NCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 14 – अकबरी लोटा

अकबरी लोटा पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. ‘अकबरी लोटा’ कहानी के लेखक का क्या नाम है?

(A) अन्नपूर्णानंद वर्मा
(B) प्रेमचंद
(C) रामचंद्र तिवारी
(D) निर्मल वर्मा
उत्तर- अन्नपूर्णानंद वर्मा

2. लाला झाऊलाल की पत्नी ने उससे कितने रुपए देने को कहा था?

(A) डेढ़ सौ रुपए
(B) ढाई सौ रुपए .
(C) साढ़े तीन सौ रुपए
(D) साढ़े चार सौ रुपए
उत्तर- ढाई सौ रुपए

3. लाला झाऊलाल की पत्नी ने किससे रुपए माँग लेने की धमकी दी थी?

(A) अपने पिता से
(B) अपनी माता से
(C) अपने भाई से
(D) अपनी बहन से
उत्तर- अपने भाई से

4. लाला झाऊलाल ने कितने दिन में रुपए देने का वादा किया था?

(A) दो दिन में
(B) चार दिन में
(C) पाँच दिन में
(D) सात दिन में
उत्तर- सात दिन में

5. “सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से।” ये शब्द किस पात्र ने कहे हैं?

(A) लाला झाऊलाल ने
(B) बिलवासी जी ने
(C) लाला झाऊलाल की पत्नी ने
(D) अंग्रेज ने
उत्तर- लाला झाऊलाल की पत्नी ने

6. ‘चारों खाने चित होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) चारों खाने में लेट जाना
(B) पूरी तरह सो जाना
(C) चारों ओर से घिर जाना
(D) पूर्णतः असफल होना
उत्तर- (D) पूर्णतः असफल होना

7. लाला झाऊलाल ने पाँचवें दिन अपनी विपदा किसे सुनाई थी?

(A) अपनी पत्नी को
(B) अपने मित्र बिलवासी जी को
(C) अंग्रेज को
(D) अपने मित्र की पत्नी को
उत्तर- अपने मित्र बिलवासी जी को

8. किस कारण से झाऊलाल को मरोड़ पैदा हो जाती थी?

(A) पत्नी के डर के कारण
(B) पत्नी की व्यंग्यमय हँसी से
(C) खाना खाने से
(D) मित्र के न आने से
उत्तर- ( पत्नी की व्यंग्यमय हँसी से

9. लाला झाऊलाल छत पर क्या कर रहे थे?

(A) सो रहे थे
(B) भजन गा रहे थे
(C) चिंता में टहल रहे थे
(D) संगीत सुन रहे थे
उत्तर- चिंता में टहल रहे थे

10. लाला झाऊलाल की पत्नी पानी किस बर्तन में लाई थी?

(A) पुराने गिलास में
(B) पुराने जग में
(C) कटोरी में
(D) पुराने लोटे में
उत्तर- पुराने लोटे में

11. लोटे में पानी पीना पसंद न होने पर भी लाला झाऊलाल पत्नी के सामने नहीं बोले क्योंकि

(A) पत्नी से डरते थे
(B) जोरू के गुलाम थे
(C) पत्नी का अदब मानते थे
(D) रुपयों का प्रबंध नहीं कर सके थे
उत्तर- पत्नी का अदब मानते थे

12. लाला झाऊलाल के हाथ से लोटा छूटने का क्या कारण था?

(A) शारीरिक कमजोरी
(B) बीमार होना
(C) मानसिक तनाव
(D) पत्नी का डर
उत्तर- मानसिक तनाव

13. बिलवासी मिश्र कौन था?

(A) एक व्यापारी
(B) झाऊलाल का मित्र
(C) रुपए उधार देने वाला महाजन
(D) सरकारी मुलाज़िम .
उत्तर- झाऊलाल का मित्र

14. लोटे की सबसे पहले कितने रुपए की बोली लगाई गई थी?

(A) बीस रुपए
(B) चालीस रुपए
(C) पचास रुपए
(D) सौ रुपए
उत्तर- पचास रुपए

15. अंत में लोटा कितने में बिका?

(A) दो सौ रुपए में
(B) तीन सौ रुपए में
(C) चार सौ रुपए में
(D) पाँच सौ रुपए में
उत्तर- पाँच सौ रुपए में

16. अंग्रेज को कैसी वस्तुएँ संग्रह करने का शौक था?

(A) नई-नई वस्तुएँ
(B) चमकीली वस्तुएँ
(C) ऐतिहासिक वस्तुएँ।
(D) टूटी हुई वस्तुएँ
उत्तर- ऐतिहासिक वस्तुएँ

17. बिलवासी जी ने लाला झाऊलाल को अंग्रेज़ के सामने क्या कहा था?

(A) भला आदमी
(B) खतरनाक मुज़रिम
(C) लालची व्यक्ति
(D) पागल आदमी
उत्तर- खतरनाक मुज़रिम

18. “मैं तो आपको एक विज्ञ एवं सुशिक्षित आदमी समझता था? ये शब्द किस पात्र ने कहे हैं?

(A) बिलवासी जी ने
(B) लाला झाऊलाल ने
(C) लाला झाऊलाल की पत्नी ने
(D) अंग्रेज़ ने
उत्तर- बिलवासी जी ने

19. बिलवासी के अनुसार अकबर ने ब्राह्मण को उस लोटे के बदले में सोने के कितने लोटे दिए थे?

(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) दस
उत्तर- दस

20. कबूतर ने किस मुगल सम्राट का प्रेम नूरजहाँ से करवाया था?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) औरंगजेब
उत्तर- जहाँगीर

इस पोस्ट में हमने आपको पाठ 14 अकबरी लोटा के प्रश्न उत्तर अकबरी लोटा Question answer Class 8 Hindi Vasant (वसंत भाग 3). Chapter, 14 – Akbari Lota Class 8 Hindi Chapter 14 – अकबरी लोटा Class 8 Hindi Chapter 14 Question Answers अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers अकबरी लोटा Extra Questions Akbari lota class 8 question answer, अकबरी लोटा कक्षा 8 प्रश्न अकबरी लोटा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top