Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका

न्यायपालिका के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. भारत में न्यायपालिका का कार्य है

(A) विवादों का निपटारा
(B) न्यायिक समीक्षा
(C) संविधान की व्याख्या
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

2. भारत में न्यायपालिका का कौन-सा स्तर विद्यमान है ?

(A) निचली अदालतें
(B) उच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

3. भारत में सबसे बड़ा न्यायालय कौन-सा है ?

(A) निचली अदालतें
(B) उच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
उत्तर. – (C) सर्वोच्च न्यायालय

4. संविधान का अनुच्छेद 21 प्रत्येक नागरिक को कौन-सा मौलिक अधिकार प्रदान करता है?

(A) कानून के समक्ष समानता
(B) जीवन का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर. – (B) जीवन का अधिकार

5. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर. – (A) दिल्ली

6. न्यायपालिका निम्न में से कौन-सा कार्य करती है ?

(A) कानून निर्माण
(B) कानूनों को लागू करना
(C) कानूनों की रक्षा करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (C) कानूनों की रक्षा करना

7. केंद्र और राज्य के बीच विवाद का निपटारा किस न्यायालय में होगा ?

(A) निचली अदालतें
(B) उच्च न्यायालय
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. – (C) सर्वोच्च न्यायालय

8. भारतीय न्यायपालिका की विशेषता है

(A) यह स्वतंत्र है
(B) यह निरंकुश है
(C) यह कार्यपालिका के अधीन है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (A) यह स्वतंत्र है

9. उच्च न्यायालय किस स्तर पर पाया जाता है ?

(A) जिला
(B) राज्य
(C) राष्ट्रीय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (B) राज्य

10. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध किस अदालत में अपील की जा सकती है ?

(A) निचली अदालतें
(B) उच्च न्यायालय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) देश की किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है
उत्तर. – (D) देश की किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है

11. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश हैं ?

(A) 30
(B) 31
(C) 26
(D) 34
उत्तर. – (D) 34

12. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ?

(A) 60 वर्ष में
(B) 62 वर्ष में
(C). 65 वर्ष में
(D) 70 वर्ष में
उत्तर. – (C) 65 वर्ष में

13. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को प्रति माह कितना वेतन मिलता है ?

(A) 1,00,000 ₹ प्रति माह
(B) 2,00,000 ₹ प्रति माह
(C) 90,000 ₹ प्रति माह
(D) 2,80,000 र प्रति माह
उत्तर. – (D) 2,80,000 ₹ प्रति माह

14. सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को प्रति माह कितना वेतन मिलता है ?

(A) 30,000 ₹ प्रति माह
(B) 2,00,000 र प्रति माह
(C) 1,50,000 ₹ प्रति माह
(D) 2,50,000 र प्रति माह
उत्तर. – (D) 2,50,000 र प्रति माह

15. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
उत्तर. – (B) राष्ट्रपति

16. भारत में न्यायपालिका के न्यायाधीशों को हटाया जाता है

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) लोकसभा द्वारा
(D) महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा
उत्तर. – (D) महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा

17. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितने वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं ?

(A) 60 वर्ष में
(B) 65 वर्ष में
(C) 62 वर्ष में
(D) 70 वर्ष में
उत्तर. – (B) 65 वर्ष में

18. दिल्ली उच्च न्यायालय का गठन कब किया गया ?

(A) 1862 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1966 ई० में
(D) 1990 ई० में
उत्तर. – (C) 1966 ई० में

19. भारत में अधीनस्थ न्यायालयों को निम्नलिखित में से किस नाम से पुकारा जाता है ?

(A) जिला न्यायालय
(B) सिविल जज न्यायालय
(C) अतिरिक्त सत्र न्यायालय
(D) उपर्युक्त सभी नामों से
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी नामों से

20. पंजाब और हरियाणा का संयुक्त उच्च न्यायालय… में स्थित है।

(A) दिल्ली
(B) अमृतसर
(C) चंडीगढ़
(D) अंबाला
उत्तर. – (C) चंडीगढ़

21. पूर्वोत्तर में स्थित 7 राज्यों का उच्च न्यायालय …. ……………. में स्थित है।

(A) गुवाहाटी
(B) दिसपुर
(C) शिलाँग
(D) गंगटोक
उत्तर. – (A) गुवाहाटी

22. भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?

(A) 20
(B) 24 –
(C) 25
(D) 30 –
उत्तर. – (C) 25

23. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1850 ई०
(B) 1852 ई० .
(C) 1860 ई०
(D) 1862 ई०
उत्तर. – (D) 1862 ई०

24. निचली अदालत ने सुधा गोयल हत्या मामले में क्या फैसला दिया था ?

(A) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को मृत्युदंड
(B) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को उम्रकैद
(C) सुधा गोयल के पति और सास को उम्रकैद और
(D) तीनों को बरी कर दिया
जेठ को बरी कर दिया
उत्तर. – (A) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को मृत्युदंड

25. उच्च न्यायालय ने सुधा गोयल हत्या मामले में क्या फैसला दिया ?

(A) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को मृत्युदंड
(B) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को उम्रकैद
(C) सुधा गोयल के पति और सास को उम्रकैद और
(D) तीनों को बरी कर दिया
जेठ को बरी कर दिया
उत्तर. – (D) तीनों को बरी कर दिया

26. सर्वोच्च न्यायालय ने सुधा गोयल हत्या मामले में क्या फैसला दिया ?

(A) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को मृत्युदंड
(B) सुधा गोयल के पति, सास और जेठ को उम्रकैद
(C) सुधा गोयल के पति और सास को उम्रकैद और
(D) तीनों को बरी कर दिया
जेठ को बरी कर दिया
उत्तर. – (C) सुधा गोयल के पति और सास को उम्रकैद और जेठ को बरी कर दिया

27. किन मामलों में प्राथमिकी दर्ज करवाना अनिवार्य है ?

(A) फौजदारी
(B) दीवानी
(C) घरेलू
(D). उपरोक्त सभी
उत्तर. – (A) फौजदारी

28. कौन-सा अधिकार मौलिक अधिकारों का संरक्षक है ?

(A) समानता का अधिकार ।
(B) स्वतंत्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
उत्तर. – (D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

29. निम्नलिखित में कौन-सा विषय फौजदारी कानून के अंतर्गत आता है ?

(A) हत्या
(B) चोरी
(C) दहेज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

30. निम्नलिखित में कौन-सा विषय दीवानी कानून के अंतर्गत आता है ?

(A) किराया
(B) तलाक
(C) ज़मीन की बिक्री
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

31. सर्वोच्च न्यायालय ने किस अनुच्छेद की व्याख्या करते समय जीवन के अधिकार के साथ योजना के अधिकार को भी शामिल किया ?

(A) अनुच्छेद 16 .
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 21
उत्तर. – (D) अनुच्छेद 21

32. भारत में कौन-से दशक में सर्वोच्च न्यायालय ने जनहित याचिका (पी०आई०एल०) की व्यवस्था विकसित की ?

(A) 1950 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1980 के दशक में
(D) 1990 के दशक में
उत्तर. – (C) 1980 के दशक में

33. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए महत्त्वपूर्ण आधार है ?

(A) शासन अंगों में शक्तियों का विभाजन
(B) न्यायाधीशों की कार्यपालिका द्वारा नियुक्ति
(C) न्यायाधीशों को पद से हटाने की कठोर
(D) उपर्युक्त सभी
महाभियोग की विधि का होना
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

34. भारत में न्यायिक पुनर्निरीक्षण की शक्ति निम्नलिखित में से किसे प्रदान की गई है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय को
(B) उच्च न्यायालय को
(C) जिला न्यायालय को
(D) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय दोनों को
उत्तर. – (D) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय दोनों को

35. संविधान के संरक्षण का उत्तरदायित्व भारतीय संविधान में किसे सौंपा गया है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय को
(B) उच्च न्यायालय को
(C) सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय दोनों को
(D) संसद को
उत्तर. – (A) सर्वोच्च न्यायालय को

Class 8 Social Science Civics Chapter 1 – भारतीय संविधान
Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए
Class 8 Social Science Civics Chapter 4 – कानूनों की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका

इस पोस्ट में आपको न्यायपालिका से संबंधित प्रश्न उत्तर सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन 3 Class 8 Chapter 5 न्यायपालिका पाठ के प्रश्न उत्तर Class 8 Social Science Civics Chapter 5 Judiciary class 8 civics chapter 5 judiciary extra questions chapter 5 judiciary class 8 notes अध्याय 5 न्यायपालिका कक्षा 8 प्रश्न उत्तर ncert class 8 civics chapter 5 pdf class 8 civics chapter 5 question answer से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top