Computer GK Practice Set For RRB Assistant and officer
जो उम्मीदवार RRB Assistant and officer एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Computer GK से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि RRB Assistant के एग्जाम में Computer GK से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है . जो उम्मीदवार Computer GK के प्रश्न ढूढ़ रहे है.इसलिए आज इस पोस्ट हमने Computer GK से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न RRB की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Computer GK से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं
1.निकनेट (NICNET) है
(A) एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क
(B) विशेष तार का बुना जाल
(C) इंटरनेट का दूसरा नाम
(D) भारत के प्रत्येक जिलों का जोड़ने वाला नेटवर्क
Answer
भारत के प्रत्येक जिलों का जोड़ने वाला नेटवर्क
2.विश्व का द्रुततम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाया है
(A) 106 संक्रियाएं प्रति सेकण्ड
(B) 10 संक्रियाएं प्रति सेकण्ड
(C) 1012 संक्रियाएं प्रति सेकण्ड
(D) 1015 संक्रियाएं प्रति सेकण्ड
Answer
1012 संक्रियाएं प्रति सेकण्ड
3.कौन-सा ऑब्जेक्ट एक रिलेशन बनाता है?
(A) डाटा टाइप
(B) टपल
(C) एट्रीब्यूट
(D) दोनों (A) और (B)
4.कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
(A) मोडम
(B) कम्प्यूटर पार्ट्स
(C) इन्टरफेस
(D) बफर मेमरी
5.विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है?
(A) टी-3ए
(B) येन्हा-3
(C) परम-10,000
(D) जे-8
6.डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
(A) ट्रैकिंग
(B) फार्मेटिंग
(C) क्रशिंग
(D) एलॉटिंग
7.आपरेटिंग सिस्टम इनमें से क्या करता है?
(A) मेमोरी मैनेजमेंट
(B) प्रोसेस मैनेजमेंट
(C) डिस्क और I/O डिवाइस
(D) उपरोक्त सभी
8.एसेम्बलर का कार्य करता है?
(A) लो लेवल हाई लेवल लैंग्वेज में बदलना
(B) मशीन लैंग्वेज में बदलना
(C) हाई लेवल लैंग्वेज में बदलना
(D) कोई नहीं
Answer
मशीन लैंग्वेज में बदलना
9.निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है ।
(A) परम पदम
(B) फ्लोसाल्वर
(C) चिप्स
(D) अनुपम
10.कम्प्यूटर उपकरण को क्या कहते हैं?
(A) हार्डवेयर
(B) बाइट
(C) माउस
(D) सॉफ्टवेयर
11.सॉफ्टवेयर लाइफ साइकिल का अधिकतम भाग किसमें खर्च होता है?
(A) डिजाइन
(B) मेटेंनेंस
(C) कोडिंग
(D) टेस्टिंग
12.निम्न में से कौन-सा माउस जैसा कार्य करता है?
(A) की-बोर्ड
(B) स्कैनर
(C) आइकॉन
(D) ट्रैकबॉल
13.लॉकिंग (Locking) प्रक्रिया किस तरह की समस्या को दूर करती है।
(A) Last update
(B) Uncommitted Dependency
(C) Inconsistent data
(D) उपर्युक्त सभी
14.किसी डिसीजन टेबल के दो भाग कौन-से होते है?
(A) स्टब एण्ड एंट्री
(B) प्रांस एण्ड कॉन्स
(C) कंडीशन एण्ड रिजल्ट
(D) कोई नहीं
15.ई-मेल भेजना समान है
(A) चित्र बनाने के
(B) बातचीत करने के
(C) पत्र लिखने के
(D) इनमें से कोई नहीं
16.जीयूआई (GUI) के लिए खड़ा है:
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफ का प्रयोग इंटरफेस
(C) ग्राफिकल यूनिवर्सल इंटरफेस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
17.यह कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग है जिसे कोई छ नहीं सकता …..
(A) हार्डवेयर
(B) प्रिंटर
(C) माउस
(D) सॉफ्टवेयर
18.की (Key) क्या है?
(A) एक कॉलम होता है।
(B) किसी पंक्ति की पहचान करती है।
(C) किसी कॉलम की पहचान करती है।
(D) कोई नहीं
Answer
किसी पंक्ति की पहचान करती है
19.CD-RW का पूरा रूप है ……
(A) Compact Drum, Read, Write
(B) Compact Diskette, Read, Write
(C) Compact Disc, Read-only then Write
(D) Compact Disc-rewritable
Answer
Compact Disc-rewritable
20.पीसी (PC) क्या है?
(A) प्रोसेसर काउण्टर
(B) प्रोग्राम काउण्टर
(C) प्वाईंट काउण्टर
(D) पेंट काउण्टर
21.संबंधित फील्ड का समूह क्या कहलाता है?
(A) टपल
(B) स्कीमा
(C) रिकॉर्ड
(D) फाइल
22.जब हर एक नॉन की (Non Key) एट्रीब्यूट, प्राइमरी की (Primary Key) पर (Functionally) निर्भर होता है, तो इस प्रकार के रिलेशन को कहते है।
(A) 1-NF
(B) 2-NF
(C) 3-NF
(D) 4-NF
23.ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर के समूह को क्या कहते है?
(A) सीपीयू
(B) प्लेटफार्म
(C) बायोस (BIOS)
(D) सीमॉस (CMOS)
24.कितनी OSI Layer X.25 में निहित होती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) सात
(D) छः
25.मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित हैं
(A) मल्टी प्रोग्रामिंग
(B) मल्टीटास्किंग
(C) टाइम शेयरिंग
(D) मल्टी प्रोसेसिंग
26.सिलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए प्रायः किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) आइकन
(B) की बोर्ड
(C) हार्डडिस्क
(D) माउस
27.किस डिवाइस की आवश्यकता होगी, किन्हीं फाइल सर्वर को जोड़ने के लिए?
(A) राउटर
(B) मॉडेम
(C) स्विच
(D) हब
28.स्ट्रक्चर चार्ट किस प्रकार का टूल है?
(A) फिजीकल डिजाइन
(B) लॉजिकल डिजाइन
(C) स्ट्रक्चरल डिजाइन
(D) कोई नहीं
29.पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर होते हैं?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वैक्यूम ट्यूब
(C) LSI
(D) वीएलएसआई
30.विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया?
(A) आईबीएम
(B) एचसीएल
(C) सीआरसी
(D) सी-डैक
31.रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाता है?
(A) ROM जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकता है
(B) ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर वह उसमें रहता है
(C) ROM विशाल सस्ता डाटा स्टोरेज उपलब्ध कराता है
(D) ROM चिपों की अलग-अलग ब्रांड के कम्प्यूटरों में आसानी से अदला-बदली की जा सकती है।
Answer
ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर वह उसमें रहता है
32.कर्सर मूवमेंट बटन में इंड का प्रयोग किया जाता है
(A) कार्यक्रम का अंत करने के लिए
(B) कर्सर का कार्य समाप्त करने के लिए
(C) कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कर्सर को लाइन या पेज के अंत में ले जाने के लिए
33.RAM व सेकेंडरी डिवाइस प्राथमिक तौर पर …… की दृष्टि से भिन्न होती है।
(A) उमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
(B) RAM स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरेज अस्थाई
(C) RAM इनपुट स्वीकार करती है, सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस नहीं
(D) जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है
Answer
उमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
34.अधिकतर ई-मेल प्रोग्राम कौन-से कार्य अपने आप से कर लेते हैं?
(A) फ्रॉम और बॉडी
(B) फ्रॉम और डेट
(C) फ्रॉम और टू
(D) फ्रॉम और सब्जेक्ट
35.जो फाइलें संकुचित रूप में (कंप्रेस्ड फॉर्म) होती है और जिन्हें बाद में खोलते वक्त फैला देते (डिकंप्रेस) हैं, तो क्या कहलाती है?
(A) जिप फाइल
(B) जूम फाइल
(C) जैप फाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36.कैश मेमोरी (Cache Memory) को आवश्यक डाटा कहां से प्राप्त होता है?
(A) मेन मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) रजिस्टर
(D) कोई नहीं
37.कपलिंग क्या है?
(A) फंक्शनल स्ट्रेंथ
(B) मॉड्यूल के बीच इंटरडिपेंडेंसी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
Answer
मॉड्यूल के बीच इंटरडिपेंडेंसी
38.स्टेट्स रजिस्टर का दूसरा नाम क्या है?
(A) कंडीशन रजिस्टर
(B) फ्लैग रजिस्टर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
39.ऑप्टिकल फाइबर की अधिकतम क्षमता कितनी होती है?
(A) 10 एमबीपीएस
(B) 100 एमबीपीएस
(C) 1000 एमबीपीएस
(D) 10000 एमबीपीएस
40.डीईसी (DEC) क्या है?
(A) डिजीटल इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
(B) डिजीटल इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन
(C) डिजीटल इक्वीपमेंट कॉपार्टेशन
(D) कोई नहीं
Answer
डिजीटल इक्वीपमेंट कॉपार्टेशन
41.पासवर्ड के उपयोग से उपयोगकर्ता कर सकता है?
(A) जल्द कार्य
(B) समय का सुदपयोग
(C) गोपनीयता
(D) इनमें से कोई नहीं
42.परम पदम (Param Padama) जो हाल में चर्चा का विषय था, है
(A) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक नवीन नागरिक पुरस्कार
(B) भारत द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर का नाम
(C) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए ‘प्रस्तावित नहरों के तंत्र’ का नाम
(D) म.प्र. में ई. प्रशासन के लिए साफ्टवेयर प्रोग्राम
Answer
भारत द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर का नाम
43.निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) प्लॉटर
(B) प्रिंटर
(C) मॉनिटर
(D) टचस्क्रीन
44.व्यू (View) का क्या इस्तेमाल है?
(A) कॉलम को छुपाना
(B) रॉ (Row) को छुपाना
(C) SQL छुपाना
(D) कोई नहीं
45.कम्प्यूटर के जिस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम रखे जाते हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) प्रासेसर
(B) मेमोरी
(C) सॉफ्टवेयर
(D) हार्डवेयर
46.कम्प्यूटर के प्रत्येक प्रोग्राम, डाटा और सिस्टम फाइल की प्रति बैकअप में होती है।
(A) रिस्टोरेशन
(B) बूटस्ट्रैप
(C) डिफरंशियल
(D) फुल
47.इनमें से कौन पीपीपी प्रोटोकॉल, डायनेमिक-ऐड्रसिंग, Authentication और Multilink प्रदान करता है?
(A) NCP
(B) HDLC
(C) LCP
(D) X-25
48.वह डिवाइस जो प्रोग्राम और डाटा के बीच अंतर कर सकता
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) मेमोरी
(D) माइक्रोप्रोसेसर
49.माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता है?
(A) वही होता है जो बाईं तरफ क्लिक करने पर होता है
(B) एक विशेष मेनू
(C) कुछ नहीं होता है
(D) माउस पर दाईं तरफ क्लिक नहीं हो सकता
50.किसी छोटे स्थान पर कम्प्यूटर और पेरीफेरल (Peripherals) का समूह क्या कहलाता है?
(A) मैन (MAN)
(B) पैन (PAN)
(C) लैन (LAN)
(D) कैन (CAN)
51.विन्डोज 95, विन्डोज 98, और विन्डोज NT को और किस नाम से जाना जाता है।
(A) प्रोसेसर
(B) डुमेन नेम
(C) मॉडम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
52.किसी कम्प्यूटर सिस्टम में अतिरिक्त हार्डवेयर जोड़ने के लिए इनमें से किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(A) सॉकेट
(B) स्लॉट
(C) बाइट
(D) कोई नहीं
53.मॉनीटर, प्रिंटर, स्कैनर, जैसे पेरीफेरल डिवाइसेस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम को कॉम्पैटिबल बनाने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते है?
(A) ड्राइवर
(B) यूटिलिटी
(C) इंटरफेस
(D) मैनेजर
54.चैट करना क्या होता है?
(A) फाइल अपलोड या डाउनलोड करना
(B) ऑन लाइन बातचीत करना
(C) गेम खेलना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
ऑन लाइन बातचीत करना
55.सबसे पहली मेमोरी जो कि माइक्रोप्रोसेसर एक्सेस करता है, कौन-सी है?
(A) कैश मेमोरी
(B) डाटा मेमोरी
(C) मेन मेमोरी
(D) उपर्युक्त सभी
इस पोस्ट में आपको Computer Questions for RRB Exams ,computer questions for bank exams with answers pdf ,computer awareness pdf 2019, computer mcq for rrb po mains pdf ,computer awareness pdf 2019 for bank exams ,computer awareness notes ,आरआरबी सहायक के लिए कंप्यूटर जीके प्रश्न ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल ,कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब कंप्यूटर जीके क्वेश्चन ,से सबंधित प्रश्न दिए जो उमीदवार राजस्थान पुलिस तैयारी कर रहे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है यह प्रश्न एक्सर एग्जाम में पूछे जाते है.