Computer Gk in hindi For Railway Exam
रेलवे परीक्षा के लिए कंप्यूटर जीके – Railway द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार Railway एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Computer सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि Railway के एग्जाम में Computer जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने computer gk in hindi 2019 pdf, computer gk in hindi objective questions pdf, computer gk के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न रेलवे की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर Computer जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं
1.किसी वेबसाइट को जब हम बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो उसे बार-बार टाइप करने से बचने के लिए क्या करते हैं?
(A) फाइल के रूप में सुरक्षित संगृहीत करना
(B) कॉपी बनाना
(C) बुकमार्क
(D) कोई नहीं
2.बूट प्रक्रिया के दौरान, सिस्टम फाइलों के लिए किस की आवश्यकता होती है?
(A) सीडी
(B) BIOS
(C) सीपीयू
(D) डीवीडी
3.इनमें से कौन-सा एक रजिस्टर है?
(A) स्टैक प्वाईंटर
(B) एक्युमुलेटर
(C) फ्लैग
(D) उपरोक्त सभी
4.एक छोटा तीर या बिलन्किंग प्रतीक जो डेस्कटॉप पर दिखायी देता है क्या कहलाता है।
(A) माउस
(B) लोगो
(C) हेन्ड
(D) कर्सर
5.किस प्रकार के सॉफ्टवेयर मुफ्त में बांटे जाते हैं, लेकिन आगे ……….. आने वाले समय में इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को कुछ राशि देनी पड़ती है?
(A) वेयर
(B) शेयर वेयर
(C) रेन्टवेयर
(D) कोई नहीं
6.TCP/IP मॉडल के कितने भाग होते हैं?
(A) 4 भाग
(B) 5 भाग
(C) 6 भाग
(D) 7 भाग
7.Cookies है
(A) ऐसी प्रक्रिया जो फाइल में लगातार डाटा स्टोर करे।
(B) Berklays में बने उत्पाद
(C) नेट पर जानकारी के लिए प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
ऐसी प्रक्रिया जो फाइल में लगातार डाटा स्टोर करे
8.इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?
(A) सी.वी.रमन ने
(B) रॉबर्ट नायक ने
(C) जे.एस.क्लिबी ने
(D) चार्ल्स बेबेज ने
9.किसी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कई सारे प्रोग्राम को कंट्रोल करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) मल्टीटास्किंग
(B) स्ट्रीम लाइन
(C) मल्टीयूजर
(D) सिमुलेशन
10.सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएं प्रति सेकेंड समाहित होती हैं?
(A) 10 लाख
(B) 5 लाख
(C) 3 लाख
(D) 1 लाख
11.A.D. का तात्पर्य है
(A) कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(B) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
(C) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer
कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
12.जीयूआई (GUI) क्या है?
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(B) ग्राफ यूज्ड इंटरफेस
(C) ग्राफिकल यूजर इंटर
(D) कोई नहीं
Answer
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
13.कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेवेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
14.वह कम्प्यूटर नेटवर्क जो दुनिया भर के कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ता है, कहलाता है?
(A) लैन
(B) वेब
(C) हाइपरटेक्स्ट
(D) इंटरनेट
15.कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (Enter) कोई आंकड़ा या निर्देश को ……. माना जाता है।
(A) स्टोरेज
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) सूचना
16.व्यक्तिगत कम्प्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइज/ उपकरण है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) यूएसबी अंगुठा ड्राइव
(C) झिप डिस्क
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव
17.मुख्य प्रोटोकॉल इंटरनेट में प्रयोग किया जाता है।
(A) IPX/SPX
(B) टोकन बस (Token Bus)
(C) TCP/IP
(D) X:25
18.कौन-सा सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता
(A) एप्लीकेशन
(B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम
(D) मेमोरी
19.एच मॉस (H MOS) आधारित माइक्रोप्रोसेसर कौन-सा है?
(A) 8084A
(B) 8086A
(C) 8085A
(D) 8088A
20.माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हैं उनका नाम ….. है।
(A) गृह कम्प्यूटर
(B) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(C) लैप-टॉप कम्प्यूटर
(D) एटॉमिक कम्प्यूटर
21.यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह …… में स्टोर की जानी चाहिए?
(A) CPU में
(B) CD में
(C) VSI में
(D) RAM में
22.सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(A) ब्लेज पास्कल
(B) हावर्ड एल्केन
(C) जॉन मॉकले
(D) जोसेफ मेरी
23.सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई?
(A) 1946 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1960 ई.
(D) 1965 ई.
24.अंकीय कम्प्यूटर ……. गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
(A) हजारों
(B) करोड़ों
(C) सैकड़ों
(D) गणना नहीं कर सकता है
25.वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक प्रोसेसर में दो या दो से ज्यादा प्रोग्राम एक्जिक्यूट करता है।
(A) मल्टी प्रोसेसिंग
(B) मल्टीटास्किंग
(C) मल्टी प्रोग्रामिंग
(D) कोई नहीं
26.प्रोग्रामों का समूह जो आपकी कम्प्यूटर सिस्टम के चलने को कंट्रोल करता है और सूचना प्रोसेस करता है उसे ……. कहते है ?
(A) ओपरेटिंग सिस्टम
(B) कम्प्यूटर
(C) ऑफिस
(D) कंपाइलर
27.उस सिस्टम को क्या कहते हैं, जो कि यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच इंटरैक्शन करता है?
(A) यूजर इंटरफेस
(B) लैंग्वेज ट्रांसलेटर
(C) प्लेटफार्म
(D) स्क्रीन सेवर
28.मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर से जुड़ने के लिए उपयोगकर्ता इनमें से किसका इस्तेमाल करता है।
(A) टर्मिनल
(B) नोड
(C) डेस्कटॉप
(D) कोई नहीं
29.इनमें से किस अमेरिकी कम्प्यूटर कंपनी को बिग ब्लू (Big Blue) कहा जाता है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) कॉम्पैक कॉर्प
(C) आईबीएम
(D) इंटी कैप
30.कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं
(A) माउस
(B) हार्डड्राइव
(C) प्वाइंटर
(D) कर्सर
31.इंटरनेट के लिए कौन सी प्रोटोकॉल इस्तेमाल की जाती है?
(A) टीसीपी/आईपी
(B) सीएसएमए/सीडी
(C) आईपीएक्स
(D) कोई नहीं
32.किसी वेबसाइट का Home Page है?
(A) बड़ा पेज
(B) आखिरी पेज
(C) प्रथम पेज
(D) रंगीन पेज
33.उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन-सा प्रोग्राम उपलब्ध है
(A) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टी देखकर
(B) बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
(C) डिस्क की फाइलें देखकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बूटिंग के दौरान प्रोग्राम की सूची देखकर
34.निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) जोसेफ जैक्यूर्ड
35.डीपीआई (DPI) दर्शाता है?
(A) डॉट पर इंच
(B) डिजिट्स पर यूनिट
(C) डॉट्स पिक्सेल इंक
(D) डाइग्राम पर इंच
36.CPU वर्तमन में जिन प्रोग्रामों और डाटा को प्रोसैस कर रहा होता है उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटर मेमरी का प्रयोग किया जाता है?
(A) मास मेमरी
(B) इंटरनल मेमरी
(C) नॉन-वोलेटाइल मेमरी
(D) PROM
37.लॉग हॉल नेटवर्क (Long Haul Network) कहा जाता है
(A) लैन को
(B) मैन को
(C) वैन को
(D) इनमें से कोई नहीं
38.फाइल सिस्टम स्थायी रूप से ……. संग्रहण में रहता है।
(A) प्राइमरी
(B) सेकेंडरी
(C) डिवाइस
(D) डायरेक्ट मेमोरी
39.कितने प्रकार की एड्रेसिंग मेमोरी में होती है?
(A) लॉजिकल ऐड्रेस
(B) फिजीकल ऐड्रेस
(C) दोनों (A) और (B)
(D) कोई नहीं
40.माइक्रोसाफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं
(A) पॉल एलन
(B) बिल गेट्स
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
41.फर्मवेयर से हमारा तात्पर्य है ……….
(A) कम्प्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त भौतिक उपकरण
(B) अनुदेशों का वह सेट जिससे कम्प्यूटर एक या अधिक कार्य करता है
(C) कम्प्यूटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग
(D) प्रोग्रामों का सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है
Answer
प्रोग्रामों का सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है
42.आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं हैं?
(A) माइक्रो कम्प्यूटर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) सुपरमिनी कम्प्यूटर
(D) ऑप्टिकल कम्प्यूटर
43.प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ‘ब्लू-प्रिन्ट’ के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चार्ल्स बेवेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) विलिय बुरोस
44.डाटाबेस में बैंक अप्स का क्या उपयोग होता है?
(A) सिस्टम की कार्यप्रणाली को चेक करने में
(B) सुरक्षा के लिए
(C) ट्रांजेक्शन का रिकार्ड प्रदान करने हेतु
(D) खोये हुए डाटा को वापस करने हेतु
Answer
खोये हुए डाटा को वापस करने हेतु
45.अधिकतर माइक्रोकम्प्यूटर के ALU और Control unit एक सिंगल सिलिकान चिप पर बने होते हैं, इसे क्या कहा जाता है?
(A) मोनोचिप (Monochip)
(B) माइक्रोप्रोसेसर
(C) ए एल यू (ALU)
(D) नियंत्रण इकाई
46.डगलस सी. इन्जेलवर्ट ने स्टेनफार्ड रिसर्च लेबोरेटरी में माउस का आविष्कार कब किया था?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 1970
(D) 1952
47.कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिकन का बना होता है, आंकड़ों को बहुत अधिक मात्रा में भण्डारण में रख सकता है, कहलाता है?
(A) मोनोचिप (Monochip)
(B) चिप
(C) मैग्नेटिक टेप
(D) फाइल्स
48.वर्चुअल मेमोरी कहां पर स्थित होती है?
(A) फ्लॉपी डिस्क पर
(B) सीपीयू पर
(C) कमाण्ड ड्राइव
(D) हार्ड ड्राइव पर
49.इनमें से कौन-सा दूसरी पीढ़ी का माइक्रोप्रोसेसर है?
(A) 4-बिट
(B) 8-बिट
(C) 16-बिट
(D) कोई नहीं
50.रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम …… होगा।
(A) CD
(B) CD-RW
(C) DVD
(D) ROM
इस पोस्ट में आपको Computer के प्रश्न जो Railway परीक्षा में पूछे गए हैं ,कंप्यूटर के पूछे जाने वाले प्रश्न रेलवे परीक्षा ,RAILWAY Computer Quiz ,most important computer question in hindi computer gk objective questions Computer gk question Railway Exam 2020 कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न for Railway computer gk in hindi । railway Computer GK Questions with Answers in Hindi for Railway Exam, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.