Class 6th Social Science Civics Chapter 9 – शहरी क्षेत्र में आजीविका

Class 6th Social Science Civics Chapter 9 – शहरी क्षेत्र में आजीविका

NCERT Solutions Class 6 Social Science Civics Chapter 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका – कक्षा 6 के छात्रों के लिए यहाँ पर सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय के अध्याय 9 का पूरा समाधान दिया गया है .जो भी सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें यहाँ पर सभी अध्यायों का पूरा हल मिल जायेगा .यह जो NCERT Solutions For Class 6 Social Science Civics Chapter 9. Urban Livelihoods दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए . इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. .इसलिए आप Class 6th Social Science Civics Chapter 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका के प्रश्न उत्तरों को ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे.

कक्षा:6th Class
अध्याय:Chapter 9
नाम:शहरी क्षेत्र में आजीविका
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका

अभ्यास के सभी प्रश्न

प्रश्न 1. नीचे लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों की ज़िन्दगी का विवरण दिया गया है। इसे पढ़िए और आपस में चर्चा कीजिए कि लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों के जीवन की क्या स्थिति है ?

लेबर चौक पर जो मजदूर रहते हैं उनमें से ज़्यादातर अपने रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं कर पाते और इसलिए वे चौक के पास फुटपाथ पर सोते हैं या फिर पास के रात्रि विश्राम गृह (रैन बसेरा) में रहते हैं। इसे नगर निगम चलाता है और इसमें छ: रुपया एक बिस्तर का प्रतिदिन किराया देना पड़ता है। सामान की सुरक्षा का कोई इन्तजाम न रहने के कारण वे वहाँ के चाय या पान-बीड़ी वालों की दुकानों को बैंक के रूप में इस्तेमाल करत हैं। उनके पास वे पैसा जमा करते हैं और उनसे उधार भी लेते हैं। वे अपने औजारों को रात में उनके पास हिफ़ाजत के लिए छोड़ देते हैं। दुकानदार मजदूरों के सामान की सुरक्षा के साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें कर्ज भी देते हैं।

उत्तर-लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों की स्थिति का वर्णन इस प्रकार है

(1) उनके पास अपना कोई मकान नहीं होता है। वे अपनी रातें या तो खुले आसमान के नीचे बिताते हैं या फिर रैन-बसेरों में जहाँ उन्हें 6 रुपया प्रति बिस्तर हर रोज देना पड़ता है।
(2) इन लोगों को किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है। कोई भी इनके साथ दुर्व्यवहार कर देता है।
(3) इन लोगों को नियमित रूप से काम न मिलने के कारण कई बार तो इन्हें रात को भूखे सोना पड़ता है।
(4) दुर्घटना या बीमारी के समय ये लोग काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए इन्हें पैसा भी नहीं मिलता।
(5) ये लोग बहुत ही गन्दी स्थिति में रहते हैं जिससे इनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है इसका वर्णन कीजिए।

नामकाम की जगहआयकाम की सुरक्षासुविधाएँस्वयं का काम
बच्चू माँझी1100 रु० प्रतिदिन234
हरप्रीत और वन्दना1234स्वयं का काम
निर्मला12कोई सुरक्षा नहीं34
सुधाकम्पनी30,000 रु०

प्रति माह

123

उत्तर- बच्यू माँझी-(1) बस स्टॉप, (2) कोई नहीं, (3) कोई नहीं, (4) स्वयं का काम। हरप्रीत और वन्दना-(1) रेडीमेड कपड़ों का शोरूम, (2) कई हजार रुपए, (3) हाँ, (4) कार और कूलर की सुविधा है।

निर्मला-(1) कपड़े सिलने की फैक्ट्री, (2) 80 रु० प्रति दिन + 40 रु० देर तक काम करने के, (3) कोई रोजगार नहीं

सुधा-(1) पूरी सुरक्षा है, (2) फण्ड, नियमित वार्षिक छुट्टियाँ, चिकित्सा सुविधाएँ, (3) रोजगार।

प्रश्न 3. एक स्थायी (नियमित) नौकरी अनियमित काम से किस तरह अलग है ?

उत्तर- (1) स्थायी नौकरी में कर्मचारी को पूरा साल काम मिलता है जबकि अस्थायी नौकरी में ऐसा नहीं है।

(2) स्थायी नौकरी में कर्मचारी को अस्थायी नौकरी से अधिक वेतन प्राप्त होता है।
(3) स्थायी नौकरी में कर्मचारी को सभी प्रकार के अवकाश की सुविधा होती है और उन्हें अवकाश वाले दिनों का वेतन मिलता है जबकि अस्थायी कर्मचारियों को अवकाश वाले दिनों का वेतन नहीं मिलता।
(4) स्थायी कर्मचारियों को रोजगार की गारण्टी है जबकि अस्थायी कर्मचारियों को किसी भी समय रोजगार से बाहर निकाला जा सकता है।
(5) स्थायी नौकरी में काम करने के घण्टे निश्चित होते हैं जबकि अस्थायी नौकरी में काफ़ी देर तक काम करवाया जाता है।

प्रश्न 4. सुधा को अपने वेतन के अलावा और कौन-से लाभ मिलते हैं ?

उत्तर- सुधा को अपने वेतन के अलावा निम्नलिखित लाभ मिलते हैं

1. बुढ़ापे के लिए बचत-सुधा के वेतन का एक भाग भविष्य निधि में सरकार के पास डाल दिया जाता है। इस बचत पर उसे ब्याज भी मिलता है। नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर यह पैसा ब्याज सहित मिल जाता है।

2. छुट्टियाँ-सुधा को रविवार और राष्ट्रीय त्योहारों के लिए छुट्टियाँ मिलती हैं। उससे वार्षिक छुट्टी के रूप में भी कुछ दिन मिलते हैं।

3. परिवार के लिए चिकित्सा की सुविधाएँ-कम्पनी एक सीमा तक सुधा और उनके परिवारजनों के इलाज का खर्चा उठाती है।

प्रश्न 5. नीचे दी गई तालिका में अपने परिचित बाज़ार की दुकानों या दफ्तरों के नाम भरें कि वे किस प्रकार की चीजें या सेवाएँ मुहैया कराते हैं ? .

दुकानों या दफ्तरों के नामचीज़ों/सेवाओं के प्रकार

उत्तर-

दुकानों या दफ्तरों के नामचीज़ों/सेवाओं के प्रकार
1. राशन की दुकानदालें, आटा, चीनी, घी, नमक, तेल
2. फलों की दुकानआम, सेब, केला, अनानास, अनार, अंगूर
3. इलेक्ट्रॉनिक स्टोरबल्ब, स्विच, ट्यूबलाइट, तारें, पंखे, प्लग
4. बैंकपैसे जमा करवाना, पैसे निकलवाना
5. डाकघरलिफाफे लेना, टिकटें लेना, पैसे जमा करवाना

अति-लघुत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. भारत में शहरों की संख्या कितनी है ?

उत्तर-पाँच हजार से ज्यादा।

प्रश्न 2. भारत में महानगरों की संख्या कितनी है ?

उत्तर- सताइस।

प्रश्न 3. महानगर किसे कहते हैं?

उत्तर- जिस शहर की जनसंख्या 10 लाख से अधिक हो।

प्रश्न 4. दस लाख से अधिक आबादी वाले चार महानगरों के नाम बताइए।

उत्तर-दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता।।

प्रश्न 5. बच्चू माँझी शहर में क्या काम करता था ?

उत्तर-रिक्शा चलाने का।

प्रश्न 6. बच्चू माँझी किस प्रान्त का रहने वाला था ?

उत्तर-बिहार का।

प्रश्न 7. बच्चू माँझी शहर क्यों आया था ?

उत्तर-क्योंकि उसे अपने गाँव में नियमित रूप से काम नहीं मिलता था।

प्रश्न 8. बच्चू माँझी रिक्शा चलाकर प्रतिदिन कितना कमा लेता था ?

उत्तर- 80-100 रुपए।

प्रश्न 9. अहमदाबाद शहर में कितने प्रतिशत लोग सड़कों पर काम करते हैं?

उत्तर-लगभग 12 प्रतिशत लोग।

प्रश्न 10. हमारे देश के शहरों में कितने लोग फुटपाथ तथा ठेलों पर सामान बेचते हैं ?

उत्तर- लगभग 1 करोड़ लोग।

प्रश्न 11. बाज़ार में बहुत भीड़ क्यों थी ?

उत्तर- त्योहार के कारण।

प्रश्न 12. हरप्रीत और वन्दना क्या काम करते हैं?

उत्तर- हरप्रीत और वन्दना कपड़ों का शोरूम चलाते हैं।

प्रश्न 13. लोगों को दुकानें चलाने का लाइसेन्स कौन देता है ?

उत्तर- नगर निगम।

प्रश्न 14. निर्मला कहाँ काम करती थी?

उत्तर-कपड़े सिलने की फैक्ट्री में।

प्रश्न 15. लेबर चौंक किसे कहते हैं ?

उत्तर-वह स्थान जहाँ पर मजदूर और मिस्त्री रोजगार की तलाश में एकत्र होते हैं।

प्रश्न 16. निर्मला को कितना दैनिक वेतन मिलता है?

उत्तर-रोज आठ घण्टे काम करने के लिए 80 रु० और अतिरिक्त 40 रु० देर तक काम करने के।

प्रश्न 17. निर्मला का रोज़गार किस प्रकार का है-नियमित या अनियमित ?

उत्तर-अनियिमित।

प्रश्न 18. सुधा क्या काम करती है ?

उत्तर-वह विपणन प्रबन्धक यानि मार्केन्टिग मैनेजर है।

प्रश्न 19. सुधा की कम्पनी में क्या बनता है ?

उत्तर-बिस्कुट।

प्रश्न 20. सुधा का नियमित वेतन कितना है?

उत्तर-30,000 रुपए मासिक।

प्रश्न 21. सुधा का रोज़गार कैसा है-स्थायी या अस्थायी ?

उत्तर- स्थायी।

शहरी क्षेत्र में आजीविका के लघूत्तरात्मक प्रश्न

इस पोस्ट में आपको class 6 civics chapter 9 pdf class 6 chapter 9 civics question answer urban livelihood class 6 pdf class 6 civics chapter 9 extra questions and answers सामाजिक विज्ञान NCERT Class 6 Solution Chapter 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका class 6 social science chapter 9 question answer class 6 civics chapter 9 notes शहरी क्षेत्र में आजीविका के प्रश्न उत्तर Class 6 Social Science Civics Chapter 9 Urban Livelihoods Class 6 Social science Civics MCQs Chapter – 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top