सुदामा चरित पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
(A) नरोत्तमदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
उत्तर. नरोत्तमदास
(A) श्रीरामचंद्र का
(B) श्रीकृष्ण का
(C) राजा जनक का
(D) राजा युधिष्ठिर का
उत्तर. श्रीकृष्ण का
(A) सुंदर
(B) रेशमी
(C) फटी हुई
(D) रंगदार
उत्तर. फटी हुई
(A) द्वारपाल को
(B) महल को
(C) श्रीकृष्ण को
(D) द्वारका की धरती को
उत्तर. द्वारका की धरती को
(A) उसकी दीन-दशा
(B) उसका राजसी जीवन
(C) उसकी विद्वत्ता
(D) उसकी बुद्धिमत्ता
उत्तर. ( उसकी दीन-दशा
(A) गरीब मज़दूर के
(B) गरीब ब्राह्मण के
(C) सैनिक के
(D) किसी दूत के .
उत्तर. गरीब ब्राह्मण के
(A) सेना का हार जाना
(B) नींद न आना
(C) मित्र की दीन-हीन दशा
(D) जनता की पीड़ा
उत्तर. मित्र की दीन-हीन दशा
(A) गर्म जल से
(B) ठंडे जल से
(C) गुनगुने जल से
(D) नयनों के आँसुओं से
उत्तर. नयनों के आँसुओं से
(A) चीनी
(B) गुड़
(C) चावल
(D) बताशे
उत्तर. चावल
(A) संकोच के कारण
(B) स्वयं खाने के लालच के कारण
(C) अपमान के डर से
(D) श्रीकृष्ण के परिवार के डर के कारण
उत्तर. संकोच के कारण
(A) गुरु जी ने
(B) गुरुमाता ने
(C) राजा ने
(D) यशोदा ने
उत्तर. गुरुमाता ने
(A) चोरी की
(B) सत्य बोलने की –
(C) शीघ्र सो जाने की
(D) झूठ बोलने की
उत्तर. चोरी की
(A) रोटी
(B) चावल
(C) गुड़
(D) चीनी
उत्तर. चावल
(A) अपनी पत्नी पर
(B) द्वारपाल पर
(C) श्रीकृष्ण पर
(D) स्वयं पर
उत्तर श्रीकृष्ण पर
(A) मित्र कहकर
(B) शत्रु कहकर
(C) लालची कहकर
(D) चोरी की आदत कहकर
उत्तर. चोरी की आदत कहकर
(A) अप्रत्यक्ष
(B) प्रत्यक्ष
(C) वस्त्र देकर
(D) भोजन देकर
उत्तर. अप्रत्यक्ष
(A) दूध की
(B) दही की
(C) खीर की
(D) भोजन की
उत्तर. दही की
(A) बड़ी बनवा दी गई थी ।
(B) नई झोंपड़ी बनवाई गई थी
(C) झोंपड़ी के स्थान पर भव्य महल बनवाया गया था
(D) झोंपड़ी तुड़वा दी गई थी ,
उत्तर. झोंपड़ी के स्थान पर भव्य महल बनवाया गया था
(A) ब्रज में
(B) संस्कृत में
(C) अवधी में
(D) राजस्थानी में
उत्तर. ब्रज में.
(A) श्रीकृष्ण की कृपा से
(B) अपने परिश्रम से
(C) भक्ति के बल पर
(D) व्यापार करने के कारण
उत्तर. श्रीकृष्ण की कृपा से
इस पोस्ट में हमने आपको सुदामा चरित कक्षा 8 के प्रश्न उत्तर Class 8 Hindi Chapter 12 – सुदामा चरित Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित प्रश्न NCERT Solutions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 Sudama Charitra Class 8 Hindi Chapter 12 question answer सुदामा चरित्र पाठ के प्रश्न उत्तर पाठ 12 सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर Sudama Charit Class 8 Question Answer Sudama Charit Class 8 MCQ से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इस के बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.