Class 8 Social Science Civics Chapter 9 – जनसुविधाएँ

जनसुविधाएँ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. चेन्नई के किस इलाके में नल में 24 घंटे पानी रहता है ?

(A) अन्नानगर
(B) सैदापेट
(C) मडीपाक्कम
(D) मैलापुर
उत्तर- अन्नानगर

2. चेन्नई का कौन-सा इलाका जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहा है ?

(A) सैदापेट
(B) मडीपाक्कम
(C) मैलापुर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-उपरोक्त सभी

3. मैलापुर में रहने वाले सुब्रमण्यन को हर महीने पानी का टैंकर खरीदने के लिए कितना धन खर्च करना पड़ता है ?

(A) 300-400 रुपए
(B) 400-500 रुपए
(C) 500-600 रुपए
(D) 600-700 रुपए
उत्तर- 500-600 रुपए

4. किसके कारण पैदा होने वाली बीमारियों से हर रोज 1600 से ज्यादा भारतीय मौत के मुँह में चले जाते हैं ?

(A) भोजन
(B) पानी
(C) हवा
(D) दवाइयाँ
उत्तर- पानी

5. कौन-सा अनुच्छेद पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा मानता है ?

(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 22
(C) अनुच्छेद 23
D) अनुच्छेद 24
उत्तर- अनुच्छेद 21

6. जनसुविधाओं का रूप है

(A) बिजली
(B) पानी
(C) सड़क
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

7. निम्नलिखित में से किस जनसुविधा में निजी कंपनियों की रुचि नहीं होगी ?

(A) नालियों को साफ रखना
(B) मलेरिया रोधी अभियान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर- (A) और (B) दोनों

8. निजी कंपनियों का मुख्य उद्देश्य होता है

(A) लाभ कमाना
(B) न लाभ न हानि
(C) समाज सेवा
(D) जनकल्याण
उत्तर- लाभ कमाना

9. जनसुविधाओं को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लाजमी तौर पर किसकी होनी चाहिए ? –

(A) निजी कंपनियों की
(B) सरकार की
(C) (A) और (B) दोनों की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- सरकार की

10. सरकार किस जनसुविधा के लिए निजी कंपनियों का सहारा ले सकती है ?

(A). बिजली आपूर्ति
(B) परिवहन
(C) सड़क निर्माण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी

11. शहरी इलाकों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कम-से-कम कितना पानी मिलना चाहिए ?

(A) लगभग 100 लीटर
(B) लगभग 135 लीटर
(C) लगभग 200 लीटर
(D) लगभग 235 लीटर
उत्तर- लगभग 135 लीटर

12. चेन्नई में जलापूर्ति की विशेषता है

(A) यहाँ पर जलापूर्ति की कोई कमी नहीं है
(B) यहाँ जलापूर्ति सामान्य और निष्पक्ष है
(C) यहाँ जलापूर्ति अपर्याप्त और पक्षपातपूर्ण है
(D) (A) और (B) सही हैं
उत्तर- यहाँ जलापूर्ति अपर्याप्त और पक्षपातपूर्ण है

13. दुनिया के सभी लोगों की जलापूर्ति पर कैसी पहुँच होनी चाहिए ?

(A) सीमित
(B) असीमित
(C) सामान्य
(D) सार्वभौमिक
उत्तर- सार्वभौमिक

14. जलापूर्ति का काम केवल मात्र किसके हाथों में होना चाहिए ?

(A) सरकार
(B) निजी कंपनियाँ
(C) सरकार और निजी कंपनियों का संयुक्त दायित्व
(D) जलापूर्ति का काम किसी के द्वारा भी नहीं किया जाना चाहिए
उत्तर- सरकार

15. सुलभ इंटरनेशनल किस प्रकार का संगठन है ?

(A) सरकारी
(B) गैर-सरकारी
(C) – अर्ध-सरकारी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- गैर-सरकारी

इस पोस्ट में आपको Class 8 नागरिक शास्त्र Chapter 9 जनसुविधाए Class 8 Civics Chapter 9 question Answer कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान पाठ 9 के प्रश्न उत्तर जन सुविधाएं क्या प्रदान करती है class 8 civics chapter 9 जनसुविधाएँ अभ्यास प्रश्न class 8 civics chapter 9 notes class 8 civics chapter 9 public facilities question answer MCQ जनसुविधाएँ Chapter 9 Class 8 Nagrik shastra जनसुविधाएँ बहुविकल्पी प्रश्न class 8 civics chapter 9 extra questions and answers Class 8 Social Science Civics Chapter 9 Public Facilities से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top