CTET History Important Questions in Hindi
CTET एग्जाम के लिए इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न – जो विद्यार्थी CTET exam की तैयारी कर रहे है ,वो हमारे इस पोस्ट से इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी History विषय के सभी प्रश्न उत्तरों के हल एक साथ प्राप्त करके अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। History एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है, इसलिए हम विद्यार्थियों को इस पोस्ट में CTET History GK Important Questions इतिहास के प्रश्न उत्तर दे रहे हैं जिससे की सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं.
(B) श्रावस्ती
(C) कांची
(D) कन्नौज
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) डॉ. मुंजे
(B) ग्रामीण समुदायों के साथ
(C) मुकदमों के साथ
(D) किसानों के साथ
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक ने
(D) लॉर्ड हार्डिंग ने
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स -आंग्ल-नेपाल युद्ध
(C) लॉर्ड वेलेजली –चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस-तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिंदुसार
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) श्यामजी
(B) गोविंद गिरि
(C) सुरमल दास
(D) मोतीलाल तेजावत
(B) जे.एल. नेहरू
(C) एम. के. गांधी
(D) सरदार पटेल
(B) बाल विवाह
(C) जौहर प्रथा
(D) इनमें से किसी की नहीं
(B) विलियम एल. शिवेर
(C) वेब मिलर
(D) नेगली फार्सन
(B) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(C) मजदूरों के कल्याण में रूचि रखने वाली
(D) एक क्रांतिकारी संगठन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राजा राममोहन राय
(B) कृष्णदेव राय
(C) राजेंद्र प्रथम
(D) यशोवर्मन
(B) हकीम अजमल खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) सर सैयद अहमद
(B) चिदंबरम
(C) हम्पी
(D) श्रीकालहस्ति
(B) हेमचंद्र सूरी
(C) पार्थसारथी
(D) सायण
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) जतिन दास
(D) एस.सी. बोस
(B) अंग्रेज अंशतः मांगें मानने को तैयार हो गए थे
(C) चौरी-चौरा में हुई हिंसा के कारण
(D) उन्हें आंदोलन की सफलता की कोई संभावना नहीं दिखी
(B) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(C) राजा राममोहन राय
(D) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) इसमें लेबर पार्टी का कोई प्रतिनिधि नहीं था
(C) इसका कोई सदस्य भारतीय नहीं था
(D) जनरल डायर इसके अध्यक्ष थे
(B) वर्ष 1946 में
(C) वर्ष 1944 में
(D) वर्ष 1947 में
(B) लॉर्ड कैनिंग ने
(C) लॉर्ड बर्नहम ने
(D) सर हरकोर्ट बटलर ने
(B) कार्यकारिणी कमेटी 1942
(C) कार्यकारिणी कमेटी 1945
(D) कार्यकारिणी कमेटी 1946
(B) उन्होंने गुजराती के प्रोफेसर के रूप में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में कार्य किया था
(C) उन्होंने बम्बई में महिला शिक्षा की नींव रखी थी
(D) वे ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में अनुदारवादी पार्टी के टिकट पर चुने गए थे
(B) ईसाई
(C) हिंदू
(D) जैन
(B) रास बिहारी बोस
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) सूर्यसेन
(B) 1853 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत
(C) 1858 के भारत सरकार अधिनियम के अंतर्गत
(D) 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम के अंतर्गत
(i) लखनऊ समझौता
(ii) गांधी-इरविन समझौता
(iii) पूना समझौता
(iv) सविनय अवज्ञा आंदोलन की अंतिम रूप से वापसी
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए:
(B) (i) (ii) (iii) (iv)
(C) (i) (iii) (iv) (ii)
(D) (i) (iv) (iii) (ii)
(B) 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट
(C) 1786 ई. का एक्ट
(D) 1813 ई. का एक्ट
(B) स्व-शासन सुनिश्चित करना
(C) उत्तरदायी सरकार
(D) स्वयं की सरकार
(B) होयसल – द्वारसमद्र
(C) यादव – वारंगल
(D) पाण्ड्य – मदुरा
(B) गुजरात रत्न
(C) गुरुदेव
(D) ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया
(B) 1919 के
(C) 1935 के
(D) इनमें से किसी से भी नहीं
(B) विनोबा भावे
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) महात्मा गांधी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) विशाखदत्त
(C) वात्स्यायन
(D) हर्षवर्धन
(B) चर्चिल
(C) क्लीमेंट एटली
(D) मैकडोनॉल्ड
(B) शौकत अली
(C) मोहम्मद अली जिन्ना
(D) बदरूद्दीन तैय्यबजी
(B) मुसलमानों ने आंदोलन से अपने आपको अलग रखा
(C) ब्रिटिश सरकार ने कांग्रेस पार्टी की मांगों को सहृदयतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया
(D) चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी
(B) बी.आर. अंबेडकर
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) जवाहरलाल नेहरू
सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. राजेंद्र प्रसाद 1. नेशन इन मेकिंग
B. दिलीप मुखर्जी 2. इंडिया डिवाइडेड
C. एस.एन. बनर्जी 3. माई एक्सपेरिमेंट विद टूथ
D. महात्मा गांधी 4. टेररिस्ट
कूट :
(A) 1 2 4 3
(B) 1 4 2 3
(C) 2 4 1 3
(D) 2 4 3 1
(B) महात्मा गांधी ने
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) उग्रवादी नेताओं का मुस्लिम विरोधी दृष्टिकोण
(C) मुस्लिम आकांक्षाओं के प्रति उदासीनता का भाव
(D) उग्रवादियों की हिंदू अतीत का राग अलापने की नीति
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
(B) काबुल
(C) मकराना
(D) श्रीनगर
(B) हेम चंद्राकर
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) शचींद्र सान्याल
(B) संधावालिया
(C) अहलूवालिया
(D) रामगढ़िया
(B) सैयद अहमद खाँ
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) बहादुर शाह जफर
(B) अरुणा आसफ अली
(C) एनी बेसेंट
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) इब्राहिम लोदी
(D) फिरोजशाह
(B) विदेश विभाग का मुख्य
(C) लोक आचरण अधिकारी
(D) पत्रा-व्यवहार विभाग का अधिकारी
(B) दारूल-इस्लामी
(C) होली वॉर
(D) जजिया
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) अंग्रेजी
A. यलोस्टोन 1. म्यांमार
B. एफिल टॉवर 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
C. पेगोडा 3. मिस्र
D. पिरामिड 4. पेरिस
कूट :
(A) 2 4 1 3
(B) 1 2 3 4
(C) 3 4 1 2
(D) 4 1 2 3
(B) वर्धा
(C) लखनऊ
(D) त्रिपुरा
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था
(C) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको History Questions For CTET Exam CTET Important questions for CTET History MCQ For CTET History Important MCQ Type Questions for CTET ctet history questions in hindi सीटेट के प्रश्न उत्तर स्टेट क्वेश्चन पेपर विथ आंसर इन हिंदी CTET इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न इतिहास से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.