Class 8 Social Science Geography Chapter 1– संसाधन

संसाधन के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. संसाधनों के मूल्य का अर्थ होता है

(A) धन
(B) मानव
(C) महत्त्व
(D) मात्रा
उत्तर. – (C) महत्त्व

2. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन का उदाहरण है ?

(A) कपड़े
(B) बर्तन
(C) अनाज
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

3. किसका आर्थिक मूल्य नहीं होता ?

(A) सब्जियाँ
(B) मनोरम दृश्य
(C) धातुएँ
(D) अनाज
उत्तर. – (B) मनोरम दृश्य

4. संसाधन की विशेषता है

(A) मूल्य
(B) उपयोगिता
(C) आवश्यकताओं की पूर्ति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

5. कौन-सा संसाधन का प्रकार है ?

(A) प्राकृतिक
(B) मानव निर्मित
(C) मानव
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

6. संसाधन में परिवर्तन लाने वाला कारक है

(A) समय
(B) प्रौद्योगिकी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. – (C) (A) और (B) दोनों

7. सीधे प्रकृति से प्राप्त होने वाले संसाधन कहलाते हैं

(A) मानव-निर्मित संसाधन
(B) प्राकृतिक संसाधन
(C) मानव संसाधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (B) प्राकृतिक संसाधन

8. प्राकृतिक संसाधन है

(A) जल
(B) सड़क
(C) स्कूल
(D) मशीन
उत्तर. – (A) जल

9. वे संसाधन, जिनकी मात्रा ज्ञात हो और उनका वर्तमान में उपयोग किया जा रहा है, कहलाते हैं

(A) संभाव्य
(B) वास्तविक
(C) उपर्युक्त
(A) तथा (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (B) वास्तविक

10. विकास एवं उपयोग के आधार पर संसाधनों का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार सही है ?

(A) वास्तविक संसाधन
(B) संभाव्य संसाधन
(C) वास्तविक एवं संभाव्य संसाधन दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (C) वास्तविक एवं संभाव्य संसाधन दोनों

11. निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविक संसाधन का उदाहरण नहीं है

(A) जर्मनी के रूटर प्रदेश के कोयले
(B) महाराष्ट्र में दक्कन पठार की काली मिट्टी के भरपूर निक्षेप
(C) पश्चिमी-एशिया में खनिज तेल
(D) लद्दाख में पाया गया यूरेनियम
उत्तर. – (D) लद्दाख में पाया गया यूरेनियम

12. उत्पत्ति के आधार पर संसाधन का रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) जैव संसाधन
(B)अजैव संसाधन
(C) स्थानिक संसाधन
(D) जैव एवं अजैव संसाधन दोनों
उत्तर. – (D) जैव एवं अजैव संसाधन दोनों

13. प्राकृतिक संसाधन नहीं है

(A) मृदा
(B) खनिज
(C) उद्योग
(D) वन
उत्तर. – (C) उद्योग

14. जैव संसाधन नहीं है-

(A) मनुष्य
(B) चट्टान
(C) पेड़-पौधे
(D) पशु-पक्षी
उत्तर. – (B) चट्टान

15. जैव संसाधन है

(A) मनुष्य
(B) पेड़-पौधे
(C) जीव-जंतु
(D) उपरोक्त सभी .
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

16. अजैव संसाधन नहीं है

(A) पौधे
(B) मृदा
(C) चट्टानें
(D) खनिज
उत्तर. – (A) पौधे

17. वितरण के आधार पर संसाधनों को निम्नलिखित किन दो भागों में बाँटा जा सकता है ?

(A) जैव एवं अजैव
(B) सर्वव्यापक एवं स्थानिक
(C) वास्तविक एवं संभाव्य
(D) नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय
उत्तर. – (B) सर्वव्यापक एवं स्थानिक

18. प्राकृतिक संसाधनों का वितरण निम्नलिखित में से किस भौतिक कारक पर निर्भर करता है ?

(A) भू-भाग पर
(B) जलवायु पर
(C) ऊँचाई पर
(D) उपर्युक्त तीनों पर
उत्तर. – (D) उपर्युक्त तीनों पर

19. वितरण के आधार पर वायु संसाधन का कौन-सा रूप कहलाती है ?

(A) सर्वव्यापक संसाधन
(B) स्थानिक संसाधन
(C) उपर्युक्त (A) व (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं .’
उत्तर. – (A) सर्वव्यापक संसाधन

20. सौर एवं पवन ऊर्जा निम्नलिखित में से किस संसाधन का उदाहरण है ?

(A) नवीकरणीय संसाधन
(B) अनवीकरणीय संसाधन
(C) मानव-निर्मित संसाधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (A) नवीकरणीय संसाधन

21. निम्नलिखित में से कौन-सा अनवीकरणीय संसाधन नहीं है ?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) पवन ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस
उत्तर. – (C) पवन ऊर्जा

22. मानव निर्मित संसाधन है

(A) सड़क
(B) पुल
(C) मशीन
(D). उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

23. लोगों को बहुमूल्य संसाधन बनाने में मदद करता है

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) धन
उत्तर. – (C) (A) और (B) दोनों

24. मानव संसाधन में शामिल है

(A) लोगों की संख्या
(B) लोगों का स्वास्थ्य
(C) लोगों का ज्ञान और कौशल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

25. संसाधनों के संरक्षण का तरीका है, उनका

(A) निरंतर उपयोग
(B) अधिकतम उपयोग
(C) पुनः चक्रण
(D) नष्ट करना
उत्तर. – (C) पुनः चक्रण

इस पोस्ट में आपको Class 8 Geography Chapter 1 in Hindi PDF कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान भूगोल अध्याय 1 संसाधन ,संसाधन पाठ के प्रश्न उत्तर संसाधन कक्षा 8 प्रश्न उत्तर Class 8 bhugol Chapter 1 question answer Sansadhan Objective Questions Answer Class 8th Social Science Geography Chapter 1– Resources class 8 geography chapter 1 resources notes ncert solutions for class 8 geography chapter 1 pdf Class 8 Social Science (भूगोल) Chapter 1 संसाधन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “Class 8 Social Science Geography Chapter 1– संसाधन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top