Computer Gk Practice Test For Rajasthan Police

Computer Gk Practice Test For Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न – राजस्थान पुलिस की भर्ती में लिखित परीक्षा में सबसे ज्यादा GK के Question पूछे जाते हैं. जिसमे Computer Gk से रिलेटिड भी काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहे है .उन्हें इस पोस्ट में Computer Gk Practice set दिया गया है .इस टेस्ट में जो प्रश्न दिए गए वह पहले भी राजस्थान पुलिस की परीक्षा पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

फाइल को एक कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी से दूसरे कम्प्यूटर में भेजने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) अपलोडिंग
(B) डाउनलोडिंग
(C) लॉगिंग ऑन
(D) हैंग ऑन
Answer
अपलोडिंग
नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप ….. ‘की’ दबाते हैं।
(A) नम लॉक
(B) कैप्स लॉक
(C) एरो लॉक
(D) शिफ्ट
Answer
नम लॉक
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
(A) फादर बोर्ड
(B) मदर बोर्ड
(C) की बोर्ड
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer
मदर बोर्ड
इनमें से अलग पहचानें?
(A) भंडारण टेप स्मृति
(B) चुंबकीय डिस्क स्मृति
(C) ऑप्टिकल डिस्क स्मृति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑप्टिकल डिस्क स्मृति
कम्प्यूटर का कौन-सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध कराता है?
(A) ROM मेमरी
(B) RAM मेमरी
(C) हार्ड ड्राइव
(D) मदर बोर्ड
Answer
RAM मेमरी
वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के इस्तेमाल को आसान बनाता है?
(A) एप्लीकेशन
(B) यूटिलिटी
(C) नेटवर्क
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Answer
ऑपरेटिंग सिस्टम
सिस्टम यूनिट में रीसेट बटन का प्रयोग किया जाता है
(A) कम्प्यूटर को बंद करने के लिए
(B) कम्प्यूटर को चालू करने के लिए
(C) कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कम्प्यूटर की सप्लाई को बंद किये बिना पुनः चालू करने के लिए
यूनिक्स के निर्माता हैं
(A) रॉर्ड फेन्सन
(B) केन थामसन
(C) रमावर्त कैथरीन
(D) जानसन
Answer
केन थामसन
क्लास B नेटवर्क के हर एक साइट में कितने होस्ट कनेक्टेड होंगे जिसमें 248 सबनेट मास्क हो?
(A) 16,382
(B) 8,190
(C) 4,094
(D) 2,046
Answer
2,046
एमआईपीएस (MIPS) क्या है?
(A) मिलीयन इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(B) मिनट इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(C) माइनर इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
(D) कोई नहीं
Answer
मिलीयन इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड
फाइबर ऑप्टिक डाटा ट्रांसफर का क्या फायदा है?
(A) तेज डाटा संचारण
(B) डाटा चोरी रोकना
(C) लो डाटा न्वाइज
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
तेज डाटा संचारण
इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है?
(A) पेरीफेरल्स द्वारा
(B) मेमोरी द्वारा
(C) स्टोरेज द्वारा
(D) सीपीयू द्वारा
Answer
सीपीयू द्वारा
Ethernet Address में कितने बिट होते हैं।
(A) 64 बिट
(B) 48 बिट
(C) 32 बिट
(D) 16 बिट
Answer
48 बिट
कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार हैं?
(A) डिजीटल
(B) एनालॉग
(C) माइक्रो
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
कम्प्यूटर की-बोर्ड में (F) से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है?
(A) नौ
(B) दस
(C) ग्यारह
(D) बारह
Answer
बारह
फाइल को सेव (save) कर कम्प्यूटर बंद कर देने पर डाटा यथावत रहता है?
(A) रैम में
(B) सेकेण्डरी स्टोरेज में
(C) मदरबोर्ड में
(D) प्राइमरी स्टोरेज में
Answer
सेकेण्डरी स्टोरेज में
सभी मिटा दी गई फाइल कहां पर जाती है।
(A) रिसाइकल बिन
(B) टास्क बार
(C) टूल बार
(D) माई कम्प्यूटर
Answer
रिसाइकल बिन
….. कम्प्यूटर प्रणाली के लिए विस्तारण क्षमता प्रदान करते है?
(A) सांकेट्स
(B) स्लॉट्स
(C) बाइट
(D) बेज
Answer
स्लॉट्स
निर्माण के समय रिकार्ड किया गया डाटा जिसे उपयोगकर्ता चेंज या इरेज नहीं कर सकता, कहलाता है
(A) केवल मेमोरी
(B) केवल राइट
(C) केवल रन
(D) केवल रीड
Answer
केवल रीड
डाटा का सुनियोजित रिकार्ड रखने के लिए सामान्यतया इनमें से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?
(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(B) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Answer
डाटाबेस सॉफ्टवेयर
पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय जाता है?
(A) IBM को
(B) HCL को
(C) DEC को
(D) HP को
Answer
IBM को
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में …… दोष था।
(A) छोटा आकार
(B) बड़ा आकार
(C) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं होना
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer
बड़ा आकार
MICR में C का पूरा रूप है
(A) कोड
(B) कलर
(C) कैरेक्टर
(D) कम्प्यूटर
Answer
कैरेक्टर
किसी कम्प्यूटर को शुरू करने के लिए आवश्यक आदेश कहा पर उपस्थित रहते हैं?
(A) रैम
(B) रोम
(C) सीडी रोम
(D) कोई नहीं
Answer
रोम
किसी माइक्रोप्रोसेसर में इनमें से क्या उपस्थित रहता है?
(A) रजिस्टर
(B) एएलयू
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
एएलयू
पीसीबी PCB क्या है?
(A) प्रोग्राम कंट्रोल ब्लॉक
(B) प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक
(C) प्रोसेस कम्यनिकेशन ब्लॉक
(D) कोई नहीं
Answer
प्रोसेस कंट्रोल ब्लॉक
वह सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट सर्किंग की सुविधा प्रदान करता है –
(A) सर्च इंजन
(B) आईएसपी
(C) ब्राउजर
(D) कोई नहीं
Answer
ब्राउजर
तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है?
(A) इलेक्ट्रॉनक टयूब
(B) ट्रांजिस्टर
(C) इण्टिग्रेटड सर्किट
(D) एल एस आई
Answer
इण्टिग्रेटड सर्किट
सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर कौन-सा था?
(A) 8004
(B) 5006
(C) 4004
(D) सभी
Answer
4004
कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?
(A) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(B) सॉफ्टवेयर पैकेज
(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा
Answer
सॉफ्टवेयर पैकेज
वह डिवाइस जो किसी नेटवर्क को बिना किसी केबल के जोड़ता है, कहलाता है।
(A) डिस्ट्रीब्यूटेड
(B) वायरलेस
(C) सेंट्रलाइज
(D) ओपन सोर्श
Answer
वायरलेस
हार्ड डिस्क ड्राइव्स को ….. स्टोरेज माना जाता है।
(A) फ्लैश
(B) नॉनवोलाटाइल
(C) टेम्पररि
(D) नॉनपरमानेन्ट
Answer
नॉनवोलाटाइल
डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर हैं।
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) हार्डवेयर
(C) सॉफ्टवेयर
(D) डिस्क ड्राइव
Answer
डिस्क ड्राइव
Search इंजन क्या है?
(A) खुफिया एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल वेबसाइट
(B) किसी विशेष जानकारी को खोजने के लिए वेबसाइट
(C) ऐसी वेबसाइट जो विश्वविद्यालयों द्वारा प्रयोग की जाती
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
किसी विशेष जानकारी को खोजने के लिए वेबसाइट
एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इन्फार्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है, कहलाता है?
(A) प्रोसेसर
(B) कम्प्यूटर
(C) केस
(D) सीपीयू
Answer
प्रोसेसर
निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है?
(A) प्रिन्टर
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) a तथा b दोनों
Answer
a तथा b दोनों
कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेज मेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है?
(A) एम.एस.डॉस
(B) यूनिक्स
(C) विन्डोज
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
विन्डोज
इनमें से सिंगल साइट नेटवर्क कौन-सा है?
(A) लैन
(B) डीएसएल
(C) सीपीयू
(D) यूएसबी
Answer
लैन
की बोर्ड एक युक्ति है
(A) विद्युतीय
(B) यांत्रिक
(C) विद्युत यांत्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
विद्युत यांत्रिक
माइक्रोप्रोसेसर की चौथी पीढ़ी कितने बिट पर आधारित थी?
(A) 16
(B) 32
(C) 64
(D) कोई नहीं
Answer
32
टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन होता है?
(A) प्रकाशीय
(B) माइक्रो
(C) सुपर मिनी
(D) मेन फेम
Answer
माइक्रो
सीडी में सूचनाओं को किस प्रकार से संग्रहित करते है?
(A) लेजर बीम द्वारा
(B) मैग्नेटीक स्ट्रिप
(C) मैग्नेटिक डॉट
(D) कोई नहीं
Answer
लेजर बीम द्वारा
कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी प्रौद्योगिकी पर आधारित थी?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब
(C) की-बोर्ड
(D) वीएलएसआई (VLSI)
Answer
वैक्यूम ट्यूब
कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है?
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) की-बोर्ड
(D) मेमोरी
Answer
हार्डवेयर
कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है
(A) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(B) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(C) रीड एण्ड मेमोरी
(D) रिकॉल ऑल मेमोरी
Answer
रैन्डम एक्सेस मेमोरी
गलत पहचान दिखाकर किसी से सूचना एकत्रित करना कहलाता है?
(A) फिशिंग
(B) वायरस
(C) स्पाइवेयर
(D) फिशिंग स्कैम
Answer
फिशिंग स्कैम
माइक्रोप्रोसेसर की कितनी पीढ़ियां (Generation) है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Answer
5
……… सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है।
(A) 80586
(B) 80386
(C) 70508
(D) 70309
Answer
80386
लैन (LAN) क्या है?
(A) एक छोटा नेटवर्क
(B) एक बड़ा नेटवर्क
(C) मॉडम
(D) कोई नहीं
Answer
एक छोटा नेटवर्क
सीपीयू का मुख्य भाग कौन-सा है?
(A) मेमोरी यूनिट
(B) एएलयू
(C) फ्लो कंट्रोल
(D) कोई नहीं
Answer
एएलयू

इस पोस्ट में आपको Rajasthan Police computer question Rajasthan Police Constable Computer Important Questions Computer GK For Rajasthan Police Constable most important COMPUTER Questions for RAJASTHAN POLICE राजस्थान पुलिस भर्ती कंप्यूटर महत्वपूर्ण प्रश्न. Rajasthan Police computer important question राजस्थान पुलिस में आने वाले कंप्यूटर के क्वेश्चन Computer Basic Questions in Hindi for Rajasthan Police से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top