पानी की कहानी पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) रामचंद्र तिवारी
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) निर्मल वर्मा
उत्तर. रामचंद्र तिवारी
(A) बादल के माध्यम से
(B) ओस की बूँद के माध्यम से
(C) नदी के माध्यम से
(D) सागर के माध्यम से
उत्तर. ओस की बूँद के माध्यम से ..
(A) सूर्य अस्त होने के कारण
(B) ठंड के कारण
(C) डर के कारण
(D) नींद के कारण
उत्तर. सूर्य अस्त होने के कारण
(A) बातें करने के कारण
(B) सौंदर्य दिखाने के लिए
(C) सुरक्षा पाने हेतु
(D) संसार को देखने के लिए
उत्तर. सुरक्षा पाने हेतु
(A) चंद्रमा की
(B) बादल की
(C) लेखक की
(D) सूर्य की
उत्तर. सूर्य की
(A) वे स्वार्थी होते हैं
(B) बूंदों का जीवन नष्ट करते हैं।
(C) दूसरे पौधों को उगने नहीं देते
(D) दूसरों का भला नहीं चाहते
उत्तर. बूंदों का जीवन नष्ट करते हैं
(A) ताजमहल में
(B) जेल में
(C) तने में
(D) एक कोठरी में
उत्तर. एक कोठरी में
(A) तीन दिन तक
(B) पाँच दिन तक
(C) सात दिन तक
(D) नौ दिन तक
उत्तर. तीन दिन तक
(A) आकाश से
(B) बेर की झाड़ी से
(C) घास के तिनके से
(D) वृक्ष से
उत्तर. बेर की झाड़ी से
(A) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
(B) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(C) कार्बनडाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
(A) पानी के रूप में
(B) बर्फ के रूप में
(C) लपटों के रूप में
(D) ठोस पदार्थ के रूप में
उत्तर. लपटों के रूप में
(A) दो गुना
(B) दस गुना
(C) सौ गुना
(D) लाखों गुना
उत्तर. लाखों गुना
(A) अत्यधिक गर्मी
(B) अत्यधिक खिंचाव
(C) दूसरे ग्रह से टकराना
(D) बिना किसी कारण के
उत्तर. अत्यधिक खिंचाव
(A) पानी के रूप में
(B) पत्थर के रूप में
(C) आग के गोले के रूप में
(D) वायु के रूप में
उत्तर. आग के गोले के रूप में
(A) पानी
(B) खनिज
(C) धातु
(D) धूल के कण
उत्तर. पानी
(A) बर्फ के रूप में
(B) भाप के रूप में
(C) गैस के रूप में
(D) धूल के कणों के रूप में
उत्तर. भाप के रूप में
(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) दस
उत्तर. आठ
(A) आलसी
(B) चंचल
(C) भूखे
(D) चुस्त
उत्तर. आलसी
(A) आकाश में
(B) पृथ्वी में
(C) वृक्ष पर
(D) बादल में
उत्तर. पृथ्वी में
(A) वायु
(B) नाइट्रोजन
(C) पृथ्वी
(D) आँधी …
उत्तर. आँधी
(A) आग में
(B) समुद्र में
(C) नल में
(D) नदी में
उत्तर. नल में
(A) सूर्य निकलने पर
(B) रात होने पर
(C) चंद्रमा उगने पर
(D) हवा बहने पर
उत्तर. सूर्य निकलने पर .
इस पोस्ट में हमने आपको Chapter 16 – Paani ki kahani Exercise पानी की कहानी” के प्रश्न उत्तर पानी की कहानी Class 8 PDF पानी की कहानी Class 8 Question Answer NCERT Solutions for Class 8th: पाठ 16 – पानी की कहानी Class 8 Hindi Chapter 16 Question Answer Class 8 Hindi Chapter 16 पानी की कहानी पानी की कहानी पाठ पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न class 8 hindi chapter 16 pdf से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.