बाज और साँप पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) इस्मत चुगताई
(B) अन्नपूर्णानंद वर्मा
(C) निर्मल वर्मा
(D) रामचंद्र तिवारी
उत्तर- निर्मल वर्मा
(A) परिश्रम का
(B) साहस एवं वीरता का
(C) आकाश का
(D) देवता का
उत्तर- साहस एवं वीरता का
(A) सागर में
(B) जंगल में
(C) महल में
(D) गुफा में
उत्तर- गुफा में
(A) राक्षस का
(B) देवता का
(C) कायरता का
(D) बलिदान का
उत्तर- कायरता का
(A) पानी जैसी
(B) दूध के झाग जैसी
(C) चट्टान जैसी
(D) बादल जैसी
उत्तर- दूध के झाग जैसी
(A) सुखी एवं सुरक्षित होना
(B) भूख न लगना
(C) पर्याप्त धन होना
(D) किसी शत्रु का न होना
उत्तर- सुखी एवं सुरक्षित होना
(A) परमात्मा से
(B) सागर से
(C) दुनिया की भाग-दौड़ से
(D) मानव से
उत्तर- दुनिया की भाग-दौड़ से
(A) नदी में
(B) सागर में
(C) चट्टान पर
(D) साँप की गुफा में
उत्तर- साँप की गुफा में
(A) दूर-दूर तक उड़ानें भरने के कारण
(B) स्वर्ग में जाने की कामना के कारण
(C) पक्षियों में राजा होने के कारण
(D) अत्यधिक धन प्राप्ति के कारण
उत्तर- दूर-दूर तक उड़ानें भरने के कारण
(A) अँधेरे में रहने के कारण
(B) गुफा में सोया रहने के कारण
(C) आकाश में उड़ने का आनंद न लेने के कारण
(D) प्राकृतिक दृश्य न देख सकने के कारण
उत्तर- आकाश में उड़ने का आनंद न लेने के कारण
(A) साँप ने
.(B) बाज ने
(C) लहरों ने
(D) चट्टान ने
उत्तर- साँप ने
(A) बाज की बहादुरी को देखकर
(B) बाज की आकाश में उड़ने की इच्छा को देखकर
(C) आकाश के विस्तार को देखकर .
(D) सागर की लहरों को देखकर
उत्तर- बाज की आकाश में उड़ने की इच्छा को देखकर
(A) पीड़ा के कारण
(B) पश्चाताप के कारण
(C) उड़ने की इच्छा के कारण
(D) शत्रु से बदला न ले पाने के कारण
उत्तर- उड़ने की इच्छा के कारण
(A) स्नान करने के लिए
(B) तैरने के लिए
(C) पंख कमज़ोर होने के कारण
(D) अंधा होने के कारण
उत्तर- पंख कमज़ोर होने के कारण
(A) चट्टानों पर जा गिरा
(B) आकाश की थाह पा गया
(C) सागर में पहुँच गया
(D) मृत्यु को प्राप्त हो गया
उत्तर- चट्टानों पर जा गिरा
(A) लेखक की
(B) साँप की
(C) बाज की
(D) सागर की
उत्तर- बाज की
(A) गुफा का अँधेरा
(B) बाज की आकाश में उड़ने की तीव्र इच्छा
(C) अत्यधिक गर्मी
(D) मानव का डर
उत्तर- बाज की आकाश में उड़ने की तीव्र इच्छा
(A) हवा से उत्पन्न ध्वनि सुनकर
(B) आकाश में गरजती हुई बिजली की आवाज सुनकर
(C) लहरों का मधुर गीत सुनकर
(D) समुद्र की गर्जन सुनकर
उत्तर- लहरों का मधुर गीत सुनकर ..
(A) प्राणों को हाथ में पकड़ना
(B) जीवन को हथेली पर रखना
(C) डर जाना
(D) जीवन को खतरे में डालना
उत्तर- जीवन को खतरे में डालना
(A) प्राणों सहित छलांग लगाना
(B) जीवन का बलिदान देना
(C) जीवन को सुरक्षित रखना ।
(D) जीवन को खतरे में डालना
उत्तर- जीवन का बलिदान देना
इस पोस्ट में हमने आपको बाज और सांप प्रश्न उत्तर सांप और बाज की कहानी पाठ 17 बाज और सांप के प्रश्न उत्तर Class 8 Hindi Chapter 17 – बाज और साँप Hindi Class 8 Vasant (वसंत भाग 3) ; Chapter, 17 – Baaj Aur Saanp NCERT Solutions Vasant – Baaj aur saanp Class 8 बाज और साँप Class 8 MCQs Questions with Answers साँप और बाज’ पाठ पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न बाज और साँप Question and Answer से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.