Computer GK Questions With Answers In Hindi

Computer GK Questions With Answers In Hindi

अगर आप कंप्यूटर से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट computer gk in hindi objective questions computer gk questions with answers pdf computer samanya gyan in hindi pdf computer gk in hindi 2017 computer g.k in hindi 2018 computer general knowledge quiz computer gk in hindi for bank exam computer gk objective questions से संबंधित बहुत जानकारी दी गयी है .

1. कंप्यूटर में डिस्क कंहा डलती है .
उतर :- डिस्क ड्राइव में
2. कंप्यूटर में CD को रन कराने के लिए किसका प्रयोग करना पड़ता है .
उतर :- CD ड्राइव
3. …………… सम्पूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए सप्रेषण नियन्त्रण करता है .
उतर :- मदरबोर्ड
4. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डो से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है .
उतर :- MIDI
5. कंप्यूटर का कौन का भाग जानकारी को स्टोर करने में मदद करता है .
उतर :- डिस्क ड्राइव
6. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दुसरो पुर्जो से जोडता है .
उतर :- सिस्टम बोर्ड
7.USB किस प्रकार की स्टोर डिवाइस है .
उतर :- SECONDARY
8. DVD क्या है .
उतर :- डिजिटल वीडियो डिस्क
9. सूचनाये एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने और वापस लाने का काम कौन करता है .
उतर :- डाटा बेस
10. कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है .
उतर :- एक टाइमिंग डिवाइस है जो कंप्यूटर के ऑपरेशन को सिकोनाईज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करता है .

11. जब बिजली बंद हो जाती है तो किस मेमोरी के कान्टेंन्ट्स नष्ट नहीं होते है .
उतर :- ROM ,EP ROM,EEP ROM
12. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामो और डाटा को प्रोसस कर रहा होता है उनको स्टोर करने के लिए किस कंप्यूटर मेमोरी का प्रयोग किया जाता है .
उतर :- इंटरनल मेमोरी
13. फर्मवेयर से क्या तात्पर्य है .
उतर :- प्रोग्राम का सेट निर्माण के समय कंप्यूटर को रीड ओनली मेमोरी में प्री-इनस्टॉल किया जाता है
14. मदरबोर्ड क्या है .
उतर :- सर्किट बोर्ड जिसमे CPU और अन्य चिप होते है
15. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना ……में की जाती है .
उतर :- बिट
16. ……….. के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है .
उतर :- ALU
17. 3.5 इंच की फ्लोपी ड्राइव किस प्रकार की डिवाइस है .
उतर :- स्टोरेज
18. …….डिस्क को पढने के लिए विशेष रूप से प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है .
उतर :- डिस्क ड्राइव
19. … एक बॉक्स है जिसमे कंप्यूटर के सर्वाधिक महतवपूर्ण भाग होते है .
उतर :- सिस्टम यूनिट
20. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या INSTRACTION को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस ……… .
उतर :- कैश

21. एक्स्पेसन कार्ड………… में इन्सर्ट किये जाते है .
उतर :- स्लाट
22. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है .
उतर :- मदरबोर्ड
23. ………. हार्ड ड्राइव सिस्टम यूनिट में परमानेंटली लोकैटिड होते है और ये निकालने के लिए डिज़ाइन नहीं किये गये होते है, जब तक इन्हें रिपेयर या रिपेल्स करने की जरूरत न हो .
उतर :- इंटरनल
24. मदरबोर्ड के कांपोंनान्ट्स के बीच इनफार्मेशन …….. के माध्यम से ट्रेवल करता है .
उतर :- बसेज (BUS)
25. कंप्यूटर का कौन सा भाग सुचना को स्टोर करने ने सहायता करता है .
उतर :- डिस्क ड्राइव
26. एक्सेसरीज जिस स्थान पर SI सिस्टम यूनिट से जुड़ते है उसे है .
उतर :- पोर्ट
27. RAM का पूर्ण रूप है .
उतर :- RANDOM ACCESS MEMORY
28. PC का पूरा नाम है .
उतर :- पर्सनल कंप्यूटर
29. इलेक्ट्रोनिक कोम्पोनंट थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते है .
उतर :- सर्किट बोर्ड
30. कंप्यूटर में अनवरत विधुत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप है .
उतर :- UPS

31. कंप्यूटर के IBM का पूरा नाम है .
उतर :- इंटरनेशनल बिज़नस मशीन
32. ………. कंप्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करता है .
उतर :- स्लॉट्रस
33. DRAM का क्या लाभ है .
उतर :- यह SRAM से सस्ता है
34. यदि प्रयोगता को CPU में तत्काल उपलब्ध सुचना की जरूरत हो यह ………. स्टोर की जानी चाहिये
उतर :- RAM में
35. जो डिवाइस जानकारी को स्टोर करती है और कंप्यूटर कार्य करने के लिए उनका प्रयोग करता है उन्हें …… कहते है.
उतर :- स्टोरेज डिवाइस
36. RAM व सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तोर पर …………. की दृष्टी से भिन्न होती है .
उतर :- उनमे पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
37. प्रोसेसिंग डिवाइस का उदाहरण दो .
उतर :- विशेष कार्य कार्ड
38. RAM वोलाटाइल मेमोरी किस कारण से है .
उतर :- डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पॉवर सप्लाई की जरूरत होती है
39. कंप्यूटर के 3 प्रमुख घटक कौन से है .
उतर :- RAM, INPUT/OUTPUT DEVICE,CPU
40. CD-RW का पूरा नाम क्या है .
उतर :- COMPACT DISK REWRITABLE

इस पोस्ट में आपको computer samanya gyan in hindi pdf computer gk questions with answers computer gk in hindi 2019 computer g.k in hindi 2018 computer gk in hindi for bank exam computer gk questions with answers pdf computer question in hindi online test,computer gk objective questions computer g.k in hindi 2019 computer gk in hindi for bank exam computer question in hindi online test computer gk 2017, के बारे में कुछ महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर दिए गए हैं.

9 thoughts on “Computer GK Questions With Answers In Hindi”

  1. आइए एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न एंड उत्तर डालें आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top