Class 11 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Class 11 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

कक्षा 11 इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी – कक्षा 11 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप 11th Economics से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में class 11 economics question paper 2019, 11 वीं अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर, 11th इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी 11th की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

1.किसी विकासशील देश में वें स्व-नियोजित लोग जो लघु श्रम-प्रधान कार्य में लगे हैं , निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक (सेक्टर) से सम्बंधित होते हैं?
(a)अनौपचारिक क्षेत्रक
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c)द्वितीयक क्षेत्रक
(d) तृतीयक क्षेत्रक

Answer
प्राथमिक क्षेत्रक
2.भारत के विदेश व्यापार में मदों की सारणीबद्ध सूची से तात्पर्य है :
(a) निजी (प्राइवेट) एजेंसियों द्वारा आयात की जाने वाली मदें
(b) उन मदों की सूची जिनके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
(c) उन मदों की सूची जिन्हें शुल्क में छूट दी जाएगी
(d) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

Answer
केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें
3.विदेश में वस्तुएँ घरेलू विक्रय दाम से कम दाम पर बेचने को कहते हैं
(a) कूटनीति
(b) भेदभाव
(c) पाटना (डंपिंग)
(d) दोहरे दाम

Answer
पाटना (डंपिंग)
4.खुले बाजार के संचालन क्या संकेत करते हैं?
(a) अनुसूचित बैंकों द्वारा उद्योग तथा व्यापार के लिए उधार लेना
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
(c) जमा-राशि का संग्रहण
(d) अनुसूचित बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेना

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
5.मिश्रित अर्थव्यवस्था उस आर्थिक प्रणाली का सन्दर्भ सूचक है जिसमें –
(a) अर्थव्यवस्था, विदेशी सहयोग द्वारा कार्य करती है।
(b) केवल निजी क्षेत्र, सरकारी नियंत्रण के अन्तर्गत कार्य करता है।
(c) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं।
(d) किसी प्रकार का विदेशी निवेश, अनुमत नहीं होता।

Answer
सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं।
6.निम्नलिखित में से किनको संवैधानिक स्थिति प्राप्त है?
(a) वित्त आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(c) चुनाव आयोग
(d) योजना आयोग
(a)A,C
(b) A, B
(c) B, D
(d) B,C

Answer
A,C
7.’संरक्षण’ से तात्पर्य है
(a) आयात व्यापार पर लगाई गई रोक
(b) घरेलु उद्योगों का संरक्षण
(c) दो देशों के बीच माल और सेवाओं के मुक्त विनिमय का न होना
(d) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
8.बैंक दर ब्याज की वह दर है—
(a) जिस पर जनता वाणिज्यिक बैंकों से ऋण लेती है
(b) जिस पर जनता भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेती है
(c) जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेते हैं
(d) जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से ऋण लेते हैं

Answer
जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेते हैं
9.वैयक्तिक आय किसके समतुल्य है?
(a) पारिवारिक क्षेत्र (सेक्टर) की आय।
(b) वह निजी आय, जिसमें से कंपनी क्षेत्र की बचत घटा देने के बाद कंपनी कर भी घटा दिया हो।
(c) प्रयोज्य निजी आय में प्रत्यक्ष कर जोड़ने के बाद उसमें फुटकर सरकारी प्राप्तियां भी जोड़ दी गई हों।
(d) उपरोक्त सभी

Answer
प्रयोज्य निजी आय में प्रत्यक्ष कर जोड़ने के बाद उसमें फुटकर सरकारी प्राप्तियां भी जोड़ दी गई हों।
10.कौन-सा शब्द बैंकिंग से सम्बन्धित नहीं है?
(a) सी.आर.आर.
(b) एन.ई.ई.आर.
(c) एस.एल.आर.
(d) सावधि जमा

Answer
एन.ई.ई.आर.
11.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में संयुक्त क्षेत्र उद्यम का उदाहरण है?
(a) मारुति उद्योग लिमिटेड
(b) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
(c) हिन्दुस्तान एन्टीबायोटिक्स लि.
(d) भारत एल्युमिनियम लि.

Answer
मारुति उद्योग लिमिटेड
12.भारत का आर्थिक सर्वेक्षण’ प्रति वर्ष इनके द्वारा प्रकाशित किया जाता
(a) वाणिज्य मंत्रालय
(b) सी.एस.ओ.
(c) वित्त मंत्रालय
(d) आर्थिक मामलों (कार्य) का मंत्रालय

Answer
वित्त मंत्रालय
13.स्टॉक बाजार के संदर्भ में IPO का अर्थ है :
(a) इम्मीजिएट पेमेंट ऑर्डर
(b) इंटर्नल पॉलिसी ऑब्लिगेशन
(c) इनिशियल पब्लिक ऑफर
(d) इंटरनेशनल पेमेंट ऑब्लिगेशन

Answer
इनिशियल पब्लिक ऑफर
14.राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की जाती है?
(a) निजी सचिव की सेवाएँ
(b) गृहिणी की सेवाएँ
(c) कार चालक की सेवाएँ
(d) पर्यटक गाइड की सेवाएँ

Answer
पर्यटक गाइड की सेवाएँ
15.जी.डी.पी. सूचकांक के क्षेत्रवार वितरण से किस का मापन किया जा सकता है ?
(a) देश का कृषि संबंधी विकास
(b) देश का आर्थिक विकास
(c) देश का सामाजिक विकास
(d) देश का सामाजिक तथा आर्थिक विकास

Answer
देश का आर्थिक विकास
16.विश्व बैंक के अनुसार कृषि प्रयोजनों के लिए भारत का अनुमानित भूमि उपयोग प्रतिशत वर्ष 2015 में लगभग क्या था?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d)45%

Answer
60%
17.भारत के पूँजी बाजार में श्रेष्ठ बाजार का सन्दर्भ क्या है?
(a) दीर्घावधि निजी प्रतिभूतियाँ
(b) विद्यमान प्रतिभूतियों का व्यापार करने वाला बाजार
(c) निगम प्रतिभूतियों का बाजार
(d) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार

Answer
विद्यमान प्रतिभूतियों का व्यापार करने वाला बाजार
18.एच.डी.आई.किन तीन क्षेत्रों में विकास का मापक है?
(a) स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी
(b) खाद्य सुरक्षा, रोजगार, आमदनी
(c) कृषि, उद्योग, सेवाएँ
(d) उँचाई, भार, रंग

Answer
स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी
19.रुपए की दृष्टि से निम्नलिखित में से किस मुद्रा का मूल्य सबसे अधिक है ?
(a) पाउंड
(b) डालर
(c) यूरो
(d) साउदी रियाल

Answer
पाउंड
20.भारतीय मुद्रा का नया प्रतीक-चिह्न किसने डिजाइन किया था?
(a) संतोष कुमार
(b) वाई.वी.रेड्डी
(c) उदय कुमार
(d) डॉ.रंगराजन

Answer
उदय कुमार
21.एक देश की आर्थिक स्वतंत्रता की गणना करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) विधि-शासन, नियामक क्षमता, बाजार का खुलापन, सरकार का आकार
(b) सकल घरेलू उत्पाद, नियामक क्षमता, बाजार का खुलापन, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(c) विधि-शासन, मुद्रास्फीति दर, सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर, सरकार का आकार
(d) विधि-शासन, नियामक दक्षता, मुद्रास्फीति, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

Answer
विधि-शासन, नियामक दक्षता, मुद्रास्फीति, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
22.भारत में शेयर बाजार की कार्यप्रणाली का विनियमन निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) फेरा
(b) बी.आई. एफ.आर.
(c) एम.आर. टी. पी. अधिनियम
(d) सेबी

Answer
सेबी
23.के घाटे को विदेशों से प्राप्त निवल पूंजी प्रवाह से वित्त पोषित किया जाता है, इस प्रकार पूंजी खाता आधिक्य से।
(a) चालू लेखा
(b) बचत लेखा
(c) पूंजीगत लेखा
(d) संपत्ति लेखा

Answer
चालू लेखा
24.किसी देश की आर्थिक वद्धि के निर्धारण का सर्वोत्तम उपाय है
(a) स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय
(b) वर्तमान कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय
(c) वर्तमान कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद
(d) वर्तमान कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Answer
वर्तमान कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद
25.“बुक बिल्डिग” क्या है ?
(a) किसी कंपनी के आय-व्यय खाते तैयार करना
(b) किसी कंपनी के लाभ और हानि विवरणों की परिचालन (मैनिपुलेशन) करना
(c) विशेषत: निविदाओं के माध्यम से प्रतिभूतियों के सार्वजनिक प्रस्ताव (आफर) के लिए अभिदान आमंत्रित करना
(d) प्रकाशकों की गतिविधि

Answer
विशेषत: निविदाओं के माध्यम से प्रतिभूतियों के सार्वजनिक प्रस्ताव (आफर) के लिए अभिदान आमंत्रित करना
26.अर्थशास्त्र में ग्रेशम का नियम से संबंधित है।
(a) आपूर्ति और मांग
(b) वस्तु ओर सेवाओं का वितरण
(c) खपत और आपूर्ति
(d) मुद्रा का संचलन

Answer
मुद्रा का संचलन
27.तिरती विनिमय दर को यह भी कहा जाता है
(a)नम्य विनिमय दर
(b) नियत विनिमय दर
(c) वास्तविक विनिमय दर
(d) नियंत्रित विनिमय दर

Answer
नम्य विनिमय दर
28.दसवीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक साक्षरता दर में किस सीमा तक बढ़ोत्तरी का अनुमान किया गया है?
(a)65% से 75% तक
(b)60% से 70% तक
(c)50% से 55% तक
(d)45% से 50% तक

Answer
65% से 75% तक
29.योजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer
तृतीय पंचवर्षीय योजना
30.अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य होता है
(a)आयात को बढ़ावा देना
(b) निर्यात को बढ़ावा देना
(c) आयात एवं निर्यात दोनों को बढ़ावा देना
(d) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना

Answer
निर्यात को बढ़ावा देना
31.किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) पूँजी निर्माण
(c) बाज़ार का आकार
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
32.स्वर्ण क्रांति किसकी बढ़त को इंगित करती है?
(a) उत्तर-पूर्व में उग्रवाद
(b) तेल-बीज का उत्पादन
(c) बागवानी
(d) सोने के आयात में बढ़त

Answer
तेल-बीज का उत्पादन
33.निम्नलिखित में कौन-सा अभिलक्षण, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित नहीं है?
(a) कृषि की प्रमुखता
(b) भारी उद्योग तथा मजदूरी के माल में संतुलन
(c) जनसंख्या का दबाव
(d) प्रति व्यक्ति आय में कमी

Answer
भारी उद्योग तथा मजदूरी के माल में संतुलन
34.निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(a) भूमि-उत्पादन का पहला कारक
(b) श्रम-उत्पादन का तीसरा कारक
(c) श्रम-उत्पादन का दुसरा कारक
(d) सभी विकल्प सही हैं

Answer
श्रम-उत्पादन का तीसरा कारक
35.वाणिज्य बैंक निम्नलिखित में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं ?
(a) भारी उद्योग
(b) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(c) विदेशी कंपनियों
(d) आपात स्थिति में राज्य सरकार

Answer
कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
36.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मौद्रिक नीति का घटक नहीं है?
(a) रेपो रेट
(b) नैतिक उत्तेजना
(c) ग्रेडिट समभाजन
(d) सार्वजनिक ऋण

Answer
सार्वजनिक ऋण
37.मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है?
(a) लघु कारोबार
(b)सीमांत किसान
(c) गरीब महिलाएँ
(d)ग्रामीण क्षेत्र

Answer
लघु कारोबार
38.“खुले बाजार प्रचालन” क्या होते हैं?
(a) एस.ई.बी.आई. (सेबी)-पंजीकृत दलालों की गतिविधियाँ
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा की बिक्री
(c) सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना
(d) एफ आई आई (FII) द्वारा शेयरों की बिक्री

Answer
सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना
39.राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एनएनपी में से निम्नलिखित में से किसे घटाया जाता है?
(a) अप्रत्यक्ष कर
(b) पूँजी उपभोग छूट
(c)इमदाद
(d) ब्याज

Answer
अप्रत्यक्ष कर
40.निम्नलिखित में से क्या भारत की विदेशी मुद्रा प्रारक्षित पूँजी का अंग नहीं
(a) स्वर्ण
(b) एस. डी. आर.
(c) विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ
(d) बैंकों और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा धारित विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ

Answer
बैंकों और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा धारित विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ
41.एफडीआई का असंक्षिप्त रूप क्या है?
(a) प्रत्यक्ष विदेशी इनपुट b) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(c) प्रत्यक्ष वित्तीय निवेश
(d) प्रत्यक्ष वित्तीय इनपुट

Answer
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
42.सर्वाजनिक क्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन सा उद्यम ‘नवरत्न’ है ?
(a) स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
(b) एम.एम.टी. सी. लिमिटेड
(c) नेशनल ऐलुमिनियम कम्पनी लिमिटेड
(d) ऑयल इण्डिया लिमिटेड

Answer
.ऑयल इण्डिया लिमिटेड
43.किसी अर्थव्यवथा में ‘उत्कर्ष अवस्था’ का अर्थ है
(a) स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती है।
(b) अर्थव्यवस्था रुद्ध है।
(c) अर्थव्यवस्था ढेर होने वाली है।
(d) सभी नियंत्रण हटा दिए गए हैं।

Answer
स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती है।
44.फरवरी 2014 को मेकेन्जी ग्लोबल इंस्टीट्यूट (एम जी आई) द्वारा प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट के अनुसार कितने भारतीय लोग अपनी अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकते?
(a)66प्रतिशत
(b) 56प्रतिशत
(c)46प्रतिशत
(d) 36प्रतिशत

Answer
56प्रतिशत
45.निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना

Answer
तीसरी पंचवर्षीय योजना
46.रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का प्रतीक (चिह्न) क्या है?
(a) अशोक स्तम्भ का शीर्ष
(b) धन की थैली लिए कुबेर
(c) ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
(d) रक्षात्मक मुद्रा में बैठा एक कुत्ता

Answer
ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
47.अनुसूचित बैंक एक ऐसा बैंक है जो
(a) राष्ट्रीयकृत हो
(b) राष्ट्रीयकृत न हो
(c) दूसरे देश में स्थापित हो
(d) भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हों

Answer
भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हों
48.निम्न में से कौन-सा एक वैकल्पिक धन का उदाहरण है?
(a) करंसी नोट
(b) सिक्के
(c) चेक
(d) बंधपत्र (बॉण्ड)

Answer
बंधपत्र (बॉण्ड)
49.किस पहली भारतीय कम्पनी को नासडाक में सूचीबद्ध किया गया है?
(a) रिलांयस
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) इन्फोसिस

Answer
इन्फोसिस
50.भिन्नात्मक ब्याज प्रणाली का उद्देश्य, निम्न में से किन्हें रियाअती कर्ज प्रदान करना है?
(a) समाज के कमजोर वर्ग को
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को
(c) पब्लिक लिमिटेड कंपनियों को
(d) बड़े निर्यात
Answer
समाज के कमजोर वर्ग को

इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र NCERT Solutions Class 11 ,ncert solutions for class 11 economics pdf , class 11 economics question paper ,economics question class 11 with answers ,important questions for class 11 economics ,कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर ,अर्थशास्त्र नोट्स Class 11 PDF ,कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र का पेपर, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top