NCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 13 – जहाँ पहिया है

जहाँ पहिया है पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. “जहाँ पहिया है” नामक पाठ के लेखक हैं…

(A) इस्मत चुगताई
(B) अन्नपूर्णानंद वर्मा
(C) पी. साईनाथ
(D) रामचंद्र तिवारी
उत्तर- पी. साईनाथ

2. ‘जहाँ पहिया है’ पाठ में किस प्रदेश के जिले की महिलाओं का वर्णन किया गया है?

(A) हरियाणा की
(B) पंजाब की
(C) केरल की
(D) तमिलनाडु की
उत्तर- तमिलनाडु की

3. पुडुकोट्टई. भारत के कैसे जिलों में से एक है?

(A) अमीर
(B) विकसित
(C) गरीब
(D) विकासशील
उत्तर- गरीब

4. लेखक ने साइकिल चलाने को कैसे आंदोलन का नाम दिया है?

(A) धार्मिक
(B) सामाजिक
(C) राजनीतिक
(D) आर्थिक
उत्तर- सामाजिक

5. पुकोट्टई ज़िले की कैसी महिलाओं के लिए साइकिल चलाना आम बात है?

(A) नव-विवाहित
(B) नवसाक्षर
(C) नौकरी करने वाली
(D) घर में रहने वाली
उत्तर- नवसाक्षर

6. पुडुकोट्टई की औरतों ने अपनी आज़ादी और गतिशीलता का प्रतीक किसे चुना है?

(A) रेल को
(B) बस को
(C) साइकिल को . .
(D) मोटरसाइकिल को
उत्तर- साइकिल को

7. पुड्कोट्टई जिले की कितनी औरतों ने प्रदर्शन में भाग लिया था?

(A) सत्तर हज़ार से अधिक
(B) पैंसठ हज़ार
(C) पचास हज़ार
(D) चालीस हज़ार
उत्तर- सत्तर हज़ार से अधिक

8. प्रशिक्षण शिविरों में महिलाएँ क्या करती हैं?

(A) चरखा कातती हैं
(B) साइकिल चलाना सीखती हैं .
(C) नृत्य करना सीखती हैं।
(D) भोजन बनाती हैं
उत्तर- साइकिल चलाना सीखती हैं

9. “अब हमें बस का इंतज़ार नहीं करना पड़ता” ये शब्द किसने कहे हैं?

(A) फातिमा ने
(B) अवकन्नी ने
(C) जमीला ने
(D) मनोरमनी ने
उत्तर- जमीला ने

10. फातिमा क्या काम करती है?

(A) अध्यापन
(B) वकालत
(C) मजदूरी
(D) नृत्य सिखाना .
उत्तर- अध्यापन

11. किलाकुरुचि गाँव में साइकिल सीखनेवाली महिलाएँ किस दिन इकट्ठी होती हैं?

(A) सोमवार को
(B) मंगलवार को
(C) बुधवार को
(D) रविवार को
उत्तर- रविवार को

12. साइकिल ने महिलाओं को कैसी चर्चा से बाहर निकलने का मार्ग दिया?

(A) घिसी-पिटी
(B) उत्साही
(C) निराशाजनक
(D) रूढ़िवादी
उत्तर- घिसी-पिटी

13. लेखक के अनुसार पहिया किसका प्रतीक है?

(A) अमीरी का
(B) गरीबी का
(C) गतिशीलता का
(D) समय का
उत्तर- समय का

14. पुडुकोट्टई जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया था?

(A) सन् 1962 में
(B) सन् 1972 में
(C) सन् 1992 में
(D) सन् 2002 में
उत्तर- सन् 1992 में

15. सन 1992 में पुडुकोट्टई जिले की कितनी महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में भाग लिया था? ‘

(A) 1500
(B) 1400
(C) 1300
(D) 1000
उत्तर-1500

इस पोस्ट में हमने आपको जहाँ पहिया है पाठ के प्रश्न उत्तर पाठ 13 जहाँ पहिया है प्रश्न उत्तर NCERT solutions for Class 8 Hindi Jaha Pahiya Hai Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 – Jaha Pahiya hai Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं Questions and Answers Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं जहाँ पहिया है आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न Jahan Pahiya Hai Class 8 MCQ जहाँ पहिया है Extra Questions से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इस के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top