Class 8 Social Science History Chapter 6 – बुनकर, लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक

बुनकर, लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक के बहुविकल्पीय प्रश्न

1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 1850 के दशक में “दुनिया का कारखाना” कहलाया जाने लगा।

(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- ब्रिटेन

2. कौन-सी यूरोपीय जाति व्यापार करने के लिए भारत आई?

(A) डच
(B) पुर्तगाली
(C) अंग्रेज़
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

3. अंग्रेजों ने सबसे पहले किस भारतीय प्रांत पर कब्जा किया?

(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) बंबई
(D) मैसूर
उत्तर-बंगाल

4. कौन-सा कपड़ा 18वीं सदी में प्रचलित था?

(A) मलमल
(B) छींट
(C) जामदानी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

5. फूल-पत्तियों वाले छोटे छापे वाले कपड़े को कहते थे

(A) छींट
(B) मलमल
(C) कोसा
(D) बंडाना
उत्तर- छींट

6. कालीकट से कपड़े का निम्नलिखित में से कौन-सा नाम निकला है ?

(A) शिंट्ज़
(B) कोसा
(C) कैलिको
(D) बंडाना
उत्तर- कैलिको

7. निम्नलिखित में से एक प्रकार का छापेदार सूती कपड़ा था

(A) बंडाना
(B) कोसा
(C) शिंट्ज़
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- उपर्युक्त सभी

8. स्पिनिंग जैनी का आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) जेम्स वॉट
(B) जॉन के०
(C) बुकानन
(D) आर्कराइट
उत्तर- जॉन के

9. स्पिनिंग जैनी नामक मशीन का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1694 ई० में
(B) 1734 ई० में
(C) 1764 ई० में
(D) 1794 ई० में
उत्तर- 1764 ई० में

10. वाष्प इंजन का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1736 ई० में
(B) 1768 ई० में
(C) 1786 ई० में
(D) 1796 ई० में
उत्तर- 1786 ई० में

11. वाष्प इंजन का आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) रिचर्ड आर्कराइट
(B) जॉन के०
(C) चार्ल्स वेल्ड
(D) जेम्स वॉट
उत्तर- रिचर्ड आर्कराइट

12. बिजली एवं चुंबकत्व का आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) रिचर्ड आर्कराइट
(B) जॉन के०
(C) माइकल फैराडे
(D) बुकानन
उत्तर- माइकल फैराडे

13. ‘मस्लिन’ निम्नलिखित में से किस वस्तु को कहा जाता है ?

(A) सोने को
(B) तलवार को
(C) लोहे को
(D) कपड़े को
उत्तर- कपड़े को

14. बंडाना शैली के कपड़े अधिकांशतः कहाँ बनाए जाते थे ?

(A) बंगाल में
(B) उड़ीसा में
(C) राजस्थान एवं गुजरात में
(D) उत्तर प्रदेश में
उत्तर- राजस्थान एवं गुजरात में

15. गले या सिर पर बाँधने वाले चटक रंग के छापेदार गुलूबंद को कहते थे?

(A) खासा
(B) बंडाना
(C) मलमल
(D) जामदानी
उत्तर- बंडाना

16. जामदानी बुनाई का केंद्र था

(A) ढाका
(B) लखनऊ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) और (B) दोनों

17. 1854 में पहली सूती मिल की स्थापना हुई थी

(A) अहमदाबाद में
(B) कानपुर में
(C) बंबई में
(D) कलकत्ता में
उत्तर- बंबई में

18. भारत में सूती वस्त्र उद्योग का केंद्र है

(A) बंबई
(B) अहमदाबाद
(C) कानपुर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी .

19. अहमदाबाद में सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना हुई

(A) 1854 में
(B) 1861 में
(C) 1862 में
(D) 1876 में
उत्तर- 1861 में

20. 1720 में ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैंड में निम्नलिखित में से किस कपड़े पर पाबंदी लगाने के लिए कानून पास किया?

(A) कोसा
(B) छींट
(C) शिंट्ज़
(D) बंडाना
उत्तर- छींट

21. टाटा आयरन एण्ड स्टील फैक्ट्री (टिस्को) में स्टील का उत्पादन कब शुरु हुआ ?

(A) 1892 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1952 ई० में
उत्तर- 1912 ई० में

22. फारसी भाषा में ‘गोदाम’ को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) औरांग
(B) देवांग
(C) रांग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- औरांग

23. बंगाल का तांती समुदाय किसके लिए प्रसिद्ध था ?

(A) छपाई
(B) बुनकरी
(C) रंगाई
(D) कताई
उत्तर- बुनकरी

24. ‘चिप्पीगर’ नामक कारीगर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य करते थे ?
(A) बुनकर कार्य
(B) कपड़ों की रंगाई का कार्य
(C) कपड़ों पर ठप्पे से छपाई का कार्य
(D) धागे की कताई का कार्य
उत्तर- कपड़ों पर ठप्पे से छपाई का कार्य
25. टीपू सुल्तान का कौन-सा हथियार सबसे अधिक प्रसिद्ध हुआ है ?

(A) तीर कमान
(B) बंदूक
(C) तलवार
(D) तोप
उत्तर- तलवार

26. पालामाऊ और अगरिया किस व्यवसाय से जुड़े थे ?

(A) लौह प्रगलन
(B) बुनकर
(C) रँगरेज
(D) छापेदार
उत्तर- लौह प्रगलन

27. टीपू सुल्तान की तलवार किस चीज से बनी थी ?

(A) ताँबा
(B) वुट्ज़ स्टील
(C) चाँदी
(D) पीतल
उत्तर- वुट्ज़ स्टील

28. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी कारखाने की स्थापना हुई थी

(A) 1904 में
(B) 1912 में
(C) 1914 में
(D) 1919 में
उत्तर- 1912 में

इस पोस्ट में हमने आपको class 8 history chapter 6 solutions बुनकर लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक question answer बुनकर लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक Notes एनसीईआरटी कक्षा 8 इतिहास अध्याय 6 नोट्स Ncert Class-8 History बुनकर , लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक Class 8 History Chapter 6 – Weavers, Iron Smelters and Factory Owners Questions बुनकर लोहा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक प्रश्न बुनकर, लोहा बनाने वाले और फैक्ट्री मालिक mcq से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top