Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए

Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए

NCERT Solutions Class 8 Social Science Civics Chapter 3 हमें संसद क्यों चाहिए – हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे अपनी कक्षा में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन या किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए . जो विद्यार्थी आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां परएनसीईआरटी कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 3 ( हमें संसद क्यों चाहिए) के लिए सलूशन दिया गया है.जोकि एक सरल भाषा में दिया है .क्योंकि किताब से कई बार विद्यार्थी को प्रश्न समझ में नही आते .इसलिए यहाँ NCERT Solutions For Class 8th Social Science Civics Chapter 3 Why Do We Need a Parliament दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप Ch 3 हमें संसद क्यों चाहिए के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

कक्षा:8th Class
अध्याय:Chapter 3
नाम:हमें संसद क्यों चाहिए
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT Solutions for Class 8 नागरिक शास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन – III) Chapter 3 हमें संसद क्यों चाहिए

अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. राष्ट्रवादी आंदोलन ने इस विचार का समर्थन किया कि सभी वयस्कों को मत देने का अधिकार होना चाहिए?

उत्तर- वयस्क मताधिकार का अर्थ है सभी वयस्कों को बिना किसी भेदभाव के मताधिकार प्राप्त होना। भारत में अंग्रेजी राज के दौरान सभी भारतीयों को वयस्क मताधिकार प्राप्त नहीं था। 1885 में ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने माँग की कि विधायिका में निर्वाचित सदस्य होने चाहिएँ और उन्हें बजट पर चर्चा करने एवं प्रश्न पूछने का अधिकार मिलना चाहिए। 1909 में बने गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट ने कुछ हद तक निर्वाचित प्रतिनिधित्व की व्यवस्था को मंजूरी दे दी। हालाँकि ब्रिटिश सरकार के अंतर्गत बनाई गई ये शुरुआती विधायिकाएँ राष्ट्रवादियों के बढ़ते जा रहे दबाव के कारण ही बनी थीं, लेकिन इनमें भी सभी वयस्कों को न तो वोट डालने का अधिकार दिया गया और न ही आम लोग निर्णय प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते थे।

प्रश्न 2. आगे 2014 के संसदीय चुनाव क्षेत्रों का नक्शा दिया गया है। इस नक्शे में अपने राज्य के चुनाव क्षेत्रों को पहचानने का प्रयास करें। आपके चुनाव क्षेत्र के सांसद का क्या नाम है ? आपके राज्य से संसद में कितने सांसद जाते हैं ? कुछ निर्वाचन क्षेत्रों को हरे और कुछ को नीले रंग में क्यों दिखाया गया है ?

उत्तर- मैं हरियाणा राज्य में रहता हूँ। हमारे राज्य में दस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है

सांसद का नाम निर्वाचन क्षेत्र का नाम संबंधित पार्टी
श्री रत्न लाल कटारियाअंबालाभारतीय जनता पार्टी
श्री धर्मबीरभिवानी-महेन्द्रगढ़भारतीय जनता पार्टी
श्री कृष्णपालफरीदाबादभारतीय जनता पार्टी
श्री इन्द्रजीत सिंह रावगुड़गांवभारतीय जनता पार्टी
श्री दुष्यंत चौटालाहिसारइंडियन नेशनल लोकदल
श्री अश्वनी कुमारकरनालभारतीय जनता पार्टी
श्री राजकुमार सैनीकुरुक्षेत्रभारतीय जनता पार्टी
श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डारोहतककांग्रेस
श्री चरनजीत सिंह रोड़ीसिरसाइंडियन नेशनल लोकदल
श्री रमेश चन्द्रसोनीपतभारतीय जनता पार्टी

प्रश्न 3. अध्याय 1 में आपने पढ़ा था कि भारत में प्रचलित ‘संसदीय शासन व्यवस्था’ में तीन स्तर होते हैं। इनमें से एक स्तर संसद (केंद्र सरकार) तथा दूसरा स्तर विभिन्न राज्य विधायिकाओं (राज्य सरकारों का होता है। प्रतिनिधियों से संबंधित सूचनाओं के आधार पर अग्रलिखित तालिका को भरें

उत्तर-

राज्य सरकारकेंद्र सरकार
कौन सा/से राजनीतिक दल अभी सत्ता में है/हैं ?भारतीय जनता पार्टीभारतीय जनता पार्टी
आपके क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि कौन है ?गोपाल सी शेट्टीदवेंद्र फडणवीस
अभी कौन-सा राजनीतिक दल विपक्ष में है ?काँग्रेसकाँग्रेस
पिछले चुनाव कब हुए थे ?20192019
अगले चुनाव कब होंगे ?20242024
आपके राज्य से कितनी महिला प्रतिनिधि हैं?28

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top