NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 4 – दीवानों की हस्ती
NCERT solutions for Class 8 Hindi (Vasant) Chapter 4. दीवानों की हस्ती – जो उम्मीदवार आठवी कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें दीवानों की हस्ती के बारे में पता होना बहुत जरूरी है .दीवानों की हस्ती कक्षा 8 के हिंदी के अंतर्गत आता है. इसके बारे में 8th कक्षा के एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 8th हिंदी अध्याय 4 (दीवानों की हस्ती ) का सलूशन दिया गया है .इस NCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 4. Diwano Ki Hasti की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Ch.4 दीवानों की हस्ती के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
Class | 8 |
Subject | Hindi |
Book | वसंत |
Chapter Number | 4 |
Chapter Name | दीवानों की हस्ती |
दीवानों की हस्ती अभ्यास के प्रश्न
कवि का मत है कि जब वह अपने सगे-संबंधियों को मिलने आता है तो सब प्रसन्न हो जाते हैं। सबके जीवन में उल्लास छा जाता है। किंतु जब वह जाने लगता है तो खुशियाँ आँसू बनकर बहने लगती हैं। उसके जाने का दुःख होता है, किंतु क्रांतिकारी या स्वतंत्रता सेनानियों का एक निश्चित मार्ग होता है जिस पर उन्हें अवश्य बढ़ना होता है।
यहाँ भिखमंगों की दुनिया से कवि का आशय है कि यह दुनिया केवल लेना जानती है देना नहीं। कवि ने भी इस दुनिया को प्यार दिया पर इसके बदले में उसे वह प्यार नहीं मिला जिसकी वह आशा करता है। कवि के लिए यह उसकी असफलता है। इसलिए वह अपने हृदय पर असफलता का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहा है। अत: कवि निराश है, वह समझता है कि प्यार और खुशियाँ लोगों के जीवन में भरने में असफल रहा।
कविता में हमें दीवानों की वह बात अच्छी लगी कि जहाँ भी वे जाते हैं अपने साथ मस्ती भरा वातावरण भी ले जाते हैं। वे सुख-दुःख दोनों को समभाव से सहन करते हैं। मानव के जीवन की मस्ती का यही कारण होता है। इसलिए मस्ती के आलम में जीते हुए अपना प्यार लुटाना दुनिया की सबसे अच्छी बात है।
कविता से आगे
यह बात एकदम ठीक है कि जीवन में मस्ती होनी चाहिए, इससे ही जीवन में सुख एवं आनंद की अनुभूति होती है। किंतु यह मस्ती हर समय उचित नहीं होती। परीक्षा के दिनों में यदि हम मस्ती के आलम में डूबे रहेंगे तो परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं हो सकेगी। उस दशा में मस्ती हानिकारक होगी। इसलिए मस्ती भी समय-समय पर ही अच्छी लगती है।
अनुमान और कल्पना
कविता के विषय को रोचक बनाने के लिए कवि ने विरोधी बातों को एक साथ रखा है। कवि का लक्ष्य रहा होगा कि सुख-दुःख, खुशी-गम, अपना-पराया आदि सभी स्थितियों में व्यक्ति समभाव रहकर ही मस्त रह सकता है। फिर देश पर बलिदान होने वाले वीरों की दृष्टि में ऐसी बातें कोई महत्त्व नहीं रखतीं। वे सदा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहते हैं।
भाषा की बात
खुश होकर, प्रसन्न होकर।
दीवानों की हस्ती के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) भगवतीचरण वर्मा
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) रामदरश मिश्र
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
उत्तर- (A) भगवतीचरण वर्मा
(A) दर्द
(B )धन
(C) मस्ती का आलम
(D) स्वार्थ .
उत्तर- (C) मस्ती का आलम
(A) पतंग
(B) धूल
(C) हवाई जहाज
(D) तिरंगा
उत्तर- (B) धूल
(A) राग
(B) रस
(C) उल्लास
(D) हताश
उत्तर- (C) उल्लास
(A) गीत
(B) अमृत
(C) रक्त
(D) आँसू
उत्तर- (D) आँसू
(A) धन
(B) ममता
(C) प्यार
(D) ज्ञान
उत्तर- (C) प्यार
(A) बड़ा
(B) स्वतंत्र
(C) गौरव
(D) अपना छंद
उत्तर- (B) स्वतंत्र
(A) सफलता
(B) निराशा
(C) असफलता
(D) प्रसन्नता
उत्तर- (C) असफलता
(A) ठहरे हुए
(B) जो एक स्थान पर खड़े हैं
(C) जो चलते नहीं
(D) देशवासियों को
उत्तर- (D) देशवासियों को
(A) अंग्रेज़ों ने
(B) स्वयं ने
(C) संबंधियों ने
(D) पड़ोसियों ने
उत्तर- (B) स्वयं ने
Class 8 Hindi Chapter 1 ध्वनि
Class 8 Hindi Chapter 2 लाख की चूड़ियाँ
Class 8 Hindi Chapter 3 बस की यात्रा
Class 8 Hindi Chapter 4 दीवानों की हस्ती
इस पोस्ट में आपको Class 8 Hindi Chapter 4 – Diwanon ki Hasti ncert class 8 hindi chapter 4 question Answer pdf Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 दीवानों की हस्ती के प्रश्न दीवानों की हस्ती बहुविकल्पीय प्रश्न दीवानों की हस्ती कविता के प्रश्न उत्तर दीवानों की हस्ती पाठ के प्रश्न उत्तर दीवानों की हस्ती पाठ का भावार्थ दीवानों की हस्ती MCQ दीवानों के आने-जाने पर कौन हैरान है Class 8 Hindi Chapter 4 question Answer से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.