संस्कृति तथा समाजीकरण अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1. शब्द संस्कृति का अर्थ बताएं ।
उत्तर. साधारण शब्दों में रहने के ढंग, फिलास्फी, भावनाएं, विचार, मशीनें इत्यादि सभी भौतिक एवं अभौतिक वस्तुएं हैं तथा यह ही संस्कृति हैं । यह सभी वस्तुएं समूह के द्वारा उत्पन्न की जाती हैं तथा प्रयोग की जाती हैं। इस प्रका संस्कृति ऐसी वस्तु है जिस पर हम विचार कर सकते हैं, कार्य कर सकते हैं तथा अपने पास रख सकते हैं।
प्रश्न 2. संस्कृति के मुख्य तत्त्व बताएं ।
उत्तर. (i) प्रथाएं, विश्वास, परम्पराएं, ज्ञान, संस्कार, विचार इत्यादि संस्कृति के मुख्य तत्त्व हैं।
(ii) भाषा तथा उपकरण निर्मित करने के ढंग भी संस्कृति के मुख्य तत्त्व हैं।
(iii) समाज के सदस्यों की आदतें तथा क्षमताएं भी संस्कृति के मुख्य तत्त्व हैं।
प्रश्न 3. संस्कृति के कितने तथा कौन-से प्रकार होते हैं ?
उत्तर. संस्कृति के दो प्रकार होते हैं-
(i) भौतिक संस्कृति — वह वस्तुएं जिन्हें हम देख सकते हैं तथा स्पर्श कर सकते हैं जैसे कि कार, मेज़, कुर्सी, पेन, किताब, मशीनें इत्यादि ।
(ii) अभौतिक संस्कृति – संस्कृति का वह भाग जिसे हम देख नहीं सकते जैसे कि विचार, आदर्श, परम्पराएं, आदतें इत्यादि ।
प्रश्न 4. भौतिक संस्कृति का अर्थ बताएं ।
उत्तर. भौतिक संस्कृति अप्राकृतिक संस्कृति होती है। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि व्यक्ति द्वारा बनाई गई सभी वस्तुओं को इसमें शामिल कर लिया जाता है। भौतिक संस्कृति इसलिए मूर्त वस्तुओं से सम्बन्ध रखती है क्योंकि इस संस्कृति में पाई जाने वाली सभी वस्तुओं को हम देख सकते हैं, स्पर्श कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मशीनें, हथियार, यातायात के साधन, बर्तन, पुस्तकें, जहाज, कारें इत्यादि ।
प्रश्न 5. अभौतिक संस्कृति का अर्थ बताएं ।
उत्तर. अभौतिक संस्कृति की मुख्य विशेषता यह होती है कि यह अमूर्त होती है । अमूर्त का अर्थ है वह वस्तुएं जिनको न हम पकड़ सकते हैं, न स्पर्श कर सकते हैं तथा न देख सकते हैं । इनको हम केवल महसूस कर सकते हैं। उदाहरण के लिए धर्म, परम्पराएं, संस्कार, रीति-रिवाज, कला, साहित्य, संगीत, परिमाप, आदर्श, कीमतें इत्यादि।
प्रश्न 6. सभ्यता का अर्थ बताएं ।
उत्तर. जो भौतिक तथा उपयोगी वस्तुएं या हथियारों के संगठन, जिनकी सहायता से मनुष्य ने प्राकृतिक तथा अप्राकृतिक वातावरण के ऊपर विजय प्राप्त की है तथा उस पर नियन्त्रण किया है, को सभ्यता कहते हैं ।
प्रश्न 7. पर संस्कृति ग्रहण का अर्थ बताएं ।
उत्तर. पर संस्कृति ग्रहण एक प्रक्रिया है जिसमें दो संस्कृतियों के लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में आते हैं तथा वह एक-दूसरे के सभी नहीं तो बहुत सारे तत्त्वों को ग्रहण करते हैं । इस तत्त्व को ग्रहण करने की प्रक्रिया के साथ दोनों
संस्कृतियों में एक-दूसरे के प्रभावों के अधीन काफ़ी परिवर्तन आ जाता है ।
प्रश्न 8. संस्कृति के संज्ञानात्मक आयाम का अर्थ बताएं ।
उत्तर. संस्कृति के संज्ञानात्मक आयाम का सन्दर्भ हमारे द्वारा देखे अथवा सुने गए को व्यवहार में लाकर उसे अर्थ प्रदान करने की प्रक्रिया के सीखने से है। इस प्रकार संस्कृति के संज्ञानात्मक आयाम में हम कला, धर्म, अन्धविश्वास, विचार, वैज्ञानिक तथ्य इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं ।
प्रश्न 9. संस्कृति के प्रतिमानात्मक आयाम का क्या अर्थ है ?
उत्तर. संस्कृति के प्रतिमानात्मक आयाम का सम्बन्ध आचरण के नियमों से है । इसमें लोकरीतियां, लोकाचार, प्रथाएं, परिपाटियां तथा कानून शामिल हैं। यह मूल्य अथवा नियम ही है जो विभिन्न सन्दर्भों में सामाजिक व्यवहार को
दिशा निर्देश देते हैं ।
प्रश्न 10. संस्कृति के भौतिक आयाम का अर्थ बताएं ।
उत्तर. संस्कृति के भौतिक आयाम में भौतिक साधनों के प्रयोग से सम्भव कोई भी क्रियाकलाप शामिल है। भौतिक पदार्थों में उपकरण या यंत्र भी शामिल हैं। भौतिक पक्ष औज़ारों, तकनीकों, यन्त्रों, भवनों तथा यातायात के साधनों के साथ-साथ उत्पादन तथा सम्प्रेषण के उपकरणों से संदर्भित है ।
प्रश्न 11. समाजीकरण का अर्थ बताएं ।
उत्तर. समाजीकरण की प्रक्रिया सीखने की वह प्रक्रिया है जिसमें बच्चा समाज में रहने के सभी नियम, परिमाप, व्यवहार करने के ढंग सीखता है। हैरी एम० जानसन के अनुसार, “समाजीकरण सीखने की उस प्रक्रिया को कहते हैं
जो सीखने वाले को सामाजिक भूमिकाओं को निभाने के योग्य बनाती है । ”
प्रश्न 12. समाजीकरण के कुछ अभिकरणों के नाम बताएं।
उत्तर. व्यक्ति का समाजीकरण एक अथवा दो अभिकरण नहीं बल्कि कई अभिकरण करते हैं, जैसे कि-
(i) परिवार
(ii) खेल समूह
(iii) पड़ोस
(iv) भाषा
(v) विद्यालय
(vi) सामाजिक संस्थाएं
(vii) आवश्यकताएं
प्रश्न 13. व्यक्तित्व का अर्थ बताएं ।
उत्तर. व्यक्तित्व एक धारणा है जिसमें हम व्यक्तित्व को बनाने वाले जैविक तत्त्वों, संस्कृति, वातावरण इत्यादि शामिल करते हैं। जब व्यक्ति में इन चीज़ों का निर्माण होता है तो उसे व्यक्तित्व का नाम दिया जाता है।
प्रश्न 14. व्यक्ति में समाज के प्रति अलगाव कब आता है ?
उत्तर. कई बार ऐसा होता है कि माता-पिता का व्यवहार बच्चे के प्रति कठोर होता है या माता-पिता में अलगाव के कारण बच्चे को माता-पिता का प्यार नहीं मिल पाता। इस वजह से उसमें कठोरता आ जाती है । इस कठोरता के कारण व्यक्ति में समाज के लिए असहयोग की भावना आ जाती है तथा उसका समाज के साथ अलगाव तथा उसके व्यक्तित्व में विलगाव पैदा हो जाता है ।
प्रश्न 15. आधारभूत व्यक्तित्व क्या होता है ?
उत्तर. जब एक ही समाज के अलग-अलग सदस्यों का व्यक्तित्व एक जैसा हो तो उसे आधारभूत व्यक्तित्व का जाता है। इसका अर्थ यह है कि जब एक समाज के अलग-अलग सदस्यों के बीच एक ही प्रकार के तत्त्व पाए जाते हों जैसे रहने-सहने, खाने-पीने, तरीके, भाषा इत्यादि तो इन सदस्यों का व्यक्तित्व एक जैसा हो जाता है। इस प्रकार के व्यक्तित्व को आधारभूत व्यक्तित्व कहते हैं ।
इस पोस्ट में Class 11 Sociology Chapter 4 संस्कृति तथा समाजीकरण Notes In Hindi Class 11 samajshastra note Chapters 4. sanskrti tatha samaajeekaran sociology, class 11 chapter 4 questions and answers class 11 sociology chapter 4 notes culture and socialisation class 11 notes sociology chapter 4 class 11 pdf संस्कृति तथा समाजीकरण के प्रश्न उत्तर culture and socialisation class 11 questions and answers संस्कृति तथा समाजीकरण नोट्स से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.