Class 6th Social Science Civics Chapter 6 – गाँव का प्रशासन

Class 6th Social Science Civics Chapter 6 – गाँव का प्रशासन

NCERT Solutions Class 6 Social Science Civics Chapter 6 गाँव का प्रशासन – जो विद्यार्थी 6 में पढ़े रहे है वह सभी चाहते है की वह अच्छे अंको से पास हो .बहुत से विद्यार्थियों को Social Science Civics के प्रश्नों उत्तरों में दिक्कत आती है .जिससे वह अच्छे अंक नहीं ले पाते .इसलिए हम आपको हमारी साईट पर कक्षा 6 के सभी Chapter के प्रश्न उत्तरों को आसन भाषा में समझाया गए है .इसलिए जो विद्यार्थी Class 6 में पढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Class 6 Social Science Civics Chapter 6 (गाँव का प्रशासन) के बारे आसन भाषा में बतया गया है ,ताकि विद्यार्थी को आसानी से समझ आ जाए .इसलिए 6th के विद्यार्थी को इस Chapter को ध्यान से पढना चाहिए ,ताकि उसे एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त क्र सके .सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान राजनीतिकशास्त्र अध्याय 6 गाँव का प्रशासन नीचे दिए हुए है ।

कक्षा:6th Class
अध्याय:Chapter 6
नाम:गाँव का प्रशासन
भाषा:Hindi
पुस्तक:सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन

NCERT Solutions for Class 6 राजनीतिकशास्त्र (सामाजिक एवं राजनितिक जीवन) Chapter 6 गाँव का प्रशासन

अभ्यास के सभी प्रश्न

प्रश्न 1. पुलिस का क्या काम होता है ?

उत्तर- पुलिस के मुख्य काम निम्नलिखित हैं

(1) पुलिस अपने क्षेत्र में शान्ति और व्यवस्था बनाए रखती है।
(2) पुलिस लोगों की जान और उनके माल की रक्षा करती है।
(3) पुलिस अपराधियों के खिलाफ मामले दर्ज करती है।
(4) पुलिस अपने पास आने वाली शिकायतों की छानबीन करती है और अपराधियों को पकड़ती है।

प्रश्न 2. पटवारी के कोई दो काम बताइए।

उत्तर- पटवारी के दो काम निम्नलिखित हैं

(1) पटवारी जमीन को नापता है और उसका रिकॉर्ड रखता है।
(2) पटवारी किसानों से भूमि कर इकट्ठा करता है।

प्रश्न 3. तहसीलदार का क्या काम होता है ?

उत्तर- तहसीलदार के मुख्य काम निम्नलिखित हैं

(1) तहसीलदार पटवारी के काम का निरीक्षण करते हैं।
(2) तहसीलदार यह देखते हैं कि किसानों को अपने रिकॉर्ड की नकल आसानी से मिल जाए।
(3) तहसीलदार विद्यार्थियों को जरूरत पड़ने पर जाति प्रमाण-पत्र जारी करते हैं।
(4) तहसीलदार जमीन से जुड़े विवाद के मामले सुनते हैं।

प्रश्न 4. ‘एक बिटिया की चाह’ कविता में किस मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है ? क्या आपको यह मुद्दा महत्त्वपूर्ण लगता है ? क्यों ?

उत्तर- एक बिटिया की चाह’ कविता में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई है कि परिवार की सम्पत्ति; जैसे घर और जमीन पर बिटिया का अधिकार भी बेटों के समान होना चाहिए। यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि आमतौर पर बिटिया को शादी में दाज-दहेज देकर ससुराल को विदा कर दिया जाता है। यदि ससुराल वाले उसे त्याग देते हैं और पिता के घर की सम्पत्ति में उसका हिस्सा नहीं है तो उसके लिए जीवन-यापन एक गम्भीर समस्या बन जाएगा।

प्रश्न 5. पंचायती राज पाठ में आपने पंचायत के बारे में पढ़ा। पंचायत और पटवारी का काम एक-दूसरे से कैसे जुड़ा हुआ है ?

उत्तर- पंचायत गाँव के विकास के लिए योजनाएँ बनाती है और उन्हें क्रियान्वित करती है। पटवारी गाँव की जमीन के रिकॉर्ड की व्यवस्था करता है। यदि जमीन सम्बन्धी कोई विवाद पंचायत के सामने आता है तो उसे हल करने में पटवारी पंचायत की सहायता करता है।

प्रश्न 6. किसी पुलिस थाने जाइए और पता कीजिए कि यातायात नियन्त्रण, अपराध रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्या करती है, खासकर त्योहार या सार्वजनिक समारोहों के दौरान।

उत्तर- इन अवसरों के दौरान पुलिस के कार्य बढ़ जाते हैं। पुलिस के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का वर्णन निम्नलिखित है

(1) चौकों तथा मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की जाती है।
(2) असामाजिक तत्त्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है।
(3) यातायात नियन्त्रण और वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाती है।
(4) विभिन्न प्रवेश द्वारों पर लोगों की तलाशी ली जाती है।
(5) लोगों के हथियार; जैसे लाठी, भाला इत्यादि लेकर चलने पर रोक लगा दी जाती है।

प्रश्न 7. एक जिले में सभी पुलिस थानों का मुखिया कौन होता है ? पता करें।

उत्तर- जिले के सभी पुलिस थानों का मुखिया ‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक’ होता है।

प्रश्न 8. चर्चा कीजिए कि नए कानून के तहत महिलाओं को किस तरह फ़ायदा होगा ?

उत्तर- नए कानून ‘हिन्दू अधिनियम की धारा, 2005’ के अनुसार बेटों, बेटियों और उनकी माँ को जमीन में बराबर हिस्सा मिलता है। यह कानून सभी राज्यों तथा केन्द्र-शासित प्रदेशों में लागू होगा। इस कानून के लागू होने से महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा। बेटी जिसे शादी के बाद पिता के घर के लिए पराई मान लिया जाता था इस सोच में परिवर्तन आएगा।

प्रश्न 9. आपके पड़ोस में क्या कोई ऐसी औरत है जिसके नाम ज़मीन-जायदाद हो ? यदि हाँ, तो उसे यह सम्पत्ति कैसे प्राप्त हुई ?

उत्तर- हाँ, हमारे पड़ोस में हरदेई और सुनन्दा नाम की दो औरतों के नाम ज़मीन है। हरदेई के पति की मृत्यु के पश्चात् उसने अपने पति की वसीयत के अनुसार सारी जमीन अपने नाम करवा ली थी जबकि सुनन्दा को ज़मीन उसके पिता की जमीन में से हिस्से के रूप में प्राप्त हुई थी।

अति लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 1. मोहन का किसके साथ झगड़ा हुआ था ?

उत्तर. रघु के साथ।

प्रश्न 2. मोहन और रघु का झगड़ा क्यों हुआ था ?

उत्तर. रघु ने मोहन के खेत के कुछ भाग को अपने खेत में मिला लिया था।

प्रश्न 3. रघु द्वारा पीटे जाने के बाद मोहन कहाँ गया ?

उत्तर. पुलिस थाने।

प्रश्न 4. पुलिस थाने के क्षेत्र का क्या अर्थ है ?

उत्तर. वह क्षेत्र जो किसी पुलिस थाने के नियन्त्रण में रहता है।

प्रश्न 5. पुलिस थाने के मुखिया को क्या कहते हैं ?

उत्तर. थानेदार।

प्रश्न 6. अगर आपके घर में चोरी हो जाती है तो आप किस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएँगे ?

उत्तर. अपने क्षेत्र के थाने में।

प्रश्न 7. गाँव में भूमि का रिकॉर्ड कौन रखता है ?

उत्तर. पटवारी।

प्रश्न 8. पटवारी खेत नापने के लिए लोहे की एक लम्बी जंजीर का प्रयोग करते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर. जरीब।

प्रश्न 9. किसानों से भूमि कर कौन इकट्ठा करता है- पटवारी या थानेदार ?

उत्तर. पटवारी।

प्रश्न 10. जिले का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?

उत्तर. उपायुक्त या जिलाधीश।

प्रश्न 11. ज़िले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है ?

उत्तर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

प्रश्न 12. तहसील स्तर पर सबसे बड़ा राजस्व (भूमि सम्बन्धी) अधिकारी कौन होता है ?

उत्तर. तहसीलदार।

प्रश्न 13. जाति प्रमाण-पत्र कौन जारी करता है ?

उत्तर. तहसीलदार।

प्रश्न 14. भारत में गाँवों की संख्या कितनी है ?

उत्तर. 6 लाख से भी अधिक।

कक्षा 6 गाँव का प्रशासन के लघूत्तरात्मक प्रश्न

इस पोस्ट में आपको rural administration class 6 notes pdf download class 6 civics chapter 6 extra questions and answers rural administration class 6 question answer NCERT Class 6 Solution Chapter 6 गाँव का प्रशासन Questions and Answers एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 नागरिक शास्त्र अध्याय 6 गाँव का प्रशासन कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान पाठ 6 गाँव का प्रशासन के प्रश्न उत्तर गाँव का प्रशासन कक्षा 6 प्रश्न उत्तर class 6 civics chapter 6 short questions and answers Class 6 Civics Chapter 6 Notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top