Class 7th Social Science Civics Chapter 5 – औरतों ने बदली दुनिया

Class 7th Social Science Civics Chapter 5 – औरतों ने बदली दुनिया

NCERT Solutions Class 7 Social Science Civics Chapter 5 औरतों ने बदली दुनिया – सभी विद्यार्थियों अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7th सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 5. (औरतों ने बदली दुनिया) का सलूशन दिया गया है. यह सलूशन एक सरल भाषा में दिया गया है ताकि विद्यार्थी को इसके प्रश्न उत्तर आसानी से समझ में आ जाएँ .इस NCERT Solutions Class 7 Social Science Civics Chapter 5. Women Change the Worldकी मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. कक्षा 7 के लिए ये एनसीईआरटी समाधान हिंदी माध्यम में पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं। पृथ्वी: हमारा आवास एनसीईआरटी समाधानकक्षा 7 सामाजिक विज्ञान नागरिकशास्त्र अध्याय 2 औरतों ने बदली दुनियानीचे दिए हुए है ।

कक्षा:7th Class
अध्याय:Chapter 4
नाम:औरतों ने बदली दुनिया
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन – II

NCERT Solutions For Class 7 Social Science (नागरिकशास्त्र) Chapter 5 औरतों ने बदली दुनिया

प्रश्न 1. आपके विचार से महिलाओं के बारे में प्रचलित रूढ़िवादी धारणा कि वे क्या
उत्तर करती है ?कर सकती हैं और क्या नहीं, उनके समानता के अधिकार को कैसे प्रभावित करती है

उत्तर – महिलाओं के बारे में प्रचलित रूढ़िवादी धारणा कि वे क्या कर सकती हैं और क्या नहीं, उनके समानता के अधिकार को निम्नलिखित ढंगों से प्रभावित करती है-

(1) लड़कियों को बहुत कम अवसर दिए जाते हैं और उनसे कुछ कठोर आशाएँ की जाती हैं।
(2) ऐसा माना जाता है कि घर के बाहर भी महिलाएँ कुछ विशेष प्रकार के काम ही अच्छी तरह से कर सकती हैं, जैसे कि नर्स का काम ।
(3) माना जाता है कि विज्ञान के लिए तकनीकी दिमाग़ की आवश्यकताहोतीं ।होती है और लड़कियाँ तथा महिलाएँ तकनीकी कार्य करने में सक्षम नहीं
(4) अधिकांश परिवारों में स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात् लड़कियों को इसबात के लिए प्रेरित किया जाता है कि वे शादी को ही अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य मानें।
(5) घर में भी लिंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है। माता-पिता लड़कियोंकी अपेक्षा लड़के से अधिक प्रेम करते हैं । लड़कियों को उनकी पसंद काकार्य करने की स्वतंत्रता नहीं होती । वे कहीं अकेले नहीं जा सकतीं। उन्हें सीमित अधिकार होते हैं ।उपरोक्त पाबंदियाँ महिलाओं के समानता के अधिकार को प्रभावित करती हैं । फलस्वरूप लड़कियों को लड़कों के समान सहयोग नहीं मिल पाता।

प्रश्न 2. कोई एक कारण बताइए, जिसकी वजह से राससुंदरी देवी, रमाबाई और रुकैयाहुसैन के लिए अक्षर ज्ञान इतना महत्त्वपूर्ण था ।
उत्तर – राससुंदरी देवी, रमाबाई और रुकैया हुसैन के लिए अक्षर ज्ञान इतना महत्त्वपूर्ण इसलिएथा क्योंकि अक्षर ज्ञान से ही उन्हें अत्याचारों के विरुद्ध लड़ने तथा प्रसन्नतापूर्वक जीने की शक्ति प्राप्त हो सकती थी ।

प्रश्न 3. “निर्धन बालिकाएँ पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं, क्योंकि शिक्षा में उनकीरुचि नहीं है।” पृष्ठ 17 पर दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर स्पष्ट कीजिए कि यह कथन सही क्यों नहीं है।
उत्तर – नहीं, यह कथन सही नहीं है क्योंकि निर्धन बालिकाएँ शिक्षा प्राप्त तो करना चाहतीहैं परंतु उन्हें उचित सुविधाएँ प्राप्त नहीं होतीं । शिक्षा प्राप्ति में उन्हें निम्नलिखितकुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

(1) ग्रामीण तथा ग़रीब क्षेत्रों में पढ़ाने के लिए न उचित स्कूल और न हीशिक्षक हैं।
(2) स्कूल उनके घर से बहुत दूर हैं और लाने-ले जाने के लिए बस या वैन आदिकिसी साधन की व्यवस्था नहीं है ।
(3) पढ़ाई का ख़र्च बहुत अधिक है।
(4) उनके शिक्षक तथा सहपाठी उनसे भेदभाव करते हैं ।

प्रश्न 4. क्या आप महिला आंदोलन द्वारा व्यवहार में लाए जाने वाले संघर्ष के दोतरीकों के बारे में बता सकते हैं ? महिलाएँ क्या कर सकती हैं और क्या नहीं, इस विषय पर आपको रूढ़ियों के विरुद्ध संघर्ष करना पड़े, तो आप पढ़े हुएतरीकों में से कौन-से तरीकों का उपयोग करेंगे ? आप इसी विशेष तरीके काउपयोग क्यों करेंगे ?
उत्तर- महिला आंदोलन द्वारा व्यवहार में लाए जाने वाले संघर्ष के दो तरीके निम्नलिखितहैं—

(1) चेतना जागृत करना ।
(2) भेदभावों का मुकाबला करना ।

यदि मुझे रूढ़ियों के विरुद्ध संघर्ष करना पड़े, तो मैं चेतना जागृत करने के तरीके का उपयोग करूँगा। मैं इसी विशेष तरीके का उपयोग निम्नलिखित कारण से करूँगा- भारत में 60% से भी अधिक महिलाएँ अशिक्षित तथा अज्ञानी हैं। वे अपने अधिकारों के प्रति जागृत नहीं हैं और भेदभाव तथा अत्याचार का शिकार होती हैं । इसलिए मैं समझता हूँ कि महिला आंदोलन का एक महत्त्वपूर्ण भाग नुक्कड़ नाटकों, गीतों तथा जनसभाओं द्वारा जागरूकता बढ़ाना है । यह किसी आंदोलन को शक्तिशाली बनानेका सबसे बढ़िया तरीका है।

इस पोस्ट में हमने आपको Class 7 civics chapter 5 women change the world Class 7th social science civics chapter 5 solutions Class 7th social science civics chapter 5 notes class 7th civics chapter 5 question answer औरतों ने बदली दुनिया पाठ के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान अध्याय 5 औरतों ने बदली दुनिया के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 नागरिक शास्त्र अध्याय 5 नोट्स से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top