Class 8 Social Science Geography Chapter 3 – खनिज और शक्ति संसाधन

खनिज और शक्ति संसाधन के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. धात्विक खनिज नहीं है

(A) मैगनीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) सोना
उत्तर – (B) अभ्रक

2. धात्विक खनिज है

(A) सोना .
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

3. अधात्विक खनिज नहीं है

(A) चूना पत्थर
(B) कोयला
(C) सीसा
(D) पेट्रोलियम
उत्तर – (C) सीसा

4. अधात्विक खनिज़ है

(A) जिप्सम
(B) अभ्रक
(C) चूना पत्थर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

5. अधात्विक खनिज किन शैलों में पाए जाते हैं ?

(A) अवसादी
(B) आग्नेय
(C) कायांतरित
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (A) अवसादी

6. विश्व में अग्रणी टिन उत्पादक देश हैं

(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया .
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

7. निम्नलिखित में लौह खनिज नहीं हैं

(A) मैंगनीज
(B) क्रोमाइट
(C) लौह अयस्क
(D) सीसा
उत्तर – (D) सीसा

8. निम्नलिखित में अलौह खनिज है

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा एवं सीसा
(D) मैंगनीज
उत्तर – (D) मैंगनीज

9. कौन-सा महाद्वीप लौह-अयस्क में अग्रणी उत्पादक है ?

(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
उत्तर – (A) यूरोप

10. सोना और हीरा उत्पादन में कौन-सा महाद्वीप अग्रणी है ?

(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (B) अफ्रीका .

11. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
उत्तर – (C) ऑस्ट्रेलिया

12. भारत में सोना किस राज्य में मिलता है ?

(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु
उत्तर – (A) कर्नाटक

13. पृथ्वी की सतह के अंदर दबी शैलों से खनिजों को बाहर निकालने की प्रक्रिया कहलाती है

(A) खनन
(B) आखनन
(C) प्रवेधन
(D) कूपकी खनन
उत्तर – (A) खनन

14. सतह के निकट स्थित खनिजों को जिस प्रक्रिया द्वारा आसानी से खोदकर निकाला जाता है, उसे कहा जाता है-

(A) खनन
(B) आखनन
(C) प्रवेधन
(D) कूपकी खनन
उत्तर – (B) आखनन

15. राजस्थान की साँभर झील से किस चीज का उत्पादन होता है ?

(A) नमक .
(B) सोना
(C) चाँदी
(D) अभ्रक
उत्तर – (A) नमक

16. भारत में चूना पत्थर उत्पादन करने वाला राज्य है

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

17. विश्व में अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक देश है

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) नाइजीरिया
उत्तर – (B) भारत

18. किस खनिज को ‘काला सोना’ कहा जाता है ?

(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) लोहा
(D) सोना
उत्तर – (A) पेट्रोलियम

19. लोहे की खोज सबसे पहले किस देश में हुई थी ?

(A) श्रीलंका में
(B) इंग्लैंड में
(C) भारत में
(D) अमेरिका में
उत्तर – (C) भारत में

20. विश्व में उच्च कोटि के लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) पेरू
(D) ब्राजील
उत्तर – (D) ब्राजील

21. विश्व की प्राचीनतम ब्राजील शैलें पाई जाती हैं- ‘

(A) इंग्लैंड में
(B) अर्जेटीना में
(C) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में
(D) ब्राजील में
उत्तर – (C) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में

22. भारत के किस राज्य में विश्व का 80 प्रतिशत अभ्रक पाया जाता है ?

(A) मध्यप्रदेश
(B) झारखंड
(C), छत्तीसगढ़
(D) बिहार
उत्तर – (B) झारखंड

23. विश्व में सोने की खपत का देश निम्नलिखित में से है

(A) चीन
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) अमेरिका
उत्तर – (B) भारत

24. भारत में पहला तेलशोधक कारखाना 1890 ई० में कहाँ स्थापित हुआ था ?

(A) डिग्बोई
(B) बम्बई
(C) कलकत्ता
(D) हैदराबाद
उत्तर – (A) डिग्बोई

25. जीवाश्म ईंधन का रूप है

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी ‘

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का परंपरागत स्रोत नहीं है ?

(A) कोयला
(B) बायो गैस
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर – (B) बायो गैस

Class 8 Social Science Geography Chapter 1– संसाधन
Class 8 Social Science Geography Chapter 2 – भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
Class 8 Social Science Geography Chapter 3 – खनिज और शक्ति संसाधन

इस पोस्ट में आपको कक्षा 8 भूगोल अध्याय 3 question and answer खनिज और ऊर्जा संसाधन के प्रश्न उत्तर खनिज और शक्ति संसाधन Question Answer खनिज एवं शक्ति संसाधन बहुविकल्पीय प्रश्न अध्याय 3 खनिज और शक्ति संसाधन भूगोल कक्षा 8 प्रश्न उत्तर class 8 geography chapter 3 solution class 8 geography chapter 3 extra questions and answers Class 8 Social Science Geography Chapter 3 Mineral and Power Resources Class 8 Geography Chapter 3 Mineral and Power Resources notes पाठ 3 खनिज और शक्ति संसाधन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top