Class 8 Hindi Chapter 2 – यह सबसे कठिन समय नहीं
NCERT Solutions For Class 8 Hindi Vasant Chapter 8. यह सबसे कठिन समय नहीं – आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8th हिंदी अध्याय 8.( यह सबसे कठिन समय नहीं) के लिए समाधान दिया गया है. इस NCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 8. Yeh Sabse Kathin Samay Nai की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर Class 8 Hindi Vasant के सभी चेप्टर के सलुसन दिए गए है .
Class | 8 |
Subject | Hindi |
Book | वसंत |
Chapter Number | 8 |
Chapter Name | यह सबसे कठिन समय नहीं |
अभ्यास के प्रश्न
उत्तर- “यह कठिन समय नहीं है”, यह बताने के लिए कवयित्री ने निम्नलिखित तर्क दिए हैं
(1) चिड़िया की चोंच में तिनका है और वह उड़ने के लिए तत्पर है।
(2) पेड़ से गिरती हुई पत्तियों को सहारा देने के लिए व्यक्तियों के हाथ विद्यमान हैं।
(3) रेलगाड़ियाँ अपने निश्चित स्थान पर समय पर पहुँच रही हैं।
(4) रेलवे स्टेशन पर खूब चहल-पहल है।
(5) लोग एक-दूसरे की प्रतीक्षा करते हैं।
(6) बूढ़ी नानी पहले की भाँति कहानियाँ सुनाती है।
(7) अंतरिक्ष के पार की दुनिया के समाचार लेकर एक बस अब भी आती है।
उत्तर- चिड़िया चोंच में तिनके को दबाकर उड़ने को तैयार रहती है, क्योंकि वह उस तिनके से अपना घोंसला बनाना चाहती है। घोंसला एक-एक तिनका इकट्ठा करके बनाया जाता है। चिड़िया उस घोंसले में स्वयं रहेगी और अपने बच्चों का पालन-पोषण भी करेगी। इसलिए वह अपनी चोंच में तिनका दबाकर उड़ने को तैयार रहती है।
उत्तर- ‘अभी भी’ के प्रयोग वाले वाक्य
(1) अभी भी सर्दी पड़ रही है।
(2) मैं अभी भी पुस्तकें लिखता हूँ।
(3) अभी भी माँ उसका इंतजार करती है।
इन तीनों वाक्यों में लगातार, बिना रुके चलने वाले कार्य का भाव निकल रहा है।
उत्तर- (1) नहीं, अभी भी मैं स्वस्थ नहीं हूँ। (बीमार होने का भाव)
(2) नहीं, अभी भी उसके आने में देर है। (प्रतीक्षा करने का भाव)
(3) नहीं, अभी भी लोगों के अंधविश्वास समाप्त नहीं हुए हैं। (आशा का भाव)
कविता से आगे
उत्तर- यह प्रश्न परीक्षोपयोगी नहीं है। विद्यार्थी स्वयं अपने अध्यापक/अध्यापिका की सहायता से करेंगे।
उत्तर- घर में या कहीं भी जो व्यक्ति किसी के लिए प्रतीक्षा करता है वह उसका अपना और भला चाहने वाला होता है। स्कूल से छुट्टी होने पर माँ चाहती है कि उसका बेटा या बेटी समय पर घर पहुँचे। माँ तो सदा ही अपनी संतान का शुभ चाहती है। माँ के घर पर न होने पर हम भी माँ को बहुत याद करते हैं। वास्तव में हमारी प्रतीक्षा वही अधिक करता है जो हमें सबसे ज्यादा प्रेम करता है।
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) महादेवी .
(B) महाश्वेता
(C) सुभद्रा कुमारी
(D) जया जादवानी
उत्तर- (D) जया जादवानी
(A) सर्प
(B) दाना
(C) तिनका
(D) छोटा बच्चा
उत्तर- (C) तिनका
(A) आकाश में
(B) अपने अधूरे घोंसले पर
(C) किसी मकान की छत पर
(D) वृक्ष की टहनी पर
उत्तर- (B) अपने अधुरे घोंसले पर
(A) हाथ
(B) वायु
(C) बादल
(D) सूर्य
उत्तर- (A) हाथ
(A) स्टेशन तक
(B) अपने गंतव्य तक
(C) अगले स्टेशन तक
(D) कहीं नहीं
उत्तर- (B) अपने गंतव्य तक
(A) घर लौट जाने के समय का
(B) अंधेरा होने का
(C) दिन निकलने का
(D) काम समाप्ति का
उत्तर- (A) घर लौट जाने के समय का
(A) अपनी बेटी को
(B) छोटे बच्चों को
(C) बड़ों को
(D) युवकों को
उत्तर- (B) छोटे बच्चों को
इस पोस्ट में हमने आपको Class 8 Hindi (Vasant) Chapter 8 – Yeh Sabse Kathin Samay Nai NCERT Solutions for Class 8th: पाठ 8 – यह सबसे कठिन समय नहीं हिंदी वसंत भाग- III ,class 8 hindi chapter 8 pdf question answer यह सबसे कठिन समय नहीं के प्रश्न उत्तर यह सबसे कठिन समय नहीं शब्दार्थ Class 8 Hindi Chapter 8 Question Answer यह सबसे कठिन समय नहीं Extra Question Answer यह सबसे कठिन समय नहीं है’ यह पंक्ति हमें क्या संदेश देती है? यह सबसे कठिन समय नहीं PDF Yeh Sabsay Kathin Samay Nahi Hai Hindi Class 8 CBSE NCERT Lesson से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.