Computer Gk Practice Set in Hindi for UPSSSC Exams

Computer Gk Practice Set in Hindi for UPSSSC Exams

UPSSSC परीक्षा के लिए कंप्यूटर Gk प्रश्न – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समय-समय पर तरह-तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं करवाती रहती है.अगर आप UPSSSC की किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको Computer Gk के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है ,क्योंकि UPSSSC की परीक्षाओं में Computer Gk से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए आज इस पोस्ट में upsssc computer question pdf upsssc gk question answer computer questions asked in upsssc से संबन्धित प्रश्न उत्तर दिये गए है, .इसलिए आप इन प्रश्न उत्तरों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.

1.प्रोसेस की संख्या जो प्रति यूनिट टाइम पर पूरी होती है?
(A) आउटपुट
(B) थ्रोपुट
(C) एफिशिएंसी
(D) कैपेशिटी

Answer
थ्रोपुट
2.Brdige (ब्रिज) OSI मॉडल के किस भाग में कार्य करता है?
(A) एप्लीकेशन भाग
(B) ट्रांसपोर्ट भाग
(C) नेटवर्क भाग
(D) डाटालिंक भाग

Answer
डाटालिंक भाग
3.कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) परम-10,000
(D) आईबीएम चिप्स

Answer
क्वांटम कम्प्यूटर
4…….. एक समय पर एक ही स्टेटमेण्ट को कनवर्ट और एक्जिक्यूट करता है।
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन

Answer
इंटरप्रेटर
5.कौन-सा संचार का माध्यम नहीं है?
(A) टेलीफोन लाइन
(B) कोएक्सिएल केबल
(C) मॉडम
(D) माइक्रोवेव सिस्टम

Answer
मॉडम
6.Anchor क्या है?
(A) ऑफ पेज फेक्टर या कारक
(B) ऑन पेज फेक्टर
(C) होमपेज फेक्टर
(D) एन्ड पेज फेक्टर

Answer
ऑफ पेज फेक्टर या कारक
7.वस्तुनिष्ट उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) ओएमआर
(B) बार कोड
(C) माइकर
(D) प्रकाशीय पेन

Answer
ओएमआर
8.कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?
(A) उच्चस्तरीय भाषा
(B) निम्नस्तरीय भाषा
(C) पास्कल भाषा
(D) कोबोल भाषा

Answer
निम्नस्तरीय भाषा
9.ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए रिपेअर जो सामान्यतः इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है उसे …… कहते हैं।
(A) वर्शन
(B) पैच
(C) ट्यूटोरियल
(D) FAQ

Answer
पैच
10.इंटरनेट क्या है?
(A) सॉफ्टवेयर का संग्रह
(B) वेब पेज
(C) वेबसाइट
(D) इंटरकनेक्टेड नेटवर्क

Answer
इंटरकनेक्टेड नेटवर्क
11……. आपके कम्प्यूटर को दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है।
(A) विडियो कार्ड
(B) साउण्ड कार्ड
(C) एनआईसी
(D) कंट्रोलर कार्ड

Answer
एनआईसी
12.यूपीएस का कार्य है
(A) कम्प्यूटर की बैटरी को चार्ज करना
(B) कम्प्यूटर को असुरक्षा से बचाना
(C) कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कम्प्यूटर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना
13.सीपीयू जोकि एक सिलिकॉन चिप का बना होता है?
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) रैम
(C) रौम
(D) कोई नहीं

Answer
माइक्रोप्रोसेसर
14.उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर की मेमरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को इरेज कर देगी?
(A) एडिट
(B) डिलीट कुंजी
(C) डमी आउट
(D) ट्रस्ट की

Answer
डिलीट कुंजी
15.किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
(A) डिस्क
(B) रैम
(C) फ्लापी
(D) सी.डी.

Answer
रैम
16.कौन-सी बस (BUS) ऐड्रेस को ले जाती है?
(A) डाटा बस
(B) कंट्रोल बस
(C) ऐड्रेस बस
(D) कोई नहीं

Answer
ऐड्रेस बस
17.यदि आपके पर्सनल कम्प्यूटर में इंटरनल मोडेम जोड़ा जाता है और वह ठीक काम नहीं करता है, तो इसका कारण ……. हो सकता है।
(A) इंटरप्ट
(B) पोर्ट
(C) मेमोरी कांफ्लिक्ट
(D) उपर्युक्त तीनों

Answer
उपर्युक्त तीनों
18.ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर का संयुक्त रूप क्या कहलाता है?
(A) फर्मवेयर
(B) स्पेसिफिकेशन
(C) मिनिमम रिक्वायरमेंट
(D) प्लेटफार्म

Answer
प्लेटफार्म
19.विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर है?
(A) एनिएक
(B) यूनीवैक
(C) मार्क-I
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एनिएक
20.C.D. का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Lead Crystal Device
(B) Light Central Display
(C) Liquid Central Display
(D) Liquid Crystal Display

Answer
Liquid Crystal Display
21.एमएआर (MAR) क्या है?
(A) मेमोरी ऐड्रेस रजिस्टर
(B) मेमोरी ऐड्रेस रिकॉर्ड
(C) माइक्रो ऐड्रेस रजिस्टर
(D) कोई नहीं

Answer
मेमोरी ऐड्रेस रजिस्टर
22.कम्प्यूटर के लिए प्राथमिक आउट पुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) प्रिंटर
(B) स्केनर
(C) माउस
(D) मोनिटर

Answer
मोनिटर
डब्ल्यूआईएलएल का अर्थ है
(A) विदाउट लीवर लाइन
(B) विदिन लोकल लाइन
(C) वायरलेस इन लोकल लूप
(D) वायरलेस इन लोन्ग लाइन

Answer
वायरलेस इन लोकल लूप
23.बायोस क्या कार्य करता है?
(A) इनपुट/आउटपुट से संबंधित कार्य करता है।
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) कोई नहीं

Answer
इनपुट/आउटपुट से संबंधित कार्य करता है
24.लैन (LAN) से जुड़े कम्प्यूटर इनमें से क्या कर सकते है?
(A) तीव्र संचालन
(B) ऑनलाइन
(C) सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
(D) ई-मेल

Answer
सूचना और पेरीफेरल डिवाइसों का आदान-प्रदान
25……… CPU के लिए सामान्य गणित परफार्म करता है।
(A) ALU
(B) DIMM
(C) BUS
(D) Register

Answer
ALU
26.इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है?
(A) चार्ल्स बैबेज को
(B) जे.एस.किल्वी को
(C) राबर्ट नोयी को
(D) b व c दोनों को

Answer
b व c दोनों को
27.एल-2 कैश कहां पर उपस्थित रहती है?
(A) प्रोसेसर पर
(B) मदरबोर्ड पर
(C) मेमोरी पर
(D) कोई नहीं

Answer
मदरबोर्ड पर
28.निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं
(A) परम
(B) अनुपम
(C) पेस
(D) विप्रो

Answer
विप्रो
29.हार्ड ड्राइव सिस्टम यूनिट में परमानेन्टली लोकेटेड होते हैं और ये निकालने के लिए डिजाइन नहीं किए गए होते हैं, जब तक कि उन्हें रिपेर या रिप्लेस करने की जरूरत न हो।
(A) स्टेटिक
(B) इंटरनल
(C) एक्सटरनल
(D) रिमुब

Answer
इंटरनल
30.कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(B) कम्प्यूटर सरकिट्री
(C) ह्यूमन ब्रेन
(D) फ्लॉपी डिस्क

Answer
कम्प्यूटर सरकिट्री
31.कम्प्यूटर को …… बताता है कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?
(A) युटिलिटी
(B) नेटवर्क
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एप्लिकेशन प्रोग्राम

Answer
युटिलिटी
32.ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) एप्लीकेशन
(B) सिस्टम
(C) वर्ड प्रोसेसिंग
(D) कम्युनिकेशन

Answer
सिस्टम
33.कम्प्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है
(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) सुपर कम्प्यूटर

Answer
सुपर कम्प्यूटर
34.कम्प्यूटर के तीन मुख्य घटक कौन-से हैं,
(A) रैम, इनपुट/आउटपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(B) टेप, फ्लॉपी डिस्क, मॉनीटर
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, फ्लॉपी डिस्क, मॉनिटर
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मॉनिटर, प्रिंटर

Answer
रैम, इनपुट/आउटपुट डिवाइस, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
35.सेकेण्डरी (Secondary Memory) मेमोरी का दूसरा नाम क्या
(A) ऑक्जीलियरी मेमोरी
(B) बैकअप मेमोरी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं

Answer
दोनों (A) और (B)
36.कम्प्यूटर मॉनीटर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्कैनिंग
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) कोई नहीं

Answer
आउटपुट
37.वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर के द्वारा सूचनाओं को चुराता है, अथवा उन्हें नष्ट कर देता है।
(A) स्पैमर
(B) हैकर
(C) प्रोग्रामर
(D) कोई नहीं

Answer
हैकर
38.निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक तीव्र गति का प्रिंटर है
(A) जेट प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) मर्मल प्रिंटर

Answer
लेजर प्रिंटर
39.यूनिक्स का विकास कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1960
(D) 1969

Answer
1969
40.इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय किसको जाता है?
(A) सी वी रमन
(B) राबर्ट नोयी
(C) जे एस किल्वी
(D) चार्ल्स बैबेज .

Answer
जे एस किल्वी
41.निम्न में से कौन RAM नहीं है?
(A) FLASH
(B) DRAM (Dynamic Ram)
(C) SRAM (Static Ram)
(D) PRAM

Answer
PRAM
42.सी.डी. किस प्रकार की मेमोरी है?
(A) भीतरी
(B) बाहरी
(C) सहायक
(D) a तथा b दोनों

Answer
सहायक
43.इमेल खाते के स्टोरेज एरिया को …… कहते है?
(A) अटेचमेंट
(B) हाइपरलिंक
(C) मेलबाक्स
(D) IP एड्रेस

Answer
मेलबाक्स
44.इनमें से क्या TCP/IP Configuration की समस्या को कम करता है?
(A) WINS Server
(B) WIN proxy
(C) DHCP Server
(D) PDC

Answer
DHCP Server
45.CRT किसका संक्षिप्त रूप है?
(A) कैथोड रेड ट्यूब
(B) कैथोड रे ट्यूब
(C) क्लीन रेड ड्यूब
(D) क्लीन रे ट्यूब

Answer
कैथोड रेड ट्यूब
46.डेजी व्हील प्रिंटर का एक प्रकार है?
(A) मैट्रिक्स प्राइमर
(B) इम्पेक्ट प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) मैनुअल प्रिंटर

Answer
इम्पेक्ट प्रिंटर
47.आईपीवी 4 (IPV4) एड्रेस कितने बिट का है?
(A) 8 बिट
(B) 32 बिट
(C) 16 बिट
(D) 4 बिट

Answer
32 बिट
48.कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) कॉम्पेक्ट डिस्क
(B) कम्प्रेस्ड डिस्क
(C) कम्प्यूटराइज्ड डाटा
(D) कम्प्रेस्ड डाटा

Answer
कॉम्पेक्ट डिस्क
49.एक विक्रेता क्लर्क, चेक आउट काउंटर पर किसी चीज का टैग स्कैन कर रहा है बजाय इसके कि सिस्टम में कीइंग करना, वह ……. का प्रयोग कर रहा है।
(A) इनपुट ऑटोमेशन
(B) आइटम डेटा ऑटोमेशन
(c) स्कैनिंग ऑटोमेशन
(D) सोर्स डाटा ऑटोमेशन

Answer
सोर्स डाटा ऑटोमेशन
50.एचटीएमएल (HTML) डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इनमें से किसकी आवश्यकता पड़ती है?
(A) ब्राउजर
(B) इंटरनेट
(C) टेक्स्ट एडीटर
(D) कोई नहीं
Answer
टेक्स्ट एडीटर

इस पोस्ट में आपको Computer GK Top Questions hindi mai यूपीएसएसएससी परीक्षा के लिए हिंदी में कंप्यूटर जीके प्रैक्टिस सेट UPSSSC Lower PCS Computer GK Question, Top Computer GK for UPSSSC ,UPSSSC COMPUTER QUESTIONS ,UPSSSC Exams Basics Of Computer in hindi ,computer gk questions answers in hindi, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न for UPSSSC, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top