NCERT Solutions For Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 7 – अंतिम दौर – दो

अंतिम दौर दो के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर

1. प्रथम विश्व युद्ध के समय कांग्रेस कितने दलों में विभाजित हो गई थी?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- दो

2. प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात् पंजाब में कौन-सा कानून लागू किया गया था?

(A) उदार नीति का
(B) शिक्षा संबंधी
(C) मार्शल लॉ
(D) जनता को चुनाव में भाग लेने का
उत्तर- मार्शल लॉ

3. गांधी जी ने लोगों को कैसे कर्म करने का संदेश दिया था?

(A) डर कर कर्म करने का
(B) निडर होकर कर्म करने का
(C) दंगों से दूर रहने का
(D) व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए
उत्तर- दंगों से दूर रहने का

4. अंग्रेज़ सरकार की दमन नीतियों के क्या परिणाम निकल रहे थे?

(A) देश गरीब हो रहा था
(B) लोग निडर हो रहे थे
(C) लोग शिक्षित हो रहे थे
(D) लोग समझौतावादी बन रहे थे
उत्तर- देश गरीब हो रहा था

5. प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात् बुद्धिजीवी एवं मध्य वर्ग के लोगों की दशा कैसी हो गई थी?

(A) वे प्रसन्न थे
(B) वे उदासी के अंधकार में डूबे हुए थे
(C) वे निष्क्रिय हो गए थे
(D) वे अंग्रेजों के मित्र बन गए थे
उत्तर- वे उदासी के अंधकार में डूबे हुए थे

6. गांधी जी ने कांग्रेस को कैसा संगठन बना दिया था?

(A) लोकतांत्रिक
(B) समाजवादी
(C) पूँजीवादी
(D) जनवादी
उत्तर- लोकतांत्रिक

7. गांधी जी के कांग्रेस में प्रवेश होने से कांग्रेस का चरित्र कैसा लगने लगा था?

(A) मध्यवर्गीय चरित्र
(B) खेतिहर चरित्र
(C) श्रमिक चरित्र
(D) उदात्त चरित्र
उत्तर- खेतिहर चरित्र

8. गांधी जी की सक्रियता का आधार क्या था?

(A) बातचीत
(B) हिंसक पद्धति
(C) शांतिपूर्ण पद्धति
(D) प्रस्ताव पारित करना
उत्तर- शांतिपूर्ण पद्धति

9. गांधी जी का सक्रियता का आह्वान कैसा था?

(A) दोहरा आह्वान
(B) तिहरा आह्वान
(C) चौहरा आह्वान
(D) पाँच गुणा आह्वान
उत्तर- दोहरा आह्वान

10. गांधी जी छुआछूत को क्या समझते थे?

(A) वरदान
(B) अभिशाप .
(C) पाप
(D) कोढ़
उत्तर- अभिशाप

11. जिन लोगों ने ब्रिटिश सरकार के दिए हुए खिताब नहीं छोड़े उनकी समाज की दृष्टि में क्या चली गई?

(A) पेंशन
(B) ज़मीन
(C) चौधराई
(D) इज्जत
उत्तर- इज्ज़त

12. भारतीय मानस मूलतः कैसा है?

(A) निवृत्तिमार्गी
(B) अपरिधार्य मार्गी
(C) संचय मार्गी
(D) भोगवादी
उत्तर- निवृत्तिमार्गी

13. गांधी जी मूलतः कैसे व्यक्ति थे?

(A) धर्मपरायण
(B) डरपोक
(C) शिक्षित
(D) समझौतावादी
उत्तर- धर्मपरायण

14. गांधी जी सबसे ऊपर कैसे नियमों की सत्ता मानते थे?

(A) सामाजिक नियमों की ।
(B) नैतिक नियमों की
(C) राजनीतिक नियमों
(D) शैक्षिक नियमों की
उत्तर- नैतिक नियमों की

15. गांधी जी ने कैसे नियमों को नामंजूर किया था?

(A) जो उन्हें पंसद नहीं थे।
(B) जो अंग्रेज़ों के पक्ष में थे
(C) जो उनके आदर्शों से मेल नहीं खाते थे
(D) जो उनके विरोधियों के पक्ष में थे
उत्तर- जो उनके आदर्शों से मेल नहीं खाते थे

16. गांधी जी ने हिंदू धर्म को कैसा बाना पहनाने का प्रयत्न किया था?

(A) सार्वभौमिक
(B) प्रतिष्ठित
(C) चमकदार
(D) हिंदुत्व वाला
उत्तर- सार्वभौमिक

17. गांधी जी के अनुसार कैसे राष्ट्र का कोई धर्म नहीं होता?

(A) लघु राष्ट्र का
(B) विशाल राष्ट्र का
(C) अमीर राष्ट्र का
(D) अधभूखे राष्ट्र का
उत्तर- अधभूखे राष्ट्र का

18. गांधी जी की क्या आकांक्षा थी?

(A) हर आँख के आँसू पोंछना
(B) हर व्यक्ति को मिलना
(C) हर नागरिक को शिक्षित करना
(D) हर भारतीय को अंग्रेज़ शासन का विरोधी बनाना ..
उत्तर- हर आँख के आँसू पोंछना

19. गांधी जी ने हर प्रकार के लोगों में कैसी क्रांति पैदा कर दी थी?

(A) हिंसात्मक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) अहिंसात्मक
(D) सामाजिक
उत्तर- मनोवैज्ञानिक

20. निम्नलिखित में से गांधी जी ने सर्वप्रथम कौन-सा आंदोलन आरंभ किया था?

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) नमक आंदोलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- सविनय अवज्ञा आंदोलन

21. भारत की अल्पसंख्यकता कैसी है?

(A) जातीय
(B) राष्ट्रीय
(C) धार्मिक
(D) गरीब
उत्तर- धार्मिक

22. अंग्रेज़ सरकार ने अपना शासन बनाए रखने के लिए कौन-सा हथियार अपनाया था?

(A) भारतीय जनता का शोषण का
(B) धार्मिक भावना का
(C) जनता को डराने का
(D) फूट डालने का .
उत्तर-फूट डालने का

23. मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत में कितने राष्ट्र बताए थे?

(A) दो
(B) तीन .
(C) पाँच
(D) अनेक
उत्तर- दो

इस पोस्ट में आपको Class 8 Hindi Bharat Ki Khoj Chapter 7 Question Answers Antim Daur Do Question Answer भारत की खोज अंतिम दौर – दो के प्रश्न उत्तर Chapter 7 Antim daur Do MCQ Questions Class 8 Hindi Antim daur Do Questions with Answers Antim daur do Bharat ki khoj question answer अंतिम दौर-दो भारत की खोज प्रश्न उत्तर से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top