Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

36. देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल दिल्ली में आता है
(a) .05 प्रतिशत
(b) .01 प्रतिशत
(c) .07 प्रतिशत
(d) .010 प्रतिशत
Answer
.05 प्रतिशत
37. दिल्ली में विजय घाट स्मारक है
(a) इन्दिरा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) राजीव गांधी
Answer
लाल बहादुर शास्त्री
38. सिखों के पांचवे गुरु अर्जुनदेव की हत्या किस मुगल शासक ने करवायी थी
(a) जहांगीर ने
(b) औरंगजेब ने
(c) शाहजहां ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
जहांगीर ने
39. दिल्ली के किस शासक ने गद्दी पर बैठते समय “आलमगीर” की उपाधि धारण की थी
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) अकबर
Answer
औरंगजेब
40. दिल्ली में किस गुलाम शासक ने चालीस अमीरों व सरदारों का एक दल बनाया था
(a) नासिरुद्दीन
(b) रजिया सुल्तान
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अल्तमश
Answer
अल्तमश
41. 1555 ई. में सरहिन्द की लड़ाई हुई थी
(a) हेमू और अकबर के बीच
(b) आदिलाशाह और हुमायूं के बीच
(c) बैरम खां और हेमू के बीच
(d) हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच
Answer
आदिलाशाह और हुमायूं के बीच
42. दिल्ली की राजगद्दी पर बैठते समय किस मुगल शासक ने “आलमगीर” की अपाधि धारण की
(a) अहमदशाह
(b) शाहआलम
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Answer
औरंगजेब
43. निम्न में से किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्दसिंह
(d) गुरु तेगबहादुर
Answer
गुरु गोविन्दसिंह
44. “द हिन्दुस्तान टाइम्स” समाचार पत्र प्रकाशन कब शुरु हुआ था
(a) 1924 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1918 ई.
(d) 1930 ई.
Answer
1924 ई.
45. दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है
(a) व्यास
(b) सतलज
(c) यमुना
(d) मंदाकिनी
Answer
यमुना
46. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन बनकर कब तैयार हुआ था
(a) 1933 में
(b) 1925 में
(c) 1921 में
(d) 1929 में
Answer
1929 में
47. दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था
(a) 1836 ई.
(b) 1825 ई.
(c) 1827 ई.
(d) 1830 ई.
Answer
1836 ई.
48. औरंगजेब दिल्ली की राजगद्दी पर कब बैठा था
(a) 1665 ई में
(b) 1652 ई में
(c) 1655 ई में
(d) 1658 ई में
Answer
1658 ई में
49. लालकिले के भीतर मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था
(a) बहादुरशाह जफर
(b) मुहमदशाह
(c) औरंगजेब
(d) अकबर शाह द्वितीय
Answer
औरंगजेब
50. मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराकर अपने किस गुलाम को दिल्ली का शासक नियुक्त किया
(a) आरामशाह को
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक को
(c) बलबन को
(d) इल्तुतमिश को
Answer
(b

इस पोस्ट में आपको ‘Delhi samanya gyan in hindi Pdf Download Delhi Gk Quiz ,दिल्ली के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,दिल्ली करंट अफेयर्स इन हिंदी दिल्ली सामान्य ज्ञान नोट्स ,Delhi Gk Notes in Hindi दिल्ली सामान्य ज्ञान इन हिंदी, delhi gk questions in hindi ,delhi gk for dsssb ,delhi police gk pdf download ,delhi gk in hindi pdf free download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

1 thought on “Delhi GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top