Class 8 Social Science History Chapter 3 – ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना

ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना के बहुविकल्पीय प्रश्न

1. ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल की दीवानी कब प्रदान की गई ?

(A) 12 अगस्त, 1765
(B) 12 अगस्त, 1665
(C) 12 अगस्त, 1865
(D) 12 अगस्त, 1565
उत्तर – (A) 12 अगस्त, 1765

2. मुगल बादशाह से कंपनी को मिली बंगाल की नवाबी का पत्र किसने हासिल किया ?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने
(B) लॉर्ड डलहौजी ने
(C) रॉबर्ट क्लाइव ने
(D) लॉर्ड वैलेज़्ली ने
उत्तर – (C) रॉबर्ट क्लाइव ने

3. कंपनी को बंगाल की दीवानी मिलने से बंगाल की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा ?

(A) अर्थव्यवस्था मजबूत हो गई
(B) अर्थव्यवस्था गहरे संकट में फंस गई
(C) अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा
(D) अर्थव्यवस्था में कभी मजबूती और कभी कमजोरी आती रही
उत्तर – (B) अर्थव्यवस्था गहरे संकट में फंस गई

4. भारत के किस प्रदेश में 1770 में भयंकर अकाल पड़ा ?

(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) सिंध
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (A) बंगाल

5. 1770 के बंगाल के अकाल में कितने लोगों की मौत हुई ?

(A) लगभग एक हजार
(B) लगभग एक लाख
(C) लगभग एक करोड़
(D) लगभग दस करोड़
उत्तर – (C) लगभग एक करोड

6. स्थाई बंदोबस्त किसने लागू किया ?

(A) लॉर्ड डलहौज़ी
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) लॉर्ड वेलेज़्ली
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
उत्तर – (D) लॉर्ड कॉर्नवालिस

7. स्थाई बंदोबस्त का संबंध था

(A) भू-राजस्व
(B) बिक्री कर
(C) धार्मिक कर
(D) निर्यात कर
उत्तर – (A) भू-राजस्व

8. स्थाई बंदोबस्त को कब लागू किया गया ?

(A) 1763 ई० में
(B) 1773 ई० में
(C) 1793 ई० में
(D) 1813 ई० में
उत्तर – (C) 1793 ई० में

9. स्थाई बंदोबस्त को निम्नलिखित में से किस प्रांत में लागू किया गया ?

(A) बिहार में
(B) उड़ीसा में
(C) बंगाल में
(D) उपर्युक्त सभी में
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी में

10. निम्नलिखित में से अंग्रेजों द्वारा भू-राजस्व की कौन-सी प्रणाली चलाई गई ?

(A) स्थाई बंदोबस्त
(B) महालवारी
(C) रैयतवारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

11. महालवारी व्यवस्था किस प्रांत में चलाई गई ?

(A) बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (B) उत्तर प्रदेश

12. महाल क्या था ?

(A) गाँवों का एक समूह
(B) सैनिकों का एक समूह
(C) अधिकारियों का एक समूह
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर – (A) गाँवों का एक समूह

13. महालवारी व्यवस्था में राजस्व कौन एकत्र करता था ?

(A) जमींदार
(B) गाँव का मुखिया
(C) कंपनी के अधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) गाँव का मुखिया

14. महालवाड़ी को कब लागू किया गया ?

(A) 1812 ई० में
(B) 1822 ई० में
(C) 1828 ई० में
(D) 1838 ई० में
उत्तर – (B) 1822 ई० में

15. महालवाड़ी व्यवस्था किसकी देन है ?

(A) होल्ट मैकेंजी की
(B) टॉमस मुनरो की
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस की
(D) लॉर्ड डलहौजी की
उत्तर – (A) होल्ट मैकेंजी की

16. गाँव के मुखिया से भू-राजस्व लेना क्या कहलाता था ?

(A) स्थाई बंदोबस्त
(B) रैयतवारी
(C) महालवाड़ी
(D) सूदखोरी
उत्तर – (C) महालवाड़ी

17. किसान से सीधा भू-राजस्व लेना निम्नलिखित में से क्या कहलाता था ?

(A) जमींदारी
(B) महालवाड़ी
(C) रैयतवाड़ी
(D) शुल्क
उत्तर – (C) रैयतवाड़ी

18. रैयतवारी व्यवस्था को निम्नलिखित में से किसने लागू किया ?

(A) टॉमस मुनरो ने
(B) होल्ट मैकेंजी ने
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने
(D) रॉबर्ट वेलेज़्ली ने
उत्तर – (A) टॉमस मुनरो ने

19. औद्योगिक क्रांति सबसे पहले कहाँ हुई ?

(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) अमेरिका में
(D) इंग्लैंड में
उत्तर – (D) इंग्लैंड में 2

20. फ्रांस ने अपने उपनिवेशों में दास-प्रथा कब समाप्त की ?

(A) 1790 ई० में
(B) 1791 ई० में
(C) 1792 ई० में
(D) 1798 ई० में
उत्तर – (C) 1792 ई० में

21. अंग्रेजों ने किस फसल के उत्पादन को सबसे अधिक प्रोत्साहित किया ?

(A) नील
(B) धान
(C) गेहूँ
(D) गन्ना
उत्तर – (A) नीलं

22. नील का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता था ?

(A) औषधियाँ बनाने
(B) कपड़ा रंगने
(C) मसाले बनाने
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (B) कपड़ा रंगने

23. बंगाल के रैयतों का नील विद्रोह आरंभ हुआ

(A) मार्च, 1859 में
(B) जून, 1859 में
(C) मार्च, 1861 में
(D) मई, 1962 में
उत्तर – (A) मार्च, 1859 में

24. रैयतों को कम-से-कम कितने प्रतिशत भूमि पर नील उगाना पड़ता था ?

(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत
उत्तर – (D) 25 प्रतिशत

25. किसान नील का उत्पादन क्यों नहीं करना चाहते थे ?

(A) मुनाफा कम था
(B) जमीन की उपजाऊ शक्ति नष्ट हो जाती थी
(C) अत्यधिक श्रम की आवश्यकता होती थी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

Class 8 Social Science History Chapter 1 – कैसे, कब और कहां
Class 8 Social Science History Chapter 2 – व्यापार से साम्राज्य तक
Class 8 Social Science History Chapter 3 – ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Class 8 Social Science History Chapter 4 – आदिवासी, दीकु और एक स्वर्ण युग की कल्पना
Class 8 Social Science History Chapter 5 – जब जनता बगावत करती है 1857 और उसके बाद

इस पोस्ट में हमने आपको ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना कक्षा 8 इतिहास अध्याय 3 सवाल जवाब ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना नोट्स ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना पाठ के प्रश्न उत्तर Class 8 Social Science History Chapter 3 Ruling the Countryside class 8 history chapter 3 notes mcq for class 8 history chapter 3 with answers Class 8th / इतिहास चेप्टर -3 ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना कक्षा 8 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top