Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

16. दिल्ली इस्लामिक शिक्षा क महत्वपूर्ण केन्द्र किस काल में रहा
(a) मध्य काल में
(b) अधूनिक काल में
(c) प्राचीन काम में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
मध्य काल में
17. दिल्ली में अलाउद्दीन खिलजी का शासन कब रहा था
(a) 1290 ई से 1304 ई. तक
(b) 1296 ई से 1316 ई. तक
(c) 1206 ई से 1290 ई. तक
(d) 1296 ई से 1310 ई. तक
Answer
1296 ई से 1316 ई. तक
18. दिल्ली में स्थित संसद भवन के बरामदे में खम्भों की संख्या कितनी है
(a) 122
(b) 144
(c) 127
(d) 187
Answer
144
19. फिरोजशाह कोटला का अशोक स्तम्भ निम्न में से किस शहर में है
(a) अमृतसर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) करनाल
Answer
दिल्ली
20. वर्तमान में प्रदेश के कितने वर्ग किमी. क्षेत्र पर वनों का विस्तार है
(a) 250 वर्ग किमी.
(b) 176 वर्ग किमी.
(c) 297 वर्ग किमी.
(d) 130 वर्ग किमी.
Answer
176 वर्ग किमी.
21. की जनगणनुसार जनसंख्या की दृष्टि से राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में दिल्ली का कौन-सा स्थान है
(a) 18वां
(b) 19वां
(c) 16वां
(d) 17वां
Answer
18वां
22. दिल्ली में इंद्रप्रस्थ के खंडहरों पर “दीन पनाह” नगर किसने बसाया था
(a) बाबर
(b) इब्राहीम लोदी
(c) हुमायूं
(d) अकबर
Answer
हुमायूं
23. दिल्ली में कुल नगरों की संख्या कितनी है
(a) 152
(b) 110
(c) 191
(d) 141
Answer
110
24. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की जनसंख्या कितनी है
(a) 1,80,53,205
(b) 1,50,53,435
(c) 1,20,53,540
(d) 1,67,53,235
Answer
1,67,53,235
25. किस मुगल शासक ने भारत में ईसाइयों को धर्म का प्रचार करने की अनुमति दी थी
(a) अकबर
(b) मोहम्मद आदिलशाह
(c) औरंगजेब
(d) हेमू
Answer
अकबर
26. भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली
Answer
दिल्ली
27. दिल्ली की राजकीय भाषा है
(a) उर्दू
(b) अंग्रेजी
(c) हिन्दी
(d) पंजाबी
Answer
हिन्दी
28. किस गुलाम वंश के शासक ने दिल्ली सल्तनत को मजबूत बनाने के लिए “रक्त और तलवार” (कठोर नीति) अपनाई थी
(a) अल्तमश ने
(b) रजिया सुल्ताना ने
(c) नासिरुद्दीन ने
(d) बलबन ने
Answer
बलबन ने
29. दिल्ली में राज्यों के पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई
(a) दिसम्बर, 1953
(b) अगस्त, 1955
(c) मई, 1958
(d) जनवरी, 1951
Answer
दिसम्बर, 1953
30. दिल्ली में तुगलक वंश का शासनकाल कब से कब तक रहा हैं
(a) 1325 ई. से 1318 ई. तक
(b) 1351 ई से 1388 ई. तक
(c) 1326 ई. से 1380 ई. तक
(d) 1320 ई. से 1412 ई. तक
Answer
1320 ई. से 1412 ई. तक
31. दिल्ली में लोदी वंश का शासन कब से कब तक रहा
(a) 1460 ई. से 1480 ई. तक
(b) 1451 ई. से 1495 ई. तक
(c) 1451 ई. से 1507 ई. तक
(d) 1451 ई. से 1526 ई. तक
Answer
1451 ई. से 1526 ई. तक
32. दिल्ली के प्रथम गुलाम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई थी
(a) 1216 ई. में
(b) 1210 ई. में
(c) 1213 ई. में
(d) 1206 ई. में
Answer
1210 ई. में
33. निम्न में से किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम “जीनत महल” था
(a) अहमदशाह
(b) शाहआलम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
बहादुरशाह जफर
34. 1920 ई. में स्वतंत्रता नामक अखबार किसने निकाला था ?
(a) स्वामी श्रद्धानन्द ने
(b) अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) लाला लाजपत राय ने
Answer
अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
35. मुगल शासक अकबर का बचपन में संरक्षक कौन था
(a) हेमू
(b) हकीम हुमाम
(c) बैरम खां
(d) मुबारक शाह
Answer
बैरम खां

1 thought on “Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top