Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए

हमें संसद क्यों चाहिए के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

1. भारत आजाद हुआ

(A) 14 अगस्त, 1946 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 26 नवंबर, 1949 को
(D) 26 जनवरी, 1950 को
उत्तर – (B) 15 अगस्त, 1947 को

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1785 ई० में
(B) 1881 ई० में
(C) 1885 ई० में
(D) 1905 ई० में
उत्तर – (C) 1885 ई० में

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विधायिका में निर्वाचित सदस्य होने की माँग कब की थी ?

(A) 1805 ई० में
(B) 1855 ई० में
(C) 1885 ई० में
(D) 1921 ई० में
उत्तर – (C) 1885 ई० में

4. पूरे भारतवर्ष में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई०वी०एम०) का प्रयोग आम चुनाव में कब हुआ ?

(A) 1991 ई० में
(B) 1996 ई० में
(C) 1998 ई० में
(D) 2004 ई० में
उत्तर – (D) 2004 ई० में

5. भारतीय संसद का अंग है

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य सभा
(C) लोक सभा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

6. भारतीय संसद का अंग नहीं है

(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) राज्य सभा
(D) लोक सभा
उत्तर – (B) सर्वोच्च न्यायालय

7. राज्य विधानसभा के सदस्य को क्या कहते हैं ?

(A) एम०एल०ए०
(B) एम०पी०
(C) एम०सी०
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) एम०एल०ए०

8. संसद के सदस्य को क्या कहते हैं ?

(A) एम०एल०ए०
(B) एम०पी०
(C) एम०सी०
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (B) एम०पी०

9. भारतीय संसद कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर – (A) नई दिल्ली

10. भारत में 500 रुपए का नोट किस स्तर की सरकार जारी करती है ?

(A) स्थानीय सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) केंद्रीय सरकार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (C) केंद्रीय सरकार

11. भारत में लोक सभा का सामान्य कार्यकाल कितना होता है ?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
उत्तर – (B) 5 वर्ष

12. भारत में पहली लोक सभा का गठन कब हुआ था ?

(A) 1947
(B) 1949 –
(C) 1950
(D) 1951-52
उत्तर – (D) 1951-52

13. संसद का कार्य है ?

(A) कार्यपालिका पर नियंत्रण
(B) कार्यपालिका का मार्गदर्शन
(C) कार्यपालिका को जानकारी देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

14. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 3 वर्ष
उत्तर – (C) 6 वर्ष

15.. राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B) उपराष्ट्रपति

16. राज्य सभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 230
(B) 235
(C) 240
(D) 245 .
उत्तर – (D) 245

17. लोक सभा में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

(A) 400
(B) 430
(C) 443
(D) 545
उत्तर – (D) 545

18. राष्ट्रपति लोक सभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?

(A) 2
(B) 4
(C) 10
(D) 12
उत्तर – (A) 2

19. राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?

(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 12
उत्तर – (D) 12

20. चौदहवीं लोक सभा का गठन कब हुआ था ?

(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
उत्तर – (A) 2004

21. 16वीं लोकसभा का गठन कब हुआ था ?

(A) सन् 2004 को
(B) सन् 2005 को
(C) सन् 2008 को
(D) सन् 2014 को
उत्तर – (D) सन् 2014 को

22. वर्तमान में (मई 2014 के बाद) कौन-सी लोकसभा चल रही है ?

(A) सत्रहवीं
(B) चौदहवीं
(C) सोलहवीं
(D) पंद्रहवीं
उत्तर – (A) सत्रहवीं

23. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय दल नहीं है ?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) तेलगु देशम
(C) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(D) बहुजन समाज पार्टी
उत्तर – (B) तेलगु देशम

24. भारत में लोक सभा की सबसे अधिक सीटें किस राज्य में हैं ?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर – (B) उत्तर प्रदेश

25. लोक सभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी दल के कम-से-कम कितने सदस्य होने चाहिएँ ?

(A) 270
(B) 272
(C) 275
(D) 280
उत्तर – (B) 272

26. किस वर्ग के लिए सीटों का आरक्षण किया गया है ?

(A) एस०सी
(B) एसटी
(C) (A) और (B) दोनों के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों के लिए

27. भारतीय संसद में महिलाओं की स्थिति को स्पष्ट करने वाला वाक्य है ?

(A) संसद में उनकी संख्या बहुत अधिक है
(B) संसद में उनकी संख्या बहुत कम है
(C) संसद में उनकी संख्या पुरुषों के समान है
(D) संसद में उनकी संख्या संतोषजनक है
उत्तर – (B) संसद में उनकी संख्या बहुत कम है

28. वर्तमान में लोकसभा का स्पीकर कौन है ?

(A) श्री सोमनाथ चटर्जी
(B) श्री ओम बिड़ला
(C) मीरा कुमार
(D) सुमित्रा महाजन .
उत्तर – (B) श्री ओम बिड़ला

29. वर्तमान में राज्य सभा के सभापति कौन हैं ?

(A) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(B) श्री मोहम्मद हामिद अंसारी
(C) श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(D) श्री एम. वेंकैया नायडू
उत्तर – (D) श्री एम० वेंकैया नायडू

30. 15वीं लोकसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में कौन-सा दल उभरा?

(A) काँग्रेस
(B) बसपा
(C) बीजेपी
(D) सपा
उत्तर – (A) काँग्रेस

Class 8 Social Science Civics Chapter 1 – भारतीय संविधान
Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए
Class 8 Social Science Civics Chapter 4 – कानूनों की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका

इस पोस्ट में आपको हमें संसद क्यों चाहिए क्वेश्चन आंसर सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन-3 class 8 हमें संसद क्यों चाहिए answer अध्याय 3 हमें संसद क्यों चाहिए कक्षा 8 प्रश्न उत्तर class 8 civics chapter 3 questions and answers chapter 3 civics class 8 notes why do we need a parliament class 8 questions and answers pdf एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान (​राजनितिक शास्त्र) अध्याय 3 – हमें संसद क्यों चाहिए Why Do We Need a Parliament Class 8 MCQs Questions with Answers से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top