Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Delhi General Knowledge in Hindi – दिल्ली आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र होने के साथ-साथ भारत का एक केंद्र-शासित प्रदेश और महानगर है।कोई भी परीक्षा हो ,उसमे दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए कॉम्पपीटिशन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को दिल्ली सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. सामान्य ज्ञान के सेक्शन में दिल्ली सामान्य ज्ञान के प्रश्न काफी पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार कॉम्पपीटिशन या दिल्ली की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Delhi General Knowledge in Hindi, Delhi Samanya Gyan, Delhi GK से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . जो प्रतियोगी परीक्षा में हमेसा पूछे जाते हैं,इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. दिल्ली के किस शासक ने “तुगलकाबाद” शहर बसाया था ?
(a) फिरोज तुगलक ने
(b) मुहम्मद तुगलक ने
(c) गयासुद्दीन तुगलक ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
गयासुद्दीन तुगलक ने
2. दिल्ली में सचिवालय भवन बनकर कब तैयार हुआ था ?
(a) 1940 ई. में
(b) 1925 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1945 ई. में
Answer
1930 ई. में
3. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक को कहा जाता है
(a) वीरभूमि
(b) किसान घाट
(c) समता स्थल
(d) एकता स्थल
Answer
वीरभूमि
4. दिल्ली में “भूल भुलैया” कहॉं स्थित है
(a) चांदनी चौक
(b) फतेहपुरी मस्जिद व लाहौरी गेट के बीच में
(c) कुतुब-महरौली मार्ग पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
कुतुब-महरौली मार्ग पर
5. दिल्ली राज्य में यमुना नदी किस गांव में प्रवेश करती है
(a) जैतपुर
(b) पाला गांव
(c) रामपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
पाला गांव
6. दिल्ली में स्थित “इंडिया गेट” की ऊंचाई कितनी है
(a) 42 मीटर
(b) 60 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 33 मीटर
Answer
42 मीटर
7. दिल्ली में यमुना नदी किनारे पर स्थित राजघाट क्या है
(a) इंदिरा गांधी का समाधि स्थल
(b) सार्वजनिक धार्मिक स्नान स्थल
(c) महात्मा गांधी का समाधि स्थल
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू का का समाधि स्थल
Answer
महात्मा गांधी का समाधि स्थल
8. दिल्ली के किस शासक ने अलाई मीनार का काम शुरु करवाया था | बीच में ही शासक की मृत्यु हो जाने पर मीनार अधूरा रह गया |
(a) फिरोज तुगलक ने
(b) गयासुद्दीन तुगलक ने
(c) हुमायूं ने
(d) अलाउद्दीन खिलजी ने
Answer
अलाउद्दीन खिलजी ने
9. दिल्ली में “चूड़ी वाली की हवेली” किसे कहते है
(a) भगीरथ पैलेस को
(b) खारी बाओली को
(c) भूलभुलैया को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
भगीरथ पैलेस को
10. निम्न में किसने “आइने-अकबरी” व “अकबरनामा” नामक पुस्तक लिखी है
(a) फैजी ने
(b) अब्दुल रहीम
(c) अबुल फजल
(d) हकीम हुमाम ने
Answer
अबुल फजल
11. निम्न में से किस शासक ने सोने-चांदी के बदले तांबे के सिक्के चलाए थे
(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) मुहम्मद तुगलक ने
(c) रजिया सुल्ताना ने
(d) बलबन ने
Answer
मुहम्मद तुगलक ने
12. दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था
(a) बहादुरशाह जफर
(b) शाहआलम
(c) अहमदशाह
(d) नादिरशाह
Answer
बहादुरशाह जफर
13. दिल्ली की महिला शासक रजिया सुल्तान की शादी किससे हुई थी
(a) बहराम खॉं
(b) याकूत नामक सरदार से
(c) जलाल खॉ
(d) इनमें से किसी से भी नहीं
Answer
याकूत नामक सरदार से
14. दिल्ली का पहला शहर था
(a) तुगलकाबाद
(b) सीरी
(c) राय पिथौरा
(d) फिरोजाबाद
Answer
राय पिथौरा
15. महमूद तुगलक की मृत्यु के बाद तैमूर के किस प्रतिनिधि ने दिल्ली पर अधिकार किया
(a) इब्राहीम लोदी
(b) खिज्र खां सैयद
(c) बहलोल लोदी
(d) बाबर
Answer
खिज्र खां सैयद

1 thought on “Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top