280वीं याम्योत्तर रेखा
(c) 180वीं याम्योत्तर रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
180वीं याम्योत्तर रेखा
भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कितने सदस्य नियुक्त किए जाते हैं?
(a) 25
(b) 24
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
12
ऑर्गेनिक खेती में
(a) प्राकृतिक खाद तथा कीटनाशकों (पेस्टीसाइड) का प्रयोग किया जाता है
(b) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है
(c) फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए जीन्स में संशोधन किया जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
प्राकृतिक खाद तथा कीटनाशकों (पेस्टीसाइड) का प्रयोग किया जाता है
……….. का उपयोग समुद्र की गहराई नापने में होता है।
(a) टेकोमीटर
(b) फेथोमीटर
(c) स्पेरोमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
फेथोमीटर
पृथ्वी के परिभ्रमण से होने वाली हवा के झुकाव को …… कहते हैं।
(a) कोरियोलिस प्रभाव
(b) गति का प्रभाव
(c) आकस्मिक प्रभाव
(d) बलरहित प्रभाव
Answer
कोरियोलिस प्रभाव
निम्न में से कौन-से प्राथमिक ग्रीन हाउस गैस जागतिक तापमान की बढ़ोत्तरी में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं?
(a) जलवाष्प
(b) कार्बन डाईऑक्साइड
(c) मेथेन
(d) हाइड्रोजन
Answer
हाइड्रोजन
इनमें से कौन-सा जनजातीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित है?
(a) श्रम प्रधान कृषि
(b) खनन
(c) खदान
(d) अन्तरण कृषि
Answer
अन्तरण कृषि
सही युग्म का चयन कीजिए।
(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क-नैनीताल
(b) राजाजी नेशनल पार्क-टिहरी
(c) गोविन्द नेशनल पार्क-उत्तरकाशी
(d) (a) और (c) सही हैं
Answer
(a) और (c) सही हैं
भारत के राजघरानों के राज्यों को विलयन करने का श्रेय …… को जाता है।
(a) सरदार पटेल
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गाँधी
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त
Answer
सरदार पटेल
भारत को जब स्वतन्त्रता मिली थी, तब इंग्लैण्ड के प्रधानमन्त्री नहीं थे
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) विस्टन चर्चिल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) क्लीमेण्ट एटली
Answer
(a) और (b) दोनों
गाँधीजी को ‘राष्ट्रपिता’ का नामकरण किसने किया?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सरोजिनी नायडू
Answer
सुभाषचन्द्र बोस
किस देश में वर्ष 1980 के बाद से ब्रिटेन के पहले परमाणु ऊर्जा संयन्त्र का निर्माण करने की घोषणा की थी?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) जापान
Answer
चीन
परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार सम्भाल लिया है?
(a) डॉ. इरफान हुसैन
(b) डॉ. शुभम कुमार
(c) डॉ. प्रिया रस्तोगी
(d) डॉ. शेखर बसु
Answer
डॉ. शेखर बसु
सागर की सतह पर जल का औसतन तापमान
(a) 12°C
(b) 45°C
(c) 26.7°C
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
26.7°C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top