NCERT Solutions Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 4 – राम का वन-गमन
NCERT Solutions Class 6 Hindi Chapter 4 राम का वन-गमन – जो विद्यार्थी 6 में पढ़े रहे है वह सभी चाहते है की वह अच्छे अंको से पास हो .बहुत से विद्यार्थियों को Hindi के प्रश्नों उत्तरों में दिक्कत आती है .जिससे वह अच्छे अंक नहीं ले पाते .इसलिए हम आपको हमारी साईट पर कक्षा 6 Hindi के सभी Chapter के प्रश्न उत्तरों को आसन भाषा में समझाया गए है .इसलिए जो विद्यार्थी Class 6 में पढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Class 6 Bal Ram Katha Chapter 4 (राम का वन-गमन) के बारे आसन भाषा में बतया गया है ,ताकि विद्यार्थी को आसानी से समझ आ जाए .इसलिए 6th के विद्यार्थी को इस Chapter को ध्यान से पढना चाहिए ,ताकि उसे एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सके . इसलिए नीचे आपको एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी बाल रामकथा अध्याय 4 राम का वन-गमन दिया गया है।
Class | 6 |
Subject | Hindi |
Book | बाल रामकथा |
Chapter Number | 4 |
Chapter Name | राम का वन-गमन |
NCERT Solutions For Class 6 हिंदी (बाल रामकथा) Chapter 4 राम का वन-गमन
अभ्यास एवं अन्य परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर
उत्तर- राम और लक्ष्मण ने महाराज दशरथ द्वारा दिए गए निर्णय को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया क्योंकि वे पितृभक्त थे। उन्होंने अपने माता-पिता से ऐसे संस्कार पाए थे कि उनकी आज्ञा से बढ़कर कोई अन्य धर्म नहीं है। वे वृद्धावस्था में अपने पिता को कोई कष्ट नहीं पहुँचाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपने पिता के निर्णय को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
उत्तर- कैकेयी ने सुमंत्र से कहा, “मंत्रिवर! चिंता की कोई बात नहीं है। महाराज राज्याभिषेक के उत्साह में सारी रात जागे हैं। वे बाहर निकलने से पूर्व राम से बात करना चाहते हैं।”
उत्तर- कैकेयी ने राम से कहा कि देवासुर संग्राम में महाराज दशरथ ने मुझे दो वरदान दिए थे। मैंने कल रात वही दोनों वर माँगे, जिससे वे पीछे हट रहे हैं। यह बात शास्त्र के विपरीत है। रघुकुल की नीति के विरुद्ध है। कैकेयी ने आगे कहा कि मेरी इच्छा है कि भरत का राज्याभिषेक हो और तुम चौदह वर्ष वन में रहो। महाराज यही बात तुमसे नहीं कह पा रहे हैं।
उत्तर- कैकेयी की बात सुनकर राम संयत रहे। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “पिता का वचन अवश्य ही पूरा होगा। भरत को राजगद्दी दी जाएगी। मैं आज ही वन चला जाऊँगा।” ।
उत्तर- राम ने रानी कौशल्या से कहा, “यह राजाज्ञा नहीं, पिता की आज्ञा है। उनकी आज्ञा का उल्लंघन मेरी शक्ति से परे है। हे माता! आप मुझे वन में जाने के लिए आशीर्वाद दें।”
उत्तर- राम, सीता तथा लक्ष्मण को श्रृंगवेरपुर तक छोड़ने के लिए महाराज दशरथ के महामंत्री सुमंत्र गए थे। वे तीनों को रथ पर बिठाकर शृंगवेरपुर तक छोड़कर आए थे।
राम का वन-गमन के बहुविकल्पीय प्रश्न
(A) राम के आने की
(B) भरत के आने की
(C) शुभ घड़ी की
(D) दशरथ के आने की
उत्तर – शुभ घड़ी की
(A) गुरु वशिष्ठ
(C) ऋष्यशृंग
(B) विश्वामित्र
(D) सुमंत्र
उत्तर – सुमंत्र
(A) सुमंत्र को
(B) शत्रुघ्न को
(C) राम को
(D) भरत को
उत्तर – सुमंत्र को
(A) राम को
(B) दशरथ को
(C) कैकेयी को .
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – दशरथ को
(A) राम से
(B) गुरु वशिष्ठ से
(C) कौशल्या से
(D) भरत से
उत्तर – राम से
(A) सुमंत्र को .
(B), भरत को …
(C) राम को
(D) सीता को
उत्तर – राम को
(A) कैकेयी
(B) सुमंत्र
(C) राम
(D) दशरथ .
उत्तर – दशरथ .
(A) विश्वामित्र ने
(B) वशिष्ठ ने
(C) दशरथ ने
(D ऋष्यशृंग ने
उत्तर – दशरथ ने
(A) राजभवन में
(B) कौशल्या. के पास
(C) मंत्रिपरिषद् में
(D) गुरु वशिष्ठ के पास
उत्तर – कौशल्या. के पास
(A) बाहुबल से राज्य जीतने को
(B) राज्याभिषेक न करने को
(C) वन में न जाने को
(D) उपर्युक्त सभी को
उत्तर – बाहुबल से राज्य जीतने को
(A) सुमंत्र
(B) वशिष्ठ
(C) भरत
(D) शत्रुघ्न
उत्तर – सुमंत्र
(A). चित्रकूट
(B) पंचवटी
(C) शृंगवेरपुर
(D) नंदीग्राम
उत्तर – शृंगवेरपुर
(A). निषादराज ने
(B) सुग्रीव ने
(C) विभीषण ने
(D) हनुमान ने
उत्तर – निषादराज ने
(A) चौथे दिन
(B) छठे दिन
(C) पाँचवें दिन
(D) दसवें दिन
उत्तर – छठे दिन
(A) राम को .
(B) लक्ष्मण को
(C) भरत को
(D) सीता को
उत्तर – भरत को
इस पोस्ट में हमने आपको Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 4 – Ram Ka Van-Gaman राम का वन गमन प्रश्न उत्तर Class 6 Bal Ram Katha Chapter 4 question answer Bal Ram Katha Chapter 4 summary Bal Ram Katha Class 6 Chapter 4 PDF download Ram Ka Van-Gaman राम वन गमन इन हिंदी Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 4 Ram ka Van Gaman Notes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.