Class 9 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Class 9 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Economics Question and Answer for Class 9th – कक्षा 9 में पढा़ई करने वाले छात्रों को बता दें कि आप हमारी वेबसाइट से कक्षा के 9वीं सामाजिक विज्ञान के सभी विषयों के प्रश्न उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रश्न उत्तरों का प्रयोग करके आप सभी विषयों की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. इसलिए आज इस पोस्ट में कक्षा 9 के इकोनॉमिक्स क्वेश्चन आंसर दिए गए है .इन क्वेश्चन आंसर को आप खुद भी सोल्व करके देख सकते है .अगर आपको इन प्रश्नों में दी गई जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे .

1.कौन-सी संस्था नजर रखती है कि बैंक वास्तव में नकद शेष बनाए हुए है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय ग्रामीण बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
2.वैश्वीकरण का अर्थ है
(a) अर्थ व्यवस्था का एकीकरण
(b) वित्तीय बाज़ार का एकीकरण
(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खंडों का एकीकरण

Answer
घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
3.निम्नलिखित में से कौन-सी आर्थिक क्रिया नहीं बनेगी?
(a) अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(b) सर्व शिक्षा अभियन के अंतर्गत छात्रों को पढ़ा रहा अध्यापक
(c) घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
(d) अपने निवास से परामर्श सेवाएं उपलब्ध करा रहा अध्यापक

Answer
घर में अपनी बेटी को पढ़ा रहा अध्यापक
4.देश का ऋण स्तर एफ.डी.आई. से कैसे प्रभावित होता है ?
(a) वृद्धि होती है
(b) गिरावट आती है
(c) अप्रभावित होता है
(d) उतार-चढ़ाव होता है

Answer
गिरावट आती है
5.एफ सी सी बी अनेक कंपनियों द्वारा पूँजी एकत्रित करने का एक लोकप्रिय मार्ग बन गया है। एफ सी सी बी का पूरा नाम है
(a) फॉरिन करेंसी कन्वर्टिवल बॉन्ड्स
(b) फॉरिन कंट्रीज कन्वर्टिवल बॉन्ड्स
(c) फॉरिन कंपनीज कन्वर्टिवल बॉन्ड्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
फॉरिन करेंसी कन्वर्टिवल बॉन्ड्स
6.सर्विस सहकारी समिति का अभिप्राय….है ।
(a) एकल उद्देश्यीय समिति
(b) ऋण समिति
(c) विपणन समिति
(d) बहु-उद्देश्यीय समिति

Answer
विपणन समिति
7.सकल घरेलू उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है
(a) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का ।
(b) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुएँ और सेवाओं का
(c) केवल बाज़ार के लिए उत्पादित वस्तुओं का
(d) बाज़ार के लिए और अपने उपभोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का

Answer
एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुएँ और सेवाओं का
8.भारत में ऋण नियंत्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है?
(a) ग्रामीण बैंकें
(b) वाणिज्यिक बैंकें
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
9.पूँजी बाजार किसके लिए होता है?
(a) अल्पकालिक कोष
(b) दीर्घ कालिक कोष
(c) परक्राम्य लिखत
(d) शेयरों की बिक्री

Answer
अल्पकालिक कोष
10.अवमूल्यन आयात को क्या बनाता है ?
(a) प्रतिस्पर्धी
(b) बेलोच
(c) सस्ता
(d) महँगा

Answer
महँगा
11.भारत की वित्तीय राजधानी कौन-सी है?
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) चण्डीगढ़

Answer
मुम्बई
12.सबसे पहले, विभागीय जीवन-बीमा किसके लिए प्रारम्भ किया गया?
(a) फौज
(b) केन्द्र सरकार के नागरिक कर्मचारी
(c) डाक-विभाग के कर्मचारी
(d)जीवन-बीमा निगम

Answer
डाक-विभाग के कर्मचारी
13.कौन सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीं

Answer
पाँचवीं
14.निम्नलिखित में से राष्ट्रीय आय के लिए किसका अधिकतम योगदान है?
(a) उद्योग
(b) सेवा
(c) कृषि
(d) खनिज

Answer
सेवा
15.निम्नलिखित में से कौन भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(a) चीन उद्योग
(b) डेरी
(c) बैंकिंग
(d) वस्तुओं का परिवहन

Answer
डेरी
16.मूल्य ह्यस किसके मूल्य की हानि है?
(a) अंतिम उत्पाद (माल)
(b) मशीनरी (यंत्र समूह)
(c) पूँजी स्टॉक
(d) वस्तु सूची का स्टॉक

Answer
मशीनरी (यंत्र समूह)
17.राष्ट्रीय आय से क्या तात्पर्य है ?
(a) किसी देश में एक वर्ष की अवधि में कुल उत्पादन और सेवाओं का आर्थिक मूल्य
(b) किसी देश में एक वर्ष की अवधि में भंडारों और शेयरों का आर्थिक मूल्य
(c) किसी देश में एक वर्ष की अवधि में उत्पादित पूंजीगत पदार्थों का आर्थिक मूल्य
(d) किसी देश में एक वर्ष की अवधि में उत्पादित उपभोक्ता पदार्थों का आर्थिक मूल्य

Answer
किसी देश में एक वर्ष की अवधि में उत्पादित पूंजीगत पदार्थों का आर्थिक मूल्य
18.उत्पादन के मूल्य और वर्धित मूल्य के बीच अंतर किया जा सकता है यदि हमें विदित हो :
(a) मध्यवर्ती उपभोग का मूल्य
(b) निवल अप्रत्यक्ष करों का मूल्य
(c) निवल अप्रत्यक्ष करों का मूल्य
(d) स्थायी पूँजी के उपयोग का मूल्य

Answer
निवल अप्रत्यक्ष करों का मूल्य
19.निम्नलिखित में से कौन सा राजकोषीय नीति का घटक नहीं है?
(a) सरकारी व्यय
(b) सार्वजनिक ऋण
(c) कराधान
(d) व्यापार

Answer
व्यापार
20.माल्थस का सिद्धांत किससे संबंधित है?
(a) गरीबी से
(b) रोजगार से
(c) रोगों से
(d) जनसंख्या से

Answer
जनसंख्या से
21.सरकारी बन्धपत्रों की बिक्री आय, कौन से आय-व्ययक (बजट) शीर्षक के अन्तर्गत आती है ?
(a) राजस्व प्राप्तियाँ
(b) चालू खर्च
(c) पूँजी परिव्यय
(d) पूँजीगत प्राप्तिया

Answer
पूँजीगत प्राप्तिया
22.तृतीय क्षेत्र (टशियरी सेक्टर) में क्या शामिल है?
(a) बैंकिंग
(b) विनिर्माण
(c) वानिकी
(d) खनन

Answer
बैंकिंग
23.भारत में छुपी बेरोजगार मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) ग्रामीण क्षेत्र
(c) फैक्टरी क्षेत्र
(d)शहरी क्षेत्र

Answer
कृषि क्षेत्र
24.मूल्यांकन की किस यूनिट को “पेपर गोल्ड” कहा जाता है ?
(a) यूरोडालर
(b) पेट्रोडालर
(c) एस डी आर
(d) जी डी आर

Answer
एस डी आर
25.भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1949 में
(d) 1951 में

Answer
1949 में
26.भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) पंजाब नैशनल बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) डाकघर

Answer
डाकघर
27.GNP से NNP निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है?
(a) ह्रास
(b) ब्याज
(c) कर
(d) इमदाद (सब्सिडी)

Answer
ह्रास
28.किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता त्यधिक वळAns
(a) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा
(b) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा
(c) प्रति व्यक्ति आय द्वारा
(d) प्रयोज्य निजी आय द्वारा

Answer
प्रयोज्य निजी आय द्वारा
29.बैंक को हानि से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है
(a) केवल उन्हीं लोगों को ऋण देना जो बैंक के परिचित हों
(b) पक्का समर्थक ऋणाधार स्वीकार करना
(c) केवल अल्पकालिक ऋण देना
(d) बैंक के केवल पुराने ग्राहकों को ही ऋण देना

Answer
केवल अल्पकालिक ऋण देना
30.भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1967
(b) 1968
(c) 1969
(d) 1971

Answer
1969 832 NIFTV किससे सम्बद्ध है?
31.निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर नहीं है?
(a) आयकर
(b) संपत्ति कर
(c) कॉर्पोरेट कर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
32.कपास के रेशों का उपयोग कर कपड़े बनाने की आर्थिक गतिविधि किस क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(a) द्वितीयक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c) तृतीयक क्षेत्रक
(d) चतुर्मागात्मक क्षेत्रक

Answer
चतुर्मागात्मक क्षेत्रक
33.मुद्रास्फीति से सबसे अधिक किसे लाभ होता है?
(a) ऋणदाता
(b) बिजनेस मैन
(c) ऋणी
(d) इनमें से कोई नही

Answer
ऋणी
34.किसी देश में आय का पुनर्वितरण किस प्रकार किया जा सकता है?
(a) उत्तरोत्तर कराधान और साथ में उत्तरोत्तर व्यय
(b) उत्तरोत्तर कराधान और साथ में प्रत्यावर्ती व्यय
(c) प्रत्यावर्ती कराधान और साथ में प्रत्यावर्ती व्यय
(d) प्रत्यावर्ती कराधान और साथ में उत्तरोत्तर व्यय

Answer
उत्तरोत्तर कराधान और साथ में उत्तरोत्तर व्यय
35.डेफिसिट फाइनेंसिंग (Deficit financing)का अर्थ है कि सरकार ने से धन अर्जित किया है।
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) विश्व व्यापार संगठन

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
36.’निक्षेप सेवाएँ’ किसे कहते हैं ?
(a) सावधि निक्षेपों की एक नई योजना
(b) शेयर बाजार को विनियमित करने की एक विधि
(c) प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक एजेंसी
(d) निवेशकों के लिए एक सलाहकार सेवा

Answer
प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक एजेंसी
37.प्रसिद्ध नारा “गरीबी हटाओ” दिया गया था:
(a) पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) के दौरान
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) के दौरान
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) के दौरान
(d) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) के दौरान

Answer
चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) के दौरान
38.निम्नलिखित में से किसने 1944 में ‘गाँधी योजना’ दी थी?
(a) डी.डी.धर
(b) एस.एन. अग्रवाल
(c) एम.एन. रॉय
(d) जे.पी. नारायण

Answer
एस.एन. अग्रवाल
39.’श्रेष्ठ प्रतिभूतियाँ’ क्या हैं ?
(a) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ
(b) सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ
(c) निजी क्षेत्र द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ
(d) संयुक्त-उद्यम कम्पनियों द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ

Answer
सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियाँ
40.कर व्यवस्था में सुधारों का संबंध सरकार की कराधान तथा सार्वजनिक व्यय नीतियों से है, जिन्हें सामूहिक रूप से ……. कहा जाता है।
(a) निकासी नीति
(b) ऋण नीति
(c) राजकोषीय नीति
(d) लाभ नीति

Answer
राजकोषीय नीति
41.देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है?
(a) देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि
(b) वर्ष के दौरान उत्पादित पूंजीगत माल की कीमत में वृद्धि
(c) ट्रेड यूनियनों की संख्या में वृद्धि
(d) देश के सामान्य कीमत स्तर में गिरावट

Answer
देश की प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि
42.पाटना एक प्रकार का मूल्य-विभेद किस स्तर पर है?
(a) उद्योग के अंतर्गत
(b) राष्ट्रीय स्तर
(c) अंतर्राष्ट्रीय स्तर
(d) स्थानीय स्तर

Answer
अंतर्राष्ट्रीय स्तर
43.स्वातंत्र्योत्तर अवधि में, आर्थिक सुधार भारत में पहली बार शुरू किए गए
(a) पी.वी. नरसिंहा राव सरकार (1990) के अंतर्गत
(b) इंदिरा गांधी सरकार (1980) के अंतर्गत
(c) राजीव गांधी सरकार (1985) के अंतर्गत
(d) जनता पार्टी सरकार (1977) के अंतर्गत

Answer
पी.वी. नरसिंहा राव सरकार (1990) के अंतर्गत
44.भारत में केन्द्रीय बैंक का कर्तव्य कौन-सा बैंक निभाता है?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) उपर्युक्त (a) और (b)

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
45.पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य क्या था?
(a) गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
(b) तीव्र, अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास
(c) समावेशी विकास
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
46.असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?
(a) NSSO
(b) CSO
(c)ASI
(d) RBI

Answer
NSSO
47.भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को जिस दर पर अल्पकालिक ऋण देता है, उसे क्या कहते हैं?
(a) रेपो रेट
(b) रिवर्स रेपो रेट
(c) बैंक दर
(d) नकद आरक्षित दर

Answer
रेपो रेट
48.गत तीन वर्षों के दौरान भारत के आयात की सीमा रही है ।
(a) यू.एस. डॉलर 30 बिलियन
(b) यू.एस. डॉलर 40 बिलियन
(c) यू.एस. डॉलर 50 बिलियन
(d) यू.एस. डॉलर 60 बिलियन

Answer
यू.एस. डॉलर 40 बिलियन
49.अर्थशास्त्र में आधार-संरचनात्मक सुविधाओं को निम्नलिखित में से किस रूप में माना जाता है ?
(a) मानव पूँजी
(b) भौतिक पूँजी
(c) सामाजिक उपरिलागत पूँजी
(d) कार्यशील पूँजी

Answer
सामाजिक उपरिलागत पूँजी
50.एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
(a) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(b) वित्त मंत्री
(c) वित्त मंत्रालय के सचिव के
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
वित्त मंत्रालय के सचिव के

इस पोस्ट में आपको questions and answers of Class 9 Economics ,कक्षा 9 अर्थशास्त्र के नोट्स ,ncert economics class 9 solutions ,economics class 9 in hindi ,economics class 9 question answer,कक्षा 9 वीं अर्थशास्त्र अध्याय 2, सोलूशन्स फॉर क्लास 9 इकोनॉमिक्स ,कक्षा 9 वीं के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर ,economics question paper 2019 class 9 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top