Delhi Gk Online Mock Test in Hindi
दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में – दिल्ली की परीक्षाओ में Delhi GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं . इसीलिए दिल्ली या Competitive Exams परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को दिल्ली सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए हमने इस पोस्ट में दिल्ली के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर दिए है . जोकि विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में पहले भी पूछे जा चुके हैं .हमारी वेबसाइट पर Delhi Gk ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी परीक्षाओ की तैयारी आसानी से कर सकते है .
1. दिल्ली में गुलाम वंश के शासक अल्तमश (इल्तुतमिश) की मृत्यु कब हुई थी
(a) 1230 ई. में
(b) 1217 ई. में
(c) 1235 ई. में
(d) 1225 ई. में
2. निम्न में से किसको “डंका बेगम” की उपाधि मिली थी
(a) नूरजहां
(b) जीनत महल
(c) रजिया सुल्ताना
(d) मुमताज
3. बाबर की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) हेमू
(d) शेरशाह सूरी
4. कौन-सा अंग्रेजी अखबार दिल्ली में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है
(a) मिड-डे डेलही
(b) द टाइम्स ऑफ इंडिया
(c) द इंडियन एक्सप्रेस
(d) द हिन्दुस्तान टाइम्स
Answer
द हिन्दुस्तान टाइम्स
5. दिल्ली के किस महान शासक को “राय पिथौरा” भी कहा था
(a) अन्ना जी चौहान को
(b) पृथ्वीराज चौहान को
(c) अनंगपाल द्वितीय को
(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में किसको वास्त कला का “नगीना” कहा जाता है
(a) मदरसा हौजखास को
(b) शेरमंडल को
(c) अतगा खां का मकबरे को
(d) लाल किले को
Answer
अतगा खां का मकबरे को
7. निम्न में से “अलाई मीनार” किस शहर में स्थित है
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) भोपाल
(d) अजमेर
8. संसद भवन स्थित है
(a) पुस्तकालय
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) उपरोक्त सभी
9. दिल्ली में बेगम समरू की कोठी के नाम से जाना जाता है
(a) खारी बाओली
(b) भागीरथ पैलेस
(c) खूनी दरवाजा
(d) भूलभुलैया
10. दिल्ली में हिन्दी में प्रकाशित होने वाला कौन-सा अखबार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है
(a) हिन्दुस्तान
(b) सान्ध्य टाइम्स
(c) नवभारत टाइम्स
(d) दैनिक जागरण
11. “बाबरनामा” किसने लिखा था
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) हमीदा बानो
(d) बाबर
12. दिल्ली में किसके शासनकाल में मुहम्मद गोरी ने दिल्ली पर आक्रमण किया था
(a) विग्रहराज के शासन काल में
(b) अनंगपाल के शासन काल में
(c) पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में
(d) उपरोक्त सभी
Answer
पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में
13. दिल्ली राज्य में कुल कितने जिले है
(a) 8 जिले
(b) 11 जिले
(c) 13 जिले
(d) 10 जिले
14. वनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में “ट्री एंबुलेंस” का उद्घाटन किसने किया था
(a) प्रणव मुखर्जी ने
(b) शीला दीक्षित ने
(c) सोनिया गांधी ने
(d) मनमोहनसिंह ने
15. चुनाव 2014 में नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सदस्य कौन है
(a) हर्षवर्धन
(b) मीनाक्षी लेखी
(c) उदित राज
(d) मनोज तिवारी
16. दिल्ली को विधिवत रूप से किसने बसाया था
(a) चौहानों राजपूतों ने
(b) परमार राजपूतों ने
(c) तोमर राजपूतों ने
(d) इनमें से किसी को भी नहीं
17. ई. में दिल्ली में शमसुद्दीन अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था
(a) रुकनुद्दीन
(b) रजिया सुल्तान
(c) अलाउद्दीन मसूद
(d) बहराम खां
18. दिल्ली का राजकीय पक्षी कौन-सा है
(a) हंस
(b) गौरैया
(c) तीतर
(d) इनमें से कोई नहीं
19. एशिया का सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकालय दिल्ली में कहॉं स्थित है
(a) चांदनी चौक में
(b) लालकिले में
(c) राष्ट्रपति भवन में
(d) संसद भवन में
20. समाचार एजेंसी “प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया लि.” (पी.टी. आई) ने अपनी सेवाएं आरम्भ कर दी थी
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 2 मई, 1948 को
(c) 16 जुलाई, 1950 को
(d) 1 फरवरी, 1949 को
21. ई. में दिल्ली के शासक इब्राहीम लोदी को हराकर दिल्ली व आगरा पर अधिकार किया
(a) हुमायूं
(b) बाबर
(c) हेमू
(d) अकबर
22. दिल्ली के सचिवालय का डिजाइन किसने बनाया था
(a) जार्ज पंचम ने
(b) ल्युटियन ने
(c) हर्बर्ट बेकर ने
(d) इनमें से कोई नहीं
23. दिल्ली के पुराने किले के अंदर शेरमंडल का निर्माण किसने करवाया था
(a) शेरशाहसूरी
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) अलाउद्दीन खिलजी
24. आकाशवाणी भवन दिल्ली से दूरदर्शन का पहला प्रसारण कब किया था
(a) 15 सितम्बर, 1959 को
(b) 12 मई, 1945 को
(c) 5 जुलाई, 1948 को
(d) 25 अगस्त, 1942 को
Answer
15 सितम्बर, 1959 को
25. मुगल वंश का संस्थापक कौन था
(a) हुमायूं
(b) बाबर
(c) शेरशाह सूरी
(d) इब्राहीम लोदी
26. दिल्ली का प्रथम रेजिडेंट और चीफ कमिश्नर था
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) इडविन ल्युटियन
(c) सर डेविड अचटर्नेली
(d) इनमें से कोई नहीं
27. दिल्ली में बिड़ला मन्दिर की नींव धौलपुर के महाराणा उदय मानसिंह के द्वारा कब रखी गई थी
(a) 20 मार्च, 1930 को
(b) 12 जुलाई, 1945 को
(c) 27 अगस्त, 1940 को
(d) 26 मार्च, 1933 को
28. निम्न में से किस शहर में “मदरसा हौजखास” स्थित है
(a) मथुरा
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) इलाहाबाद
29. संक्रमित व रोगी वृक्षों के इलाज के लिए देश की पहली “ट्री एंबुलेंस” सेवा शुरु कि गई थी
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
30. दिल्ली में राज्य सभा सदस्यों की संख्या कितनी हैं
(a) 3 सदस्य
(b) 2 सदस्य
(c) 5 सदस्य
(d) 4 सदस्य
31. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समाधि को किस नाम से जाना जाता है
(a) शक्ति स्थल
(b) शांतिवन
(c) विजय घाट
(d) वीरभूमि
32. दिल्ली में तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था
(a) अलाउद्दीन मसूद
(b) इल्तुतमिश
(c) नासिरुद्दीन महमूद शाह
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Answer
नासिरुद्दीन महमूद शाह
33. दिल्ली में खिलजी वंश का शासनकाल माना जाता है
(a) 1180 ई. से 1320 ई. तक
(b) 1290 ई. से 1320 ई. तक
(c) 1285 ई. से 1324 ई. तक
(d) 1280 ई. से 1340 ई. तक
Answer
1290 ई. से 1320 ई. तक
34. दिल्ली के किस शासक द्वारा “दो गज जमीं भीं न मिली कूचे-ऐ-यार में” नामक कविता है
(a) मुहम्मदशाह
(b) बहादुरशाह जफर
(c) शाहआलम
(d) औरंगजेब
35. दिल्ली के पुराने किले के पश्चिम में माहम अंगा ने एक मदरसे का निर्माण कब करवाया था
(a) 1526 ई.
(b) 1561 ई.
(c) 1515 ई.
(d) 1597 ई.
36. दिल्ली के मुगल शासक शाहजहां की मृत्यु कब हुई थी
(a) 1650 ई.
(b) 1645 ई.
(c) 1666 ई.
(d) 1655 ई.
37. दिल्ली में गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था
(a) खुसराव खां
(b) नासिरुद्दीन
(c) कैकुवाद
(d) बलबन
38. खिलजी राजवंश का संस्थापक कौन था
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) नासिरुद्दीन
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) इनमें से कोई नहीं
39. दिल्ली में “नवभारत टाइम्स” का प्रकाशन किस भाषा में होता था
(a) पंजाबी
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी
(d) उर्दू
40. अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) नासिरुद्दीन
(c) दौलत खां
(d) खिज्रखां
41. दिल्ली पुलिस आयुक्त कौन है
(a) मनिंदर सिंह धीर
(b) मंगू सिंह
(c) उदित राज
(d) भीम सेन बस्सी
42. मराठा व शाहआलम के बीच पटपरगंज की लड़ाई कब हुई थी
(a) 1996
(b) 1809
(c) 1803
(d) 1885
43. दिल्ली के किस क्षेत्र में खारी बाओली स्थित है
(a) चांदनी चौक में
(b) नई दिल्ली में
(c) पुरानी दिल्ली में
(d) जोर बाग में
44. 1912 ई. में किसको दिल्ली में मुख्य वास्तुकार नियुक्त किया गया था ?
(a) हरबर्ट बेकर
(b) सर डेविड अचटर्नेली
(c) इडविन ल्युटियन
(d) लॉर्ड क्लाइव
45. दिल्ली में गुलाम वंश का शासन काल माना जाता है
(a) 1260 ई से 1390 ई. तक
(b) 1050 ई से 1110 ई. तक
(c) 1106 ई से 1290 ई. तक
(d) 1206 ई से 1290 ई. तक
Answer
1206 ई से 1290 ई. तक
46. दिल्ली के उत्तर, पश्चिम व दक्षिण में स्थित राज्य है
(a) हरियाणा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
47. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहॉं स्थित है
(a) आगरा में
(b) दिल्ली में
(c) अजमेर मे
(d) हैदराबाद में
48. दिल्ली में किस मुगल शासक द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण करवाया गया था
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहां
49. दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर का निर्माण किसने करवाया था
(a) औरंगजेब ने
(b) मुहम्मद शाह रंगीले ने
(c) नासिरुद्दीन महमूद शाह ने
(d) जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने
Answer
जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने
इस पोस्ट में आपको Delhi Gk 50 Questions With Answers In Hindi ,Delhi Gk Objective Questions In Hindi Pdf ,Delhi GK 2020 Notes in PDF Delhi General Knowledge 2020 Online Exam in Hindi,Delhi Gk Online Practice Test,दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्न Delhi General Knowledge Question-Answers in Hindi ,delhi gk in Hindi Quiz से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.