समाजशास्त्र एवं समाज के अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
उत्तर. साधारण शब्दों में, व्यक्तियों के समूह को समाज कहते हैं परन्तु समाजशास्त्र में सामाजिक सम्बन्धों के जाल को समाज कहते हैं। इसका अर्थ है कि सामाजिक सम्बन्ध समाज के प्रमुख आधार हैं तथा इनसे ही समाज निर्मित
होता है।
उत्तर. व्यक्तियों का एक ऐसा संगठन जो किन्हीं सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बनाया गया हो, उसे एक समाज का नाम दिया जाता है।
उत्तर. वह समाज जो आकार में छोटे हैं, सम्बन्ध जटिल नहीं बल्कि सरल होते हैं, राजनीतिक संगठन बहुत सरल प्रकार का होता है तथा जहां धर्म का बहुत अधिक महत्त्व होता है उसे सरल समाज कहा जाता है।
उत्तर. वह समाज जो आकार में बड़े होते हैं, जहां सम्बन्ध सरल नहीं बल्कि जटिल होते हैं, जहां हरेक क्षेत्र में
श्रम विभाजन होता है तथा जहां धर्म का महत्त्व काफी कम होता है उन्हें मिश्रित समाज कहते हैं। 1
उत्तर. अगस्त कोंत (Auguste Comte) को समाजशास्त्र का पिता माना जाता है जिन्होंने इसे सामाजिक भौतिकी का नाम दिया था ।
उत्तर. फ्रांसीसी विद्वान् अगस्त कोंत को समाजशास्त्र का पिता माना जाता है। उनकी एक पुस्तक Positive Philosophy 1830-1842 के दौरान 6 भागों में छपी थी। इन्हीं में ही उन्होंने पहली बार 1839 में समाजशास्त्र शब्द का प्रयोग किया तथा समाज के अध्ययन के लिए प्रयुक्त होने वाले विज्ञान को यह नाम दिया।
उत्तर. अगस्त कोंत, दुर्खीम, रूसो फ्रांस के प्रमुख समाजशास्त्री हैं। स्पैंसर, जिंसबर्ग, जॉन मिल इत्यादि ब्रिटेन के प्रमुख समाजशास्त्री हैं। टालक्ट पारसंज, सोरोकिन, मैकाइवर इत्यादि अमेरिका के प्रमुख समाजशास्त्री हैं।
उत्तर. (i) मनुष्य में बोलने, सोचने-समझने, खड़े होने, हाथों का प्रयोग करने की अद्भुत शक्ति है परन्तु पशुओं के पास बोलने, सोचने-समझने की शक्ति नहीं होती है ।
(ii) मनुष्यों के पास अपनी एक संस्कृति होती है जिसे हज़ारों वर्षों के ज्ञान के परिणामस्वरूप बनाया गया है परन्तु
पशुओं के पास कोई संस्कृति नहीं होती है ।
उत्तर. एफ० टॉनीज़ के अनुसार, ,” जैमिन शैफ्ट एक समुदाय है जिसके सदस्य एक-दूसरे के साथ सहयोग करते हुए रहते हैं तथा अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इस समुदाय के जीवन में स्थायी रूप तथा प्राथमिक सम्बन्ध पाए जाते हैं ।” उदाहरण के लिए ग्रामीण समुदाय ।
उत्तर. टॉनीज़ के अनुसार गैसिल शैफ्ट एक नया सामाजिक प्रकरण है जो औपचारिक तथा अल्पकालिक है। यह और कुछ नहीं बल्कि समाज में लोगों का जीवन है। इसके सदस्यों के बीच द्वितीयक सम्बन्ध पाए जाते हैं।
उत्तर. उपागम एक ऐसा तरीका है जिसमें व्यक्ति समाज में घट रही घटनाओं तथा तथ्यों को विशिष्ट ढंग से देखना शुरू कर देता है। जब विद्वान् किसी विशेष वस्तु का किसी विशिष्ट ढंग से अध्ययन शुरू करते हैं तो कोई उपागम हमारे सामने आता है।
उत्तर. भारत में समाजशास्त्र विभाग 1919 ई० में बम्बई विश्वविद्यालय में शुरू हुआ था जिसे प्रो० पैट्रिक गिड्डस ने शुरू करवाया था।
उत्तर. समाजशास्त्र एक नया विज्ञान है जिसकी उत्पत्ति को अधिक समय नहीं हुआ है। इसमें प्रतिदिन कुछ न कुछ
नया जुड़ता ही रहता । इस कारण ही इसे प्रगतिशील विज्ञान कहा जाता है।
उत्तर. समाज में पाए जाने वाले सामाजिक सम्बन्धों के क्रमबद्ध तथा व्यवस्थित अध्ययन करने वाले विज्ञान को समाजशास्त्र कहा जाता है।
उत्तर. प्राकृतिक विज्ञान वह शास्त्र होते हैं जो जैविक घटनाओं तथा प्राकृतिक घटनाओं से सम्बन्धित होते हैं। जैसे कि रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र इत्यादि ।
उत्तर. सामाजिक विज्ञान वह विज्ञान होते हैं जो मनुष्यों के समाज से सम्बन्धित घटनाओं, प्रक्रियाओं, विधियों
इत्यादि से सम्बन्धित हों जैसे कि अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, मानवविज्ञान इत्यादि ।
उत्तर. इतिहास आदि काल से लेकर आज तक मनुष्यों के समाज की प्रमुख घटनाओं की सूची तैयार करता है तथा उन्हें कालक्रम के आधार पर संशोधित करके मानवीय जीवन की एक कहानी प्रस्तुत करता है ।
उत्तर. डॉ० मार्शल के अनुसार, “अर्थशास्त्र एक ओर तो सम्पत्ति का अध्ययन करता है तथा दूसरी ओर इससे भी महत्त्वपूर्ण दिशा में मनुष्य के अध्ययन का एक अंश है। ”
उत्तर. राजनीति शास्त्र वह शास्त्र है जिसमें राज्य की उत्पत्ति, विकास, राज्य का संगठन, सरकार के शासन के प्रबन्ध की व्यवस्था तथा इसके साथ सम्बन्धित संस्थाओं तथा उनके कार्यों का अध्ययन किया जाता है।
उत्तर. बार्न्स ने समाजशास्त्र तथा और सामाजिक विज्ञानों के सन्दर्भ में कहा था कि, “समाजशास्त्र न तो दूसरे सामाजिक विज्ञानों की रखैल है तथा न ही दासी बल्कि उनकी बहन है।”
उत्तर. समाजशास्त्र अमूर्त विज्ञान है क्योंकि यह सामाजिक प्रक्रियाओं, सम्बन्धों इत्यादि का अध्ययन करता है जबकि इतिहास मूर्त विज्ञान है क्योंकि घटनाएं सामाजिक प्रक्रियाओं, सम्बन्धों इत्यादि के कारण होती हैं।
उत्तर. समाजशास्त्र समाज के अलग-अलग हिस्सों का वर्णन करता है जबकि अर्थशास्त्र केवल समाज के आर्थिक हिस्से का वर्णन करता है । समाजशास्त्र की इकाई दो अथवा अधिक व्यक्ति होते हैं जबकि अर्थशास्त्र की इकाई मनुष्य तथा उसका आर्थिक पक्ष है।
उत्तर. राजनीति शास्त्र आदर्शवादी होता है क्योंकि इसका सम्बन्ध इस बात से होता है कि राज्य का स्वरूप किस प्रकार का होना चाहिए जबकि समाजशास्त्र एक सकारात्मक शास्त्र है क्योंकि यह सामाजिक सम्बन्धों व उनके स्वरूपों का अध्ययन करता है।
इस पोस्ट में Sociology Class 11 Chapter 1 questions and answers समाजशास्त्र एवं समाज के प्रश्न उत्तर समाजशास्त्र 11 वीं कक्षा नोट्स Samajshastra Class 11 Chapter 1 question answer sociology and society class 11 notes sociology class 11 chapter 1 notes pdf Class 11 Sociology Chapter 1 in Hindi I समाजशास्त्र एवं समाज ,समाजशास्त्र कक्षा 11 अध्याय 1 प्रश्न और उत्तर कक्षा 11 समाजशास्त्र अध्याय 1 हिंदी में नोट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.