Class 7 Social Science Geography Chapter 4 – वायु

Class 7 Social Science Geography Chapter 4 – वायु

NCERT Solutions for Class 7th Geography Chapter 4. वायु – जो विद्यार्थी 7 में पढ़े रहे है वह सभी चाहते है की वह अच्छे अंको से पास हो .बहुत से विद्यार्थियों को Social Science Geography के प्रश्नों उत्तरों में दिक्कत आती है .जिससे वह अच्छे अंक नहीं ले पाते .इसलिए हम आपको हमारी साईट पर कक्षा 7 के सभी Chapter के प्रश्न उत्तरों को आसन भाषा में समझाया गए है . इसलिए जो विद्यार्थी Class 7 में पढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Class 7 Social Science Geography Chapter 4. Air के बारे आसन भाषा में बतया गया है ,ताकि विद्यार्थी को आसानी से समझ आ जाए .इसलिए 7th के विद्यार्थी को इस Chapter को ध्यान से पढना चाहिए ,ताकि उसे एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सके .हमारे अतीत एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल अध्याय 4 वायु नीचे दिए गया है.

कक्षा:7th Class
अध्याय:Chapter 4
नाम:वायु
भाषा:Hindi
पुस्तक:हमारा पर्यावरण

NCERT Solutions For Class 7 भूगोल (हमारा पर्यावरण) Chapter 4 वायु

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) वायुमंडल क्या है ?
उत्तर –पृथ्वी को चारों ओर से वायु की एक घनी चादर ने घेरा हुआ है। इसे वायुमंडल कहते हैं। वायुमंडल पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए सभी जीवों के लिए आवश्यक है। यह हमें साँस लेने के लिए वायु देता है तथा सूर्य की हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करता है।

(ख) वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना है ?
उत्तर – वायुमंडल का अधिकतर भाग नाइट्रोजन ( 78% ) तथा ऑक्सीजन ( 21%) गैसों से ना है।

(ग) वायुमंडल में कौन-सी गैस हरित गृह प्रभाव पैदा करती है ?
उत्तर – कार्बन-डाइऑक्साइड गैस ।

(घ) मौसम किसे कहते हैं ?
उत्तर – वायुमंडल की हर घंटे अथवा दिन-प्रतिदिन की स्थिति मौसम कहलाती है। मौसमक्षण-प्रतिक्षण बदलता रहता है।

(ङ) वर्षा के तीन प्रकार लिखें।
उत्तर- वर्षा के तीन प्रकार हैं-(1) संवहनी वर्षा(2) पर्वतीय वर्षा(3) चक्रवाती वर्षा ।

(च) वायुदाब क्या है ?
उत्तर— वायु में भार होता है । अपने भार के कारण यह नीचे की ओर दबाव डालती है। इसे वायुदाब कहते हैं । समुद्र के तल पर वायुदाब सबसे अधिक होता है। ऊँचाई पर जातेसमय यह भार घटता जाता है।

प्रश्न 2. सही उत्तर चिह्नित ( / ) कीजिए –

(क) निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है ?(i) कार्बन-डाइऑक्साइड (ii) नाइट्रोजन
(ख) वायुमंडल की सबसे महत्त्वपूर्ण परत है—(i) क्षोभमंडल (ii) बाह्य मंडल(iii) मध्यमंडल
(ग) वायुमंडल की निम्न परतों में कौन-सी बादल विहीन है ?(i) क्षोभमंडल(iii) ओज़ोन (ii) समताप मंडल (iii) मध्यमंडल
(घ) वायुमंडल की परतों में जब हम ऊपर जाते हैं, तब वायुदाब -(i) बढ़ता है(ii) घटता है (iii) समान रहता है।
(ङ) जब वृष्टि तरल रूप में पृथ्वी पर आती है, उसे हम कहते हैं—(i) बादल(ii) वर्षा(iii) हिम।

उत्तर- (क ) ओज़ोन (ख) क्षोभमंडल (ग) समतापमंडल (घ) घटता है (ङ) वर्षा ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित स्तंभों को मिलाकर सही जोड़े बनाइए-

उत्तर-(क) व्यापारिक पवनें (i) मौसमी पवन
(ख) लू (ii) हवा की क्षैतिज गति
(ग) मानसून (iii) स्थायी पवन
(घ) पवन (iv) स्थानीय पवन

उत्तर-

(क) व्यापारिक पवनें – स्थायी पवन-
(ख) लू – स्थानीय पवन
(ग) मानसून – मौसमी पवन
(घ) पवन – हवा की क्षैतिज गति ।

प्रश्न 4. कारण बताइए-
(क) आर्द्र दिन में गीले कपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं।
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर आतपन की मात्रा घटती जाती है।

उत्तर- (क) आर्द्र दिन में वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है । इसी कारण गीलेकपड़े सूखने में अधिक समय लेते हैं ।
(ख) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर सूर्य की किरणें तिरछी होती जाती हैं जिससे आतपन (ऊष्मा) की मात्रा कम हो जाती है।

प्रश्न 5. आओ खेलें-दिए गए चार्ट की मदद से वर्ग पहेली समस्या को हल करें : नोट : वर्ग पहेली के

उत्तर अंग्रेज़ी के शब्दों में हैं ।

बाएँ से दाएँबाएँ से दाएँ
6. एक भारतीय पेड़ जो चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने का असाधारण गुण रखता है।8. वायुमंडल में मौजूद एक गैस, जो केवल 0.03 प्रतिशत में पाई जाती है।

11. वायुमंडल की सबसे बाहरी परत ।

12. बहुत सारी गैसों का मिश्रण।

14. जीवित रखने वाली गैस।
15. गतिशील वायु।
16. एक भारतीय पेड़, जिसका

औषधीय गुणों के लिए महत्त्व है।

18. हानिकारक सूर्य किरणों से हमारी रक्षा करने वाली गैस ।

19. निम्न दाब क्षेत्र ।

1. जलवाष्प की वायु में मात्रा।

2. वायुमंडल में धूल कण के चारों ओर जलवाष्प का संघनन ।

3. उत्तर भारत में ग्रीष्म ऋतु में बहने वाली स्थानीय पवन का एक उदाहरण ।

3. उत्तर भारत में ग्रीष्म ऋतु में बहने वाली स्थानीय पवन का एक उदाहरण ।

4. वायुमंडल में छोटे अंतराल के लिए बदलाव। 5. वर्षण का तरल रूप ।

7. पृथ्वी के चारों ओर वायु की चादर ।

9. 10. वायु दाब को मापने का यंत्र। सूर्य से आने वाली ऊर्जा ।

13. शीत में दृश्यता को कम करता है।

17. जब सूर्य हमारे सिर के ऊपर होता है, वह समय।

इस पोस्ट में आपको Class 7 Social Science Geography Chapter 4 Air class 7 social science geography chapter 4 pdf ncert geography class 7 chapter 4 pdf geography class 7 chapter 4 question answer Class 7 social science geography chapter 4 worksheet Class 7 social science geography chapter 4 notes कक्षा 7 भूगोल अध्याय 4 question and answer कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान पाठ 4 के प्रश्न उत्तर कक्षा 7 भूगोल अध्याय 4 नोट्स से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top