Class 11 के लिए अर्थशास्त्र के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
कक्षा 11 इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी – कक्षा 11 परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप 11th Economics से रिलेटिड प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है तो आज की इस पोस्ट में class 11 economics question paper 2019, 11 वीं अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर, 11th इकोनॉमिक्स ऑब्जेक्टिव से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले भी 11th की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.
(b) प्राथमिक क्षेत्रक
(c)द्वितीयक क्षेत्रक
(d) तृतीयक क्षेत्रक
(b) उन मदों की सूची जिनके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
(c) उन मदों की सूची जिन्हें शुल्क में छूट दी जाएगी
(d) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें
(b) भेदभाव
(c) पाटना (डंपिंग)
(d) दोहरे दाम
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
(c) जमा-राशि का संग्रहण
(d) अनुसूचित बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेना
(b) केवल निजी क्षेत्र, सरकारी नियंत्रण के अन्तर्गत कार्य करता है।
(c) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं।
(d) किसी प्रकार का विदेशी निवेश, अनुमत नहीं होता।
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(c) चुनाव आयोग
(d) योजना आयोग
(a)A,C
(b) A, B
(c) B, D
(d) B,C
(b) घरेलु उद्योगों का संरक्षण
(c) दो देशों के बीच माल और सेवाओं के मुक्त विनिमय का न होना
(d) उपरोक्त सभी
(b) जिस पर जनता भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेती है
(c) जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेते हैं
(d) जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से ऋण लेते हैं
(b) वह निजी आय, जिसमें से कंपनी क्षेत्र की बचत घटा देने के बाद कंपनी कर भी घटा दिया हो।
(c) प्रयोज्य निजी आय में प्रत्यक्ष कर जोड़ने के बाद उसमें फुटकर सरकारी प्राप्तियां भी जोड़ दी गई हों।
(d) उपरोक्त सभी
(b) एन.ई.ई.आर.
(c) एस.एल.आर.
(d) सावधि जमा
(b) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
(c) हिन्दुस्तान एन्टीबायोटिक्स लि.
(d) भारत एल्युमिनियम लि.
(b) सी.एस.ओ.
(c) वित्त मंत्रालय
(d) आर्थिक मामलों (कार्य) का मंत्रालय
(b) इंटर्नल पॉलिसी ऑब्लिगेशन
(c) इनिशियल पब्लिक ऑफर
(d) इंटरनेशनल पेमेंट ऑब्लिगेशन
(b) गृहिणी की सेवाएँ
(c) कार चालक की सेवाएँ
(d) पर्यटक गाइड की सेवाएँ
(b) देश का आर्थिक विकास
(c) देश का सामाजिक विकास
(d) देश का सामाजिक तथा आर्थिक विकास
(b) 60%
(c) 70%
(d)45%
(b) विद्यमान प्रतिभूतियों का व्यापार करने वाला बाजार
(c) निगम प्रतिभूतियों का बाजार
(d) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
(b) खाद्य सुरक्षा, रोजगार, आमदनी
(c) कृषि, उद्योग, सेवाएँ
(d) उँचाई, भार, रंग
(b) डालर
(c) यूरो
(d) साउदी रियाल
(b) वाई.वी.रेड्डी
(c) उदय कुमार
(d) डॉ.रंगराजन
(b) सकल घरेलू उत्पाद, नियामक क्षमता, बाजार का खुलापन, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(c) विधि-शासन, मुद्रास्फीति दर, सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर, सरकार का आकार
(d) विधि-शासन, नियामक दक्षता, मुद्रास्फीति, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(b) बी.आई. एफ.आर.
(c) एम.आर. टी. पी. अधिनियम
(d) सेबी
(b) बचत लेखा
(c) पूंजीगत लेखा
(d) संपत्ति लेखा
(b) वर्तमान कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय
(c) वर्तमान कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद
(d) वर्तमान कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) किसी कंपनी के लाभ और हानि विवरणों की परिचालन (मैनिपुलेशन) करना
(c) विशेषत: निविदाओं के माध्यम से प्रतिभूतियों के सार्वजनिक प्रस्ताव (आफर) के लिए अभिदान आमंत्रित करना
(d) प्रकाशकों की गतिविधि
(b) वस्तु ओर सेवाओं का वितरण
(c) खपत और आपूर्ति
(d) मुद्रा का संचलन
(b) नियत विनिमय दर
(c) वास्तविक विनिमय दर
(d) नियंत्रित विनिमय दर
(b)60% से 70% तक
(c)50% से 55% तक
(d)45% से 50% तक
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(b) निर्यात को बढ़ावा देना
(c) आयात एवं निर्यात दोनों को बढ़ावा देना
(d) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना
(b) पूँजी निर्माण
(c) बाज़ार का आकार
(d) उपर्युक्त सभी
(b) तेल-बीज का उत्पादन
(c) बागवानी
(d) सोने के आयात में बढ़त
(b) भारी उद्योग तथा मजदूरी के माल में संतुलन
(c) जनसंख्या का दबाव
(d) प्रति व्यक्ति आय में कमी
(b) श्रम-उत्पादन का तीसरा कारक
(c) श्रम-उत्पादन का दुसरा कारक
(d) सभी विकल्प सही हैं
(b) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(c) विदेशी कंपनियों
(d) आपात स्थिति में राज्य सरकार
(b) नैतिक उत्तेजना
(c) ग्रेडिट समभाजन
(d) सार्वजनिक ऋण
(b)सीमांत किसान
(c) गरीब महिलाएँ
(d)ग्रामीण क्षेत्र
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा की बिक्री
(c) सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना
(d) एफ आई आई (FII) द्वारा शेयरों की बिक्री
(b) पूँजी उपभोग छूट
(c)इमदाद
(d) ब्याज
(b) एस. डी. आर.
(c) विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ
(d) बैंकों और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा धारित विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ
(c) प्रत्यक्ष वित्तीय निवेश
(d) प्रत्यक्ष वित्तीय इनपुट
(b) एम.एम.टी. सी. लिमिटेड
(c) नेशनल ऐलुमिनियम कम्पनी लिमिटेड
(d) ऑयल इण्डिया लिमिटेड
(b) अर्थव्यवस्था रुद्ध है।
(c) अर्थव्यवस्था ढेर होने वाली है।
(d) सभी नियंत्रण हटा दिए गए हैं।
(b) 56प्रतिशत
(c)46प्रतिशत
(d) 36प्रतिशत
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) धन की थैली लिए कुबेर
(c) ताड़ वृक्ष के सामने एक बाघ
(d) रक्षात्मक मुद्रा में बैठा एक कुत्ता
(b) राष्ट्रीयकृत न हो
(c) दूसरे देश में स्थापित हो
(d) भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हों
(b) सिक्के
(c) चेक
(d) बंधपत्र (बॉण्ड)
(b) टीसीएस
(c) एचसीएल
(d) इन्फोसिस
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को
(c) पब्लिक लिमिटेड कंपनियों को
(d) बड़े निर्यात
इस पोस्ट में आपको अर्थशास्त्र NCERT Solutions Class 11 ,ncert solutions for class 11 economics pdf , class 11 economics question paper ,economics question class 11 with answers ,important questions for class 11 economics ,कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर ,अर्थशास्त्र नोट्स Class 11 PDF ,कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र का पेपर, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.