NCERT Solutions For Class 6 Hindi Chapter 3 – दो वरदान
NCERT Solutions Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3 दो वरदान – छठी कक्षा के विद्यार्थियों जो अपनी क्लास में सबसे अच्छे अंक पाना चाहता है उसके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 6th बाल रामकथा हिंदी अध्याय 3 (दो वरदान) का सलूशन दिया गया है. यह सलूशन एक सरल भाषा में दिया गया है ताकि विद्यार्थी को इसके प्रश्न उत्तर आसानी से समझ में आ जाएँ . इस NCERT Solutions For Class 6th Bal Ram Katha Hindi Chapter 3 Do Vardan की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए नीचे आपकोएनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी अध्याय 3 दो वरदान दिया गया है।
Class | 6 |
Subject | Hindi |
Book | बाल रामकथा |
Chapter Number | 3 |
Chapter Name | दो वरदान |
NCERT Solutions For Class 6 हिंदी (बाल रामकथा) Chapter 3 दो वरदान
अभ्यास एवं अन्य परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर
उत्तर- दिया हुआ वचन निभाना हमेशा संभव नहीं होता। मनुष्य कभी-कभी परिस्थितिवश वचन निभाने में विवश हो जाता है। वह भाई-बहनों एवं पत्नी को दिया हुआ वचन पूरा नहीं कर पाता। उदाहरण के तौर पर मैंने अपनी पुत्री को वचन दिया था कि यदि वह 10वीं में 90% अंक लाएगी तो मैं उसे गाड़ी खरीद दूंगा। जिस समय मैंने वचन दिया था, उस समय मेरी आर्थिक स्थिति ठीक थी। मेरे कारोबार में अचानक इतना घाटा आया कि दो समय की दाल-रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया। मेरी पुत्री ने 92% अंक प्राप्त किए, परंतु मैं उसे गाड़ी नहीं दिला पाया। वह भी इस बात को समझती है। इस प्रकार मैं अपनी पुत्री को दिया हुआ अपना वचन पूरा नहीं कर सका।
उत्तर- मंथरा का कैकेयी को इस प्रकार समझाना कि राम को युवराज बनाना उसके बेटे के हक में नहीं है।
- मंथरा –अरी रानी उठो! यह समय सोने का नहीं होश में आओ। विपत्ति का पहाड़ टूटने वाला है। जागो।
- कैकेयी –क्या हुआ? क्या बात है? तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो? कुशल मंगल तो है?
- मंथरा –कैसा कुशल मंगल! तुम्हारे सुखों का अंत होने वाला है। कल राम का राज्याभिषेक होने वाला है।
- कैकेयी –यह तो खुशी की बात है।
- मंथरा –तुम्हारी मति मारी गई है। तुम राजा दशरथ के षड्यंत्र को नहीं समझती। तुम्हारे अधिकार छीने जाने वाले हैं।
- कैकेयी –यह कैसी उलटी बात है। वह मेरा ज्येष्ठ पुत्र है। राम तो युवराज के पद के योग्य है। राज तो बड़े बेटे को ही मिलता है।
- मंथरा –रानी इसे रोकें, यह तुम्हारे हित में नहीं है। राम अगर राजा बन गया तो तुम कौशल्या की दासी बन जाओगी। भरत राम के दास हो जाएँगे।
- कैकेयी –तो क्या ऐसा हो जाएगा? मैं क्या करूं?
- मंथरा –तुम्हें याद है, तुम राजा दशरथ को अपने वचनों की याद दिलाकर भरत के लिए राज्याभिषेक और राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास माँग लो।
- कैकेयी –परंतु इतना बड़ा काम मैं कैसे करूंगी।
- मंथरा –तुम मैले कपड़े पहनकर कोप भवन चली जाओ। राजा दशरथ आएँ तो उन्हें पहले अपने मन की बात मत कहना। जब वे तुम्हें मनाने लगें तो अपने दोनों वचनों को माँग लेना।
उत्तर- दशरथ के मन में अब केवल राम के राज्याभिषेक की इच्छा शेष थी। वे उन्हें युवराज बनाना चाहते थे।
उत्तर- महाराज दशरथ ने राम के राज्याभिषेक के संबंध में कहा, ‘मैंने लंबे समय तक राज-काज चलाया। वृद्धावस्था के कारण मेरे अंग शिथिल हो गए हैं। मैं चाहता हूँ कि राज्य का कार्यभार राम को सौंप दूँ। अगर आप सभी सहमत हों तो राम को युवराज का पद दे दिया जाए। यदि आप लोगों की राय इससे भिन्न हो तो मैं इस पर विचार कर सकता हूँ।’ ।
उत्तर- दशरथ ने राम से कहा, ‘जनता ने तुम्हें अपना राजा चुना है। तुम राजधर्म का पालन करना। कुल की मर्यादा की रक्षा करना अब तुम्हारे हाथ में है।’
उत्तर- कैकेयी को राज्याभिषेक के विरुद्ध उनकी अपनी दासी मंथरा ने भड़काया।
उत्तर- कैकेयी ने राजा दशरथ से भरत के लिए राजगद्दी तथा राम के लिए चौदह वर्ष का वनवास माँगा।
दो वरदान के बहुविकल्पीय प्रश्न
(A) राम के विवाह की
(B) राम के वन गमन की
(C) राम के अभिषेक की
(D) भरत के अभिषेक की
उत्तर – राम के अभिषेक की
(A) राम-भरत
(B) भरत-शत्रुघ्न
(C) राम-लक्ष्मण
(D) भरत-लक्ष्मण .
उत्तर – भरत-शत्रुघ्न
(A) कैकेयी से
(B) भरत से –
(C) सुमित्रा से
(D) मंथरा से
उत्तर – मंथरा से
(A) दशरथ की
(B) भरत की
(C) कैकेयी की
(D) राम की
उत्तर – कैकेयी की
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
उत्तर – दो
(A) रनिवास में
(B) कोपभवन में .
(C) अपने महल में
(D) क्रोध घर में
उत्तर – कोपभवन में .
(A) युद्ध भूमि में ।
(B) कोपभवन में
(C) केकयराज के घर
(D) राजदरबार में
उत्तर – युद्ध भूमि में ।
(A) राजा का
(B) राजधर्म का
(C) रघुकुल का
(D) राजकर्म का
उत्तर – रघुकुल का
(A) भाग जाने को
(B) कोपभवन में न जाने को
(C) आत्महत्या करने को
(D) कोपभवन में ही रहने को
उत्तर – आत्महत्या करने को
(A) 12
(B) 14
(C) 13
(D) 15
उत्तर – 14
इस पोस्ट में हमने आपको Do Vardaan Chapter 3 Class 6 Question Answer Bal Ram Katha Class 6 Chapter 3 Do Vardan Full Explanation दो वरदान के प्रश्न उत्तर Do Vardan Class 6 Question answer दो वरदान प्रश्न उत्तर Do vardan Class 6 PDF Class 6 Hindi बाल रामकथा पाठ 3:दो वरदान.बल राम कथा के प्रश्न उत्तर Do vardan Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3 Do Vardaan से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.