Class 8 Social Science Civics Chapter 10 – कानून और सामाजिक न्याय
NCERT Solutions Class 8 Social Science Civics Chapter 10 कानून और सामाजिक न्याय – ऐसे छात्र जो कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 10 (कानून और सामाजिक न्याय) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जो NCERT Solution For Class 8 Social Science Civics Chapter 10 Law and Social, Justice दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.इसलिए आपClass Class 8 Civics Chapter 10 कानून और सामाजिक न्याय के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
कक्षा: | 8th Class |
अध्याय: | Chapter 10 |
नाम: | कानून और सामाजिक न्याय |
भाषा: | Hindi |
पुस्तक: | सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन |
NCERT Solutions For Class 8 नागरिक शास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन – III) Chapter 10 कानून और सामाजिक न्याय
अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर
उत्तर- मैंने अपने गाँव में ग्राम पंचायत के पास नरेगा योजना के तहत काम करने वाले दो मज़दूरों मुंशी राम और तोता राम से उनके वेतन के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा है और यह पैसा उन्हें नकद न मिलकर उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है।
उत्तर- विदेशी कंपनियों के भारत में आने का एक कारण यहाँ का सस्ता श्रम है। यदि ये कंपनियाँ अमेरिका या किसी और विकसित देश में काम करें तो उन्हें भारत जैसे गरीब देशों के मजदूरों की तुलना में वहाँ के मजदूरों को अधिक वेतन देना पड़ेगा। भारत में न केवल वे कम कीमत पर काम करवा सकती हैं, बल्कि यहाँ के मज़दूर अधिक घंटों तक भी काम कर सकते हैं। यहाँ मज़दूरों के लिए आवास जैसी दूसरी चीज़ों पर भी खर्चे की अधिक आवश्यकता नहीं होती। इस प्रकार ये कंपनियाँ यहाँ कम लागत पर अधिक लाभ कमा सकती हैं।
उत्तर- भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ितों को सामाजिक न्याय नहीं मिला है| 24 साल बाद भी लोग न्याय के लिए संघर्ष कर रहें हैं| वे पिने के साफ पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और यूनियन कार्बाइड के जहर से ग्रस्त लोगों के लिए नौकरियों की माँग कर रहें है
उत्तर- कानून को लागू करने का मतलब है कि कानून को व्यवहार में लाया जाना अत्यंत आवश्यक है| कानूनों को लागू करने की जिम्मेदारी सरकार की है| जब कोई कानून ताकतवर लोगों से कमजोर लोगों की रक्षा के लिए बनाया जाता है तो उसको लागू करना और भी महतवपूर्ण बन जाता है
उत्तर- कानून के जरिए बाजारों को सही ढंग से काम करने के लिए निम्नलिखित दो ढंगों से प्रेरित किया जा सकता है
(1) बाजार की गतिविधियों में लगे लोगों को गलत तौर-तरीकों से बचाने के लिए कानून बहुत जरूरी होते हैं। निजी कंपनियाँ, ठेकेदार, व्यवसायी आदि अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गलत तरीके भी अपनाने लगते हैं। उदाहरण के लिए वे मज़दूरों को कम मज़दूरी देते हैं, बच्चों से काम करवाते हैं, काम की स्थितियों पर ध्यान नहीं देते या पर्यावरण का ख्याल नहीं रखते और इस प्रकार आस-पास के लोगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
ऐसे में सरकार की एक मुख्य ज़िम्मेदारी यह बनती है कि वह निजी कंपनियों के लिए गलत तौर-तरीकों को रोकने और सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए कानून बनाए, उनको लागू करे और उन पर निगरानी रखे।
(2) उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाए गए हैं। इन कानूनों के द्वारा मज़दूर, उपभोक्ता और उत्पादक तीनों के संबंधों को इस प्रकार संचालित किया जाता है कि उनमें से किसी का शोषण न हो।
उत्तर- सरकार के आदेश के कारण वह फैक्ट्री जिसमें मैं मज़दूर के रूप में काम करता हूँ। वह वर्तमान जगह से 100 किलोमीटर दूर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दी जाती है। इससे मेरे जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा। मेरे सामने केवल दो ही विकल्प बचे हैं। पहला विकल्प है कि मैं नौकरी छोड़ दूं लेकिन 45 साल की उम्र में मुझे और कौन नियमित नौकरी देगा तथा दूसरा विकल्प है कि मैं नए स्थान पर स्थित फैक्ट्री के पास रहने के लिए चला जाऊँ। इससे भी मेरी तकलीफें बढ़ जाएँगी। अतः सरकार के इस निर्णय का मेरे जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।
उत्तर- इस इकाई में वर्णित की गई सरकार की मुख्य भूमिकाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार से है.
(1) सरकार लोगों को जनसुविधाएँ उपलब्ध कराती है।
(2) सरकार सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधान करती है। .
(3) सरकार जनसुविधाओं के सही संचालन के लिए व्यक्तियों और निजी कंपनियों के कार्यों को नियंत्रित करने का काम करती है।
(4) सरकार जनसुविधाओं के एवज में कर एकत्र करने का काम करती है।
(5) सरकार मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन कानून बनाती है।
(6) सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कानून बनाती है।
(7) सरकार उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए कानून बनाती है।
(8) आपातकालीन परिस्थितियों में सरकार लोगों के संरक्षक के रूप में कार्य करती है।
उत्तर- (क) हवा को प्रदूषित करने वाले स्रोत
(1) विभिन्न उद्योगों की चिमनियों से निकलने वाला जहरीला धुआँ। .
(2) रासायनिक उर्वरक कारखाने से निकलने वाली दुर्गंध।
(3) साथ लगते क्षेत्र में पड़ा मृत पशुओं के अवशेषों का ढेर।
(4) वाहनों से निकलने वाला धुआँ।
(ख) पानी को प्रदूषित करने वाले स्रोत
(1) उद्योगों से निकले जहरीले पदार्थों को पानी में बहाने से।
(2) उद्योगों के कूड़े-कचरे को जमीन में दबाने से।
(ग) मिट्टी को प्रदूषित करने वाले स्रोत
(1) रासायनिक उर्वरक और खरपतवारनाशक।
(2) औद्योगिक कूड़ा-कचरा।
प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम निम्नलिखित हैं
(1) उद्योगों के लिए प्रदूषण नियंत्रण के कठोर नियम बनाए गए हैं और उद्योगों को इन नियमों का सतर्कतापूर्वक पालन करना पड़ता है।
(2) पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के स्थान पर सी०एन०जी० से चलने वाले वाहनों को चलाने के आदेश दिए गए हैं।
(3) उद्योगों के कूड़े-कचरे के निपटान के विशेष प्रावधान किए गए हैं।
(4) पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नए कानून बनाए गए हैं।
उत्तर- पहले के समय में और वर्तमान समय में पर्यावरण के बारे में लोगों की सोच में बहुत बड़ा अंतर आया है। पहले के समय में लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं थे। पर्यावरण को एक मफ्त की चीज समझा जाता था। 1984 से प पर्यावरण की रक्षा के लिए बहुत कम कानून थे। किसी भी उद्योग को हवा-पानी में प्रदूषण छोड़ने की खुली छूट मिली हुई थी। लेकिन वर्तमान समय में लोग और सरकार पर्यावरण के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक हैं। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने पर्यावरण विज्ञान को स्कूली शिक्षा के स्तर पर एक अनिवार्य विषय घोषित कर दिया है और वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए कठोर कानून बना दिए हैं।
कानून और सामाजिक न्याय के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
(A) किसान
(B) निजी कंपनियाँ
(C) सरकार
(D) ठेकेदार
उत्तर – सरकार
(A) निजी कंपनियाँ
(B) ठेकेदार
(C) कारोबारी लोग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
(A) मज़दूर
(B) उत्पादक
(C) उपभोक्ता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
(A) सरकार
(B) निजी कंपनियाँ
(C) मजदूर
(D) किसान
उत्तर – सरकार
(A) मज़दूर कानून
(B) उत्पादक कानून
(C) उपभोक्ता कानून
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपभोक्ता कानून
A) कानून निर्माण करना
(B) कानून लागू करना
(C) कानूनों की निगरानी व समीक्षा करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
(A) भोपाल
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) अहमदाबाद
उत्तर – भोपाल
(A) 1000
(B) 4000
(C) 6000
(D) 8000
उत्तर – 8000
(A) 47 करोड़ डॉलर
(B) 147 करोड़ डॉलर
(C) 3 अरब डॉलर
(D) 5 अरब डॉलर
उत्तर – 47 करोड़ डॉलर
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर – अमेरिका
(A) सस्ता श्रम
(B) सस्ती पूँजी
(C) सस्ता माल
(D) सस्ती बिजली
उत्तर – सस्ता श्रम
(A) एक हानिकारक चीज़
(B) एक फालतू चीज़
(C) एक मुफ्त चीज़
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक मुफ्त चीज़
(A) पेट्रोल
(B) सी०एन०जी०
(C) बिजली
(D) कोयला
उत्तर – सी०एन०जी०
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
(A) स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल
(B) शुद्ध वायु
(C) स्वस्थ वातावरण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
इस पोस्ट में आपको Class 8 Civics Chapter 10 question answer in Hindi Class 8 social science civics chapter 10 notes कानून और सामाजिक न्याय के प्रश्न उत्तर सामाजिक न्याय Class 8 कानून और सामाजिक न्याय mcq Class 8 Social Science (नागरिकशास्र) Chapter 10 कानून और सामाजिक न्याय class 8 civics law and social justice pdf chapter 10 civics class 8 question answer class 8 civics law and social justice question answer law and social justice class 8 answers chapter 10 civics class 8 extra questions class 8 law and social justice notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Class 8 Social Science Civics Chapter 1 – भारतीय संविधान
Class 8 Social Science Civics Chapter 2 – धर्मनिरपेक्षता की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 3 – हमें संसद क्यों चाहिए
Class 8 Social Science Civics Chapter 4 – कानूनों की समझ
Class 8 Social Science Civics Chapter 5 – न्यायपालिका
Very nice