Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ

धर्मनिरपेक्षता की समझ बहुविकल्पीय प्रश्न

1. भारतीय संविधान द्वारा भारत को एक …………………….राज्य घोषित किया गया है।

(A) धर्म सापेक्ष
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) धर्म विरोधी
(D) कट्टरवादी
उत्तर – (B) धर्मनिरपेक्ष

2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द किस संवैधानिक संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?

(A) 36वें संशोधन द्वारा
(B) 42वें संशोधन द्वारा
(C) 44वें संशोधन द्वारा
(D) 52वें संशोधन द्वारा
उत्तर – (B) 42वें संशोधन द्वारा

3. जिस राज्य का शासन किसी एक विशेष धर्म पर आधारित हो, वह कहलाता है

(A) . धर्म सापेक्ष
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) धर्म निरंकुशता
(D) धर्मांधता
उत्तर – (A) धर्म सापेक्ष

4. भारतीय धर्मनिरपेक्षता की विशेषता है

(A) राज्य का कोई राजकीय धर्म नहीं है।
(B) सरकार धार्मिक मामलों में अहस्तक्षेप की नीति अपनाती है
(C) आवश्यकता पड़ने पर सरकार धार्मिक मामलों में
(D) उपरोक्त सभी
हस्तक्षेप कर सकती है
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

5. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म बहुसंख्यक की श्रेणी में आता है ?

(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) सिक्ख
(D) ईसाई
उत्तर – (A) हिंदू

6. हिटलर ने जर्मनी में किस धर्म के लोगों पर अत्याचार किए थे ?

(A) हिंदू
(B) मुस्लिम
(C) यहूदी
(D) ईसाई
उत्तर – (C) यहूदी

7. धर्म को राज्य से अलग रखने की अवधारणा को कहते हैं

(A) धर्मांधता
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) धर्म सापेक्षता
(D) कट्टरवाद
उत्तर – (B) धर्मनिरपेक्षता

8. निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म भारत में अल्पसंख्यक धर्म की श्रेणी में आता है ?

(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

9. पगड़ी पहनना किस धर्म की प्रथाओं के मुताबिक महत्त्वपूर्ण है ?

(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) बौद्ध
उत्तर – (B) सिक्ख

10. किस प्रकार के स्कूलों में धार्मिक त्योहार नहीं मनाए जा सकते हैं ?

(A) सरकारी
(B) निजी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (A) सरकारी

11. क्या भारत सरकार धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकती है ?

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) शायद हाँ
(D) शायद नहीं
उत्तर – (A) हाँ

12. क्या अमेरिकी सरकार धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकती है ?

(A) हाँ
(B) नहीं
(C) शायद हाँ
(D) शायद नहीं
उत्तर – (B) नहीं

13. संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी स्कूलों के बच्चे सुबह सबसे पहले किसकी शपथ लेते हैं ?

(A) ईमानदारी
(B) वफ़ादारी
(C) चाटुकारिता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – (B) वफ़ादारी

14. निम्नलिखित में से किस देश में गैर-मुसलमानों को मंदिर या गिरजाघर बनाने की छूट नहीं है ?

(A) भारत में
(B) साऊदी अरब में
(C) पाकिस्तान में
(D) अमेरिका में
उत्तर – (B) साऊदी अरब में

15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता की समाप्ति संबंधी प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 14 में
(B) अनुच्छेद 17 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 24 में
उत्तर – (B) अनुच्छेद 17 में

Class 8 Social Science Civics Chapter 1 – भारतीय संविधान
Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए
Class 8 Social Science Civics Chapter 4 – कानूनों की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका

इस पोस्ट में आपको धर्मनिरपेक्षता की समझ MCQ class 8 अध्याय 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ कक्षा 8 प्रश्न उत्तर धर्मनिरपेक्षता की समझ प्रश्न उत्तर धर्मनिरपेक्षता पाठ के प्रश्न उत्तर Class 8 धर्मनिरपेक्षता की समझ पाठ के प्रश्न उत्तर कक्षा 8 सरल धर्मनिरपेक्षता के प्रश्न उत्तर धर्मनिरपेक्षता के पाठ के प्रश्न उत्तर extra questions for class 8 civics chapter 2 understanding understanding secularism class 8 pdf class 8 civics chapter 2 notes Class 8 Social Science Civics Chapter 2 Understanding Secularism से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top