NCERT Solutions For Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 8 – तनाव
NCERT Solutions For Class 8 Hindi (Bharat Ki Khoj ) Chapter 8. तनाव – ऐसे छात्र जो कक्षा 8 हिंदी विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8 हिंदी भारत की खोज अध्याय 8 (तनाव) के लिए सलूशन दिया गया है.यह जोNCERT Solutions For Class 8 Hindi Chapter 8 Tanavदिया गया है वह आसन भाषा में दिया है . ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है.इसलिए आपClass 8th Hindi Chapter 8. तनाव के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.
तनाव पाठ से संबंधी प्रश्नोत्तर
उत्तर- ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार के एकदम विरुद्ध था। इसमें जन-साधारण से यह अपील की गई थी कि अब अंग्रेज़ों को भारत छोड़ देना चाहिए। यदि वे नहीं छोड़ेंगे तो एक जन-आंदोलन होगा।
उत्तर- कांग्रेस कमेटी ने यह अपील की थी कि अंतरिम सरकार का निर्माण किया जाए जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। साथ ही संसार के सभी गुलाम देशों की आज़ादी के लिए ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की थी। साथ ही कमेटी ने यह स्वीकृति देना तय किया कि गांधी जी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक जन-आंदोलन शुरू किया जाए। यह स्वीकृति उसी समय लागू होती जब गांधी जी ऐसा निर्णय लेते। अंत में कांग्रेस कमेटी ने कहा कि कमेटी “कांग्रेस के लिए शक्ति हासिल करना नहीं चाहती। ताकत जब भी आएगी तो वह भारत की सारी जनता की होगी।”
उत्तर- ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव 8 अगस्त, सन् 1942 को देर रात को पारित हुआ। जैसे ही प्रातः जनता ने प्रदर्शन किया वैसे ही अंग्रेज़ सरकार ने जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं की गिरफ्तारियाँ करनी आरंभ कर दीं। इन्हीं गिरफ्तारियों में नेहरू जी व अन्य बड़े नेताओं को अहमदाबाद के किले में बंदी बनाया गया था।
तनाव पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर
(A) सन् 1940 में
(B) सन् 1941 में
(C) सन् 1942 में
(D) सन् 1943 में
उत्तर- सन् 1942 में
(A) 5 अगस्त, 1942 को
(B) 6 अगस्त, 1942 को
(C) 7 अगस्त, 1942 को
(D) 8 अगस्त, 1942 को
उत्तर- 8 अगस्त, 1942 को
(A) अंतरिम सरकार का
(B) बाहरी सरकार का
(C) निरंकुश सरकार का
(D) कांग्रेस की सरकार का
उत्तर- अंतरिम सरकार का
(A) शत्रु देशों से बातचीत करना
(B) मित्र देशों से सहयोग प्राप्त करना
(C) ब्रिटिश सरकार को सहयोग देना
(D) ब्रिटिश सरकार का विरोध करना
उत्तर- मित्र देशों से सहयोग प्राप्त करना
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू के
(B) अबुल कलाम आज़ाद के
(C) सुभाषचंद्र बोस के ।
(D) महात्मा गांधी के
उत्तर- महात्मा गांधी के
(A) ब्रिटिश प्रधानमंत्री से
(B) वायसराय से
(C) भारत मंत्री से
(D) यू०एन०ओ० के प्रधान से
उत्तर- वायसराय से
(A) 7 अगस्त, 1942 को
(B) 3 अगस्त, 1942 को
(C) 9 अगस्त, 1942 को
(D) 10 अगस्त, 1942 को
उत्तर- 9 अगस्त, 1942 को
इस पोस्ट में हमने आपको भारत की खोज Class 8 MCQs Questions with Answers Bharat Ki Khoj Class 8 Chapter 8 Questions and Answers Tanav Bharat ki khoj class 8 question answer तनाव पाठ से प्रश्न उत्तर Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 8 तनाव पाठ Question Answers से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.