Class 8 Social Science History Chapter 9 – राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन

राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन के बहुविकल्पीय प्रश्न

भारत में अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध पहला बड़ा विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1856 में
(B) 1857 में
(C) 1858 में
(D) 1859 में
Answer
857 में
निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना से पहले हुई थी ?
(A) पूना सार्वजनिक सभा
(B) इंडियन एसोसिएशन
(C) मद्रास महाजन सभा
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से कौन-सा एक्ट 1878 में पारित किया गया ? –
(A) आर्स एक्ट
(B) रॉलट एक्ट
(C) इल्बर्ट बिल
(D) पिट एक्ट
Answer
आर्स एक्ट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई
(A) 1884 में
(B) 1885 में
(C) 1886 में
(D) 1887 में
Answer
1885 में
निम्नलिखित में से कौन मध्यमार्गी नहीं था?
(A) गोपालकृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी
(D) फिरोजशाह मेहता
Answer
बाल गंगाधर तिलक
निम्नलिखित में से कौन आमूल परिवर्तनवादी नहीं था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विपिनचंद्र पाल
(D) दादा भाई नौरोजी
Answer
उत्तर- दादा भाई नौरोजी
1917 में किस देश में क्रांति हुई ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) रूस
Answer
रूस
गाँधी जी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व किया ?
(A) चंपारण के किसानों का आंदोलन
(B) खेड़ा आंदोलन
(C) अहमदाबाद के मिल मजदूरों का आंदोलन
(D) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
जलियाँवाला बाग हत्याकांड किसके विरोध का परिणाम था ?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) आर्स एक्ट
(C) रॉलट एक्ट
(D) साइमन कमीशन
Answer
रॉलट एक्ट
चौरी-चौरा की घटना का संबंध किस आंदोलन से है ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफ़त आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Answer
असहयोग आंदोलन
दांडी मार्च के साथ कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer
सविनय अवज्ञा आंदोलन
‘करो या मरो’ के नारे का संबंध किस आंदोलन से था ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer
भारत छोड़ो आंदोलन
दूसरा विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ ?
(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में
(D) 1942 में
Answer
1939 में
‘राष्ट्रपिता’ के रूप में किसे याद किया जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाषचंद्र बोस
Answer
महात्मा गाँधी
लौह पुरुष के रूप में किसे याद किया जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाषचंद्र बोस
Answer
सरदार पटेल
देशी रियासतों के भारतीय संघ में विलय के लिए किसने सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाषचंद्र बोस
Answer
सरदार पटेल
पाकिस्तान का एक नए देश के रूप में जन्म कब हुआ ?
(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 नवंबर, 1949
(D) 26 जनवरी, 1950
Answer
14 अगस्त, 1947

इस पोस्ट में हमने आपको Class 8 History Chapter 9 question answer in Hindi हमारे अतीत के प्रश्न उत्तर Class 8 chapter 9 … पाठ:-9 (राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन NCERT Solutions Class 8 History Chapter 9 राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन. राष्ट्रीय आंदोलन का संघटन class 8 history chapter 9 mcq in hindi the making of national movement राष्ट्रीय आंदोलन का संगठन के प्रश्न उत्तर राष्ट्रीय आन्दोलन का संघटन : प्रश्नोत्तर class 8 pdf notes Class 8 Social Science (History) Chapter 9 The Making of the National Movement: 1870s -1947 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

NCERT Solutions For Class 10 Science (Hindi Medium)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top